गेल हृदय

Hriday

गेल हृदय

गेल निगमित सामाजिक दयित्व (सीएसआर) के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध रहता है, जो दृढ़ता से देश के विकास में एक निर्णायक भूमिका निभाने में विश्वास रखता है । इस सामाजिक हस्‍तक्षेप के पीछे सभी स्‍टैकधारकों के लिए “मूल्‍य सृजन” की कंपनी की सोच एक मार्गदर्शक शक्ति के तौर पर कार्य कर रही है । ऊपर से नीचे तक, सीएसआर प्रोफेशनलों की एक समर्पित टीम मजबूत संचालन संरचना के साथ ऐसे अर्थपूर्ण सामाजिक कार्यक्रमों के चयन और मूल्‍यांकन में सहायता प्रदान करती है जो कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत विनिर्दिष्‍ट हस्‍तक्षेप के क्षेत्रों के अनुरुप होते हैं ।

सभी सीएसआर हस्‍तक्षेपों के लिए सीएसआर नीति में निहित निम्‍नलिखित परियोजना आधारित दृष्टिकोण को गेल सीएसआर कार्यक्रमों में मुख्‍यत: कंपनी के प्रमुख कार्य-केन्‍द्रों/संस्‍थापनों के आस पास के ग्रामीण इलाकों में कार्यान्वित करता है । कंपनी अधिनियम, 2013 की अनुसूची VII के प्रावधानों के अनुसार कंपनी ने सीएसआर के सात प्रमुख हस्‍तक्षेपों की मोटे तौर पर पहचान की है और उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने के आधार पर उनका नामकरण किया गया है अर्थात् आरोग्‍य (स्‍वास्‍थ्‍य) - पोषक–आहार, स्‍वास्‍थ्‍य, स्‍वच्‍छता और पेयजल परियोजनाएं, उज्‍जवल (उज्‍जवल भविष्‍य की ओर) – शिक्षा के लिए पहल, कौशल (स्किल) – जीवकोपार्जन सृजन और कौशल विकास पहल, उन्‍नति (प्रोग्रेस) – ग्रामीण विकास सशक्‍त (एम्‍पावरमेंट) – महिला सशक्‍तीकरण पहल, सक्षम (कैपेबल) – वृद्ध एवं अन्‍यथा योग्‍य (विकलांग) व्‍यक्तियों की देखभाल, हरित (ग्रीन) – पर्यावरण केन्द्रित पहल । हर प्रमुख पहल का विवरण प्रबंधन चर्चा और विश्लेषण में प्रदान किया गया है ।


GAILUjjwal

गेल उज्‍जवल : (शिक्षा केन्द्रित पहल)

कम सुविधा प्राप्‍त वर्ग में शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए गेल ने स्‍कूल इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर जैसे कक्षाओं के निर्माण, आईटी सुविधाएं प्रदान करने, पुस्‍तकालयों, विज्ञान प्रयोगशालाओं, स्‍कूलों को उपकरण और स्‍टेशनरी उपलब्‍ध कराने में योगदान किया है जिससे कि विद्यार्थियों में सृजनात्‍मकता को बढ़ावा मिले और स्‍कूलों में बच्‍चों की उपस्थिति बेहतर हो । गेल की समेकित विकास की सोच ने विशेष आवश्‍यकताओं वाले बच्‍चों की शिक्षा हेतु श्रवण यंत्र (सुनने वाली मशीन) तथा अन्‍य सहायक साधन प्रदान किए हैं जिससे कि उन्‍हें मुख्‍य धारा में लाया जा सके । पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने महबूबनगर, तेलंगाना के कोसिगी और कोडंगल मंडलों के जुनियर कॉलेज बिल्डिंग हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की है । सामाजिक रुढ़ि‍यों को तोड़ते हुए गेल ने परियोजना “उदय” जैसे हस्‍तक्षेप की शुरुआत की है जिसके तहत जिला – गुना, मध्‍य प्रदेश में उच्‍च जोखिम बच्‍चों/सेक्‍स वर्करों के बच्‍चों की शिक्षा और पुनर्वास का कार्यक्रम चलाया गया है ।

फ्लैगशिप कार्यक्रम “गेल-उत्‍कर्ष” का उद्देश्‍य हाशिए पर रहने वाले समुदायों के मेधावी बच्‍चों को आईआईटी/जेईई, एआईईईई और यूपीटीयू जैसी इंजीनियरिेंग प्रवेश परीक्षाओं की प्रतियोगिता में सफलता प्राप्‍त करने के लिए विशिष्‍ट आवासीय कोचिंग/ सघन मेंटरिंग तथा सभी व्‍यय प्रदान करना है । वर्ष 2014-15 में सतर्क चयन प्रक्रिया द्वारा 100 छात्रों की पहचान की गई जिसमें से 94 ने आईआईटी की मुख्‍य परीक्षा में सफलता प्राप्‍त की है तथा अंतिम चरण के परिणाम प्रतीक्षित हैं ।

उज्जवल कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए गए शिक्षा केंद्रित हस्तक्षेप के अलावा गेल ने प्रमुखत: शिक्षा के क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए धर्मार्थ और शिक्षा न्‍यास की भी स्‍थापना की पहल की है । पिछले वित्तीय वर्ष में गेल द्वारा उत्कर्ष परियोजना के लाभार्थियों को उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए सहायता के रूप में छात्रवृति प्रदान की गई । गेल के सभी कार्यकेंद्रों के आसपास स्थित विभिन्न विद्यालओं के 346 मेधावी छात्रों को छात्रवृति प्रदान की गई । तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के चुने गए जिलों के सरकारी विद्यालयों में फर्नीचर, शिक्षण हेतु सामग्री, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, वाटर कूलर्स आदि की खरीद तथा वितरण हेतु भी वित्तीय सहायता प्रदान की गई ।

GAILArogya

गेल आरोग्‍य

गेल द्वारा ग्रामीण और हाशिए पर रह रहे समुदायों के लिए प्राप्य तथा सस्ती प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने तथा स्वास्थ्य और स्वच्छता के मुद्दों का समाधान करने के लिए अग्रसक्रिय प्रयास किया जा रहा है । मध्‍य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पंजाब के 391 गांवों को कवर करते हुए लगभग 5,00,000 की आबादी के लिए 20 सचल चिकित्‍सा इकाईयों का प्रचालन किया जा रहा है । ट्रांसपोर्ट्स/ड्राइवरों/ट्रकर्स की कारोबारी प्रचालनों को बढ़ाने में उनकी भूमिका और महत्‍व को समझते हुए तथा इस वर्ग के साथ संबंधित एचआईवी/एड्स की समस्‍या के समाधन के लिए गेल द्वारा उत्तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में एसटीआई क्‍ल‍ीनिक चालाया जा रहा है । सोहना (गुड़गांव, हरियाणा), अंकलेश्वर एवं भरुच (गुजरात), काकीनाडा (पूर्वगोदावरी, आंध्र प्रदेश) के अस्पतालों में मेडिकल और सहायक उपकरण उपलब्‍ध कराए गए हैं । इसके साथ ही कार्यकेंद्रों के समीप विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य कैंप भी नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं

पानी की कमी एक वैश्विक चिंता का विषय है और इसीलिए गेल पानी को घट रहे प्राकृतिक संसाधन के रूप में विशेष महत्व देता है । पीने योग्य पानी की आपूर्ति बढ़ाने एवं उसको पहुंच के योग्य बनाने के लिए गेल ने संघटित जल प्रबंधन कार्यनीति अपनाई है जो कि जल प्रबंधन और भंडारण में सहयोग देती है । इस हस्तक्षेप के भाग के रूप में गेल ने बोर-वेल, ट्यूबवेल हैंड पम्प, ओवरहेड टैंक, सबमर्सिबल पम्प की स्थापना और साथ ही वर्षा जल संचयन एवं गांवों में रोक-बांध/सिंचाई व्यवस्था की सुविधा प्रदान की है । पानी की अनुपलब्धता की प्रमुख समस्या का समाधान करने के लिए गेल द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 650 हैंड पम्प की स्थापना की गई है ।

सरकार के स्वच्छ्ता एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए, गाज़ियाबाद और कर्नाटक के विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण कराया गया है ।

GAILKaushal

गेल कौशल - (आजीविका सृजन और कौशल विकास पहल)

हाशिए पर स्‍थित लोगों को सामर्थ्‍यवान बनाना और उनका सशक्‍तिकरण करना ताकि वे परिवर्तन के दूत बने, यह हमारे कौशल विकास केन्‍द्रित प्रयासों के हृदय में है । गेल गुना (मध्‍य प्रदेश), डेडियापाड़ा (नर्मदा, गुजरात), तंदूर (रंगारेड्डी, तेलंगाना दिनांक 31.08.2016 तक) एवं नगरम (आंध्र प्रदेश) में के दूरस्थ/पिछड़े जिले के ग्रामीण और अर्ध-शहरी युवाओं को ऑटो केड, वेब डिज़ाइनिंग, डोमेस्टिक बीपीवी/बीपीओ, वेल्डिंग, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिशियन, सीएनसी ऑपरेटर, इंस्ट्रुमेंट टेकनिशियन, रिटेल असोसिएट, दूरस्थ/पिछड़े जिले के 3000 ग्रामीण एवं अर्धग्रामीण युवाओं को चिनाई के रोजगार से जुड़े कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 4 गेल कौशल संस्थान प्रचालित कर रहा है । कंपनी के व्यापार हित के साथ गेल ने 240 अभ्यर्थियों को प्लास्टिक उत्पाद बनाने, प्‍लास्‍टिक उद्योग संबंधी व्‍यवसायों के लिए अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, लखनऊ और हैदराबाद के शहरों में सेंट्रल इंस्‍टीट्यूट ऑफ प्‍लास्‍टिक्‍स इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी (सीपेट), अहमदाबाद के माध्‍यम से प्रशिक्षण प्रदान किया है । गेल ने दिल्ली पुलिस के युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 500 युवकों एवं युवतियों को होस्पिटेबिलिटी सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके दिल्ली पुलिस का सहयोग किया है । तेल क्षेत्रों के सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसई) की संयुक्त भागीदारी सहित गेल ने भुवनेश्वर, उड़ीसा में कौशल विकास संस्थान (एसडीआई) की स्थापना में भी योगदान दिया । आंध्र प्रदेश स्टेट स्किल डेवलपमेंट के साथ भागीदारी में आंध्र प्रदेश के 2000 युवाओं को हाइड्रोकार्बन तथा संबंधित क्षेत्र का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है ।

गेल की विभिन्न कौशल विकास पहलों के माध्यम से 6,000 से अधिक लोगों को लाभ पहुंचा है ।

GAILUnnati

गेल उन्‍नति- (ग्रामीण विकास एवं बुनियादी ढांचा पहल)

गेल, ट्रिपल बॉटम लाइन यानि व्‍यक्ति, लाभ एवं भूमण्डल के सिद्धांत तथा इस तथ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए कि समाज की आर्थिक प्रतिस्पर्धा सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी हुई है, से मार्गदर्शित होता है । इस थ्रस्‍ट क्षेत्र में गेल का हस्‍तक्षेप तीनों लक्ष्‍यों को ध्‍यान में रखते हुए निर्धारित किया गया है ।

उत्तराखंड में 2011 में अचानक आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की बहाली एवं पुनर्वास के लिए समग्र हस्तक्षेप के रूप में श्रीजन परियोजना को लागू करना एक महत्वपूर्ण पहल रही । एक बेहद सफल एकीकृत वाटरशेड विकास एवं प्रबंधन कार्यक्रम परियोजना जलधर के कारण 48 स्‍वयं सेवा समूहों का गठन हुआ जिससे झाबुआ की आदिवासी महिलाओं में आय सृजन तथा बचत को बढ़ावा मिला, 15 वाटरशेड ढांचे बनाए गए और वृक्ष/ पौधे लगाए गए । ये सभी कार्यक्रम झाबुआ में वाटरशेड, मिट्टी की गुणवत्ता, पानी की गुणवत्ता, परियोजना क्षेत्र की स्थलाकृति के मूल्यांकन और डेटाबेस बनाने तथा समुदाय के लोगों से नियमित रूप से चर्चा एवं बैठक के बाद शुरु किए गए हैं । गेल ने आन्‍ध्र प्रदेश राज्य (पूर्व गोदावरी, गुंटूर), तेलंगाना (वारांगल), एवं उत्तर प्रदेश (लखनऊ) हेतु परिसंपत्तियों के सृजन में और गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोतों के प्रचार करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के चुने हुए गांवों में सौर स्‍ट्रीट लाइट की स्‍थापना हेतु निवेश किया है । बीपीएल परिवारों को एक बार अनुदान के रूप में नए एलपीजी कनेक्शन देने के लिए एमओपीएनजी की योजना में भी गेल ने सीएसआर निधि से पर्याप्त वित्तीय योगदान दिया । गेल ने सिसुपालगढ़ के ऐतिहासिक द्वार, जिला खोदरा, उड़ीसा में पुनर्निर्माण और कालिंदी कुंज से मदनपुर खादर तक पहुंच-मार्ग का निर्माण भी कराया ।

Saksham

गेल सक्षम (वृद्धों एवं अक्षम व्‍यक्‍तियों की देखभाल)

गेल इस तथ्‍य के प्रति संवेदनशील है कि हस्तक्षेपों से विकास के दायरे से बाहर स्‍थित समुदायों की आवश्‍यकताओं का समाधान हो और इसके लिए वह विभिन्‍न स्‍टेकधारकों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपने दायित्‍व को स्‍वीकार करता है । गेल की समेकित विकास की सोच ने विशेष आवश्‍यकताओं वाले बच्‍चों को श्रवण यंत्र (सुनने वाली मशीन) तथा अन्‍य सहायक साधन प्रदान करके उनके लिए शिक्षा को संभव बनाया है जिससे वे मुख्‍य धारा में आ सकें । पिछले वित्तीय वर्ष में 1400 से ज़्यादा बच्‍चों को बुनियादी सहायता और श्रव्य-दृश्य यंत्र प्रदान किए गए । विशेष आवश्यकताओं वाले बच्‍चों के लिए एयरफोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वाराचलाए जा रहे उम्मीद आशा किरण स्कूल को वित्तीय सहायता प्रदान की गई । बेलागुम्बा, तुमकुर, जिला तुमकुर, कर्नाटक के डीफ एंड म्यूट स्कूल में अतिरिक्त आवास एवं डायनिंग हॉल किचन का भी निर्माण कराया गया । आर्टिफिशियल लिंब्स मैन्यूफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर 2 वितरण कैंपों का आयोजन किया गया जिसमें करीब 700 विकलांग व्यक्तियों को सहायक यंत्र वितरित किए गए ।

Sashakt

गेल सशक्‍त- (महिला सशक्‍तिकरण पहल)

गेल दृढ़तापूर्वक मानता है कि महिलाओं की स्‍थिति समाज की प्रगति का परिचायक है । जबकि महिलाओं को सदैव हितलाभार्थियों के भाग के रूप में शामिल किया जाता है, गेल द्वारा महिला सशक्‍तिकरण के लिए एक विशेष फोकस्ड थ्रस्ट क्षेत्र बनाया गया है । यह डीपीई दिशानिर्देशों और कंपनी अधिनियम 2013 के नियमानुसार भी है । इसी वर्ष उज्जैन, एमपी में शुरु की गई एक नई पहल सेवा (SEWA) द्वारा 3200 महिलाओं को कंप्यूटर, ब्यूटी एवं मेक-अप, सिलाई, कार्चोक, टिफिन सर्विस, वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण आदि में कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया गया । नगराम, मामिडिकुडुरु, मंडल, एपी की महिलाओं को गैर-बुने कपड़े के बैग्स और स्क्रीन प्रिंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी सहयोग प्रदान किया गया । निज़ामुद्दीन, जंगपुरा, भोगल और पंत नगर की झुग्गी-झोपड़ियों (स्लम्स) की किशोर लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से रोज़गार कौशल प्रशिक्षण, जेंडर सेंसिटाइज़ेशन एवं कानूनी जागरुकता द्वारा दिल्ली/एनसीआर में गेल की एक नई परियोजना की शुरुआत की गई ।

Infrastructure

गेल हरित - (पर्यावरण संबंधित पहल)

पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता गेल के विज़न स्‍टेटमेंट का अभिन्‍न हिस्‍सा है । बृहद सतत विकास के लक्ष्‍य के भाग के रूप में गेल प्राकृतिक आवास एवं पर्यावरण प्रणाली के साथ जुड़ी संवेदनशीलता के प्रति जागरुक है अत: निकटवर्ती क्षेत्रों में क्षति को न्‍यूनतम रखने तक अपनी गतिविधियों को सीमित रखता है । गेल ने हानिकारक अपशिष्‍ट की शून्‍य निकासी को सुनिश्चित कर प्रभाव कम करके, वर्षा जल संचयन की पुनर्चक्रण प्रथाओं को अपना कर, वाटर रिचार्जिंग एवं भूजल पुन: उपयोग प्रणाली, कार्य केन्‍द्र के निकटवर्ती क्षेत्रों में हरित क्षेत्र को बढ़ावा, भूमि क्षरण को गहन उपचार द्वारा ठीक करना और भूमि का संतुलन बरकरार करना, वनीकरण और जैवीय प्रबंधन गति‍विधियां के द्वारा पर्यावरण की क्षति को कम करने के प्रयास किए हैं । गेल ने पिछले वर्ष उज्जैन (म.प्र.) और हरिद्वार(उत्तराखंड) में प्लास्टिक वेस्ट को फ्यूएल में तब्दील करने के लिए 02 संयंत्रों की स्थापना भी की है ।

ProductCommunity

समुदाय से उत्पाद खरीदना

हिंदी में सृजन का अर्थ है ‘निर्माण’ । वर्ष 2013 की विनाशकारी बाढ़ के बाद, गेल ने स्वयं पहल करते हुए 'परियोजना सृजन' के अंतर्गत उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग क्षेत्र में घाटी के 10 गांवों के पुनर्वास का कार्य हाथ में लिया, जिसका उद्देश्य था चयनित गांवों में दीर्घकालिक पुनर्वास कार्य करना । पिछले 2-3 वर्षों में, परियोजना को सफलता और लोगों से भारी समर्थन मिला है ।

परियोजना सृजन आपदा के प्रभाव को कम करने और जागरूकता के प्रति व्यापक दृष्टिकोण रखता है । यह लोगों को आय सृजन के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ ही उन्हें भविष्य में आपदा की स्थिति के बारे में और अधिक जागरूक एवं सतर्क बनाता है । आजीविका को सहारा देने के लिए प्रशिक्षण के आयोजन से लेकर गांवों में आपदा से सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर हानी अपघात को सहने के लिए मनोचिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने में परियोजना सृजन ने 7000 से अधिक लोगों की सहायता की है ।

परियोजना सृजन के लाभार्थियों द्वारा बनाए गए उत्पाद एक विनम्र किंतु घाटी के लोगों की समुत्थान शक्ति का सही प्रतिनिधित्व हैं, जो एक लचीले पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण में गेल के उद्देश्य में सम्मिलित हैं।

उत्पाद खरीदें : http://shrijanhaat.com

सृजन परियोजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए: http://shrijanhaat.com

पिछला अपडेट: 10 अप्रैल, 2017