गेल उज्जवल
गेल उज्ज्वल के अंतर्गत सीएसआर पहल द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सहायता, ग्रामीण और शहरी मलिन बस्तियों में वंचित छात्रों की सहायता, सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे हेतु सहयोग और असम और मध्य प्रदेश में भारत सरकार के अटल इनोवेशन मिशन के लिए सहयोग प्रदान प्रदान किया गया । परियोजना गेल उत्कर्ष के अंतर्गत 260 छात्रों को कानपुर, वाराणसी, हल्द्वानी और श्रीनगर संचालित 4 उत्कर्ष केंद्रों में इंजीनियरिंग / मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग प्रदान की गई । वित्त वर्ष 2021-22 में 2020-21 बैच के परिणाम घोषित किए गए थे और परियोजना के तहत कुल 180 नामांकित छात्रों में से 167 छात्रों ने जेईई मेन (93% बैच परिणाम) और 94 छात्रों ने जेईई एडवांस (52% बैच परिणाम) को उत्तीर्ण किया।
गेल आरोग्य
स्वास्थ्य केन्द्रित पहलों जैसे- मोबाइल चिकित्सा इकाइयों के प्रचालन, एसटीआई क्लीनिकों, कोविड प्रतिक्रिया पहलों, स्वास्थ्य शिविरों, सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता सुविधाओं के माध्यम से वंचित आबादी तक चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाता है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में गेल ने 4 राज्यों- उत्तर प्रदेश (लखीमपुर खीरी, कासगंज, प्रयागराज, अयोध्या, औरैया), मध्य प्रदेश (पन्ना, सीधी, भिंड, गुना), राजस्थान (धौलपुर) और कर्नाटक (उडुपी, बीदर ) में 12 सरकारी अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित और चालू किया है । माननीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और आवास और शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी ने इन पीएसए संयंत्रों का उद्घाटन किया। गेल द्वारा की गई स्वास्थ्य पहलों ने मौजूदा स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे कि सुदृढ़ करने में मदद की है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मार्गदर्शन में गेल ने तेल और गैस के क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों की ओर से 25,000 ऑक्सीजन सिलेंडर और रेग्युलेटर खरीदे हैं, जिनमें से 3000 गेल की ओर से थे। कोविड के खिलाफ संघर्ष में राष्ट्र हित के लिए किए गए इस कार्य के लिए गेल नोडल सार्वजनिक उपक्रम था। इसके अलावा, गेल ने तेल सार्वजनिक उपक्रमों की एक सहयोगी पहल के तहत 1000 ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर की खरीद और वितरण में भी योगदान दिया।
गेल कौशल
गेल कौशल के अंतर्गत लगभग 1500 व्यक्तियों को हाइड्रोकार्बन क्षेत्र, प्लास्टिक उत्पाद निर्माण, कंप्यूटर प्रचालन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कटिंग टेलरिंग, ब्यूटी कल्चर, नेत्रहीनों को व्यावसायिक प्रशिक्षण आदि से संबंधित व्यवसायों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 1200 से अधिक प्रशिक्षित लाभार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में नियोजित किया गया है जिससे उनकी सालाना घरेलू आय में वृद्धि होगी ।
अपनी कोलाबोरेटिव पहलों के हिस्से में गेल ने पिछले वर्ष में छह कौशल विकास संस्थानों (एसडीआई) अर्थात एसडीआई- रायबरेली, भुवनेश्वर, कोच्चि, विशाखापत्तनम, अहमदाबाद और गुवाहाटी को सहयोग दिया है। गेल एसडीआई, रायबरेली के लिए नोडल पीएसयू है । ये एसडीआई पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में तेल एवम गैस क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से स्थापित किए गए हैं और भारत सरकार के "कौशल भारत मिशन" के अनुरूप हैं। गेल ने कौशल विकास संस्थानों (एसडीआई) के केपेक्स और ओपेक्स का निरंतर सहयोग दिया है।
गेल उन्नति
गेल ने ग्रामीण जनता के लिए बुनियादी सुविधाओं को सुलभ बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई ग्रामीण विकास कार्यक्रम शुरू किए हैं। इस फोकस क्षेत्र के तहत गेल ने ढांचागत और विकासात्मक सीएसआर परियोजनाओं के साथ-साथ जीर्ण-शीर्ण घरों कि मरम्मत, सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित करना, निर्मित सड़कों की मरम्मत करना इत्यादि जैसे कार्य किये हैं ।
गेल सशक्त
गेल ने महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई सीएसआर पहलें की हैं। महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कंबल की बुनाई और औरैया के गांवों और वृद्धाश्रमों में गरीबों और जरूरतमंदों को इन कंबलों के वितरण के लिए सहायता प्रदान की जाती रही है । पंत नगर, दक्षिण दिल्ली में रोजगार आधारित शिक्षा के माध्यम से किशोर लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाने और गुरदासपुर, पंजाब में महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए भी सहायता प्रदान की गई है। दिल्ली में दृष्टिबाधित महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए भी सहायता प्रदान की गई है।
मेडचल में गेल भरोसा केंद्र एक ही स्थान पर चौबीसों घंटे एकीकृत सेवाएं प्रदान करके संकटग्रस्त महिलाओं और बच्चों की मदद करता है। केंद्र में बाल पीड़ितों के लिए विशेष परामर्श कक्ष, न्यायिक बयान दर्ज करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा, विशेषज्ञों द्वारा ट्रामा परामर्श, चिकित्सा सेवाएं, पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए विशेष कार्यशालाओं के साथ-साथ पीड़ित सहायता समूहों के निर्माण, पुनर्वास और वित्तीय सहायता के माध्यम से पीड़ित सहायता जैसी अनूठी विशेषताएं मौजूद हैं। यह पीड़ितों की जरूरतों को पूरा करने के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन और बाल कल्याण समिति के स्थान के रूप में भी काम करता है।
गेल हरित
पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता गेल के विजन स्टेटमेंट का एक अंतर्निहित हिस्सा है। सतत विकास और पर्यावरण स्थिरता के व्यापक दायरे के हिस्से के रूप में गेल प्राकृतिक वास और पारिस्थितिकी प्रणालियों से जुड़ी संवेदनशीलताओं के प्रति हमेशा सचेत रहा है।
पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सीएसआर पहल के हिस्से के रूप में वाराणसी में डीजल नावों को सीएनजी में बदलने के लिए सहयोग दिया जा रहा है जिससे वाराणसी में वायु और जल प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार होगा। दाह संस्कार के लिए लकड़ी के उपयोग को कम करने और वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से उड़ीसा के कटक और भुवनेश्वर में 3 सीएनजी आधारित शवदाह गृह स्थापित करने के लिए सहायता प्रदान की जा रही है। केरल के परम्बिकुलम टाइगर रिजर्व में कॉइर-रूट ट्रेनिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की स्थापना में भी सहयोग दिया गया है जिससे पौधारोपड़ एवं नर्सरियों मे इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक थैलियों का उन्मूलन होगा।