सीएसआर नीति

गेल लोगों की आवश्‍यकताओं को पूरा करने, समुदायों को लाभ पहुंचाने तथा पर्यावरण को संरक्षित करने और इस प्रकार अंतत: सतत् प्रगति को स्‍थायी बनाने में आस्‍था रखता है ।

गेल (इंडिया) लिमिटेड 7.2 बिलियन यूएस डालर के कारोबार के के साथ भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस कंपनी और एशिया की टॉप गैस यूटीलिटी है । परंतु गेल मात्र गैस कंपनी बढ़कर कहीं अधिक है । एक सजग निगमित नागरिक होने के नाते, संगठन का विश्‍वास है कि उसके सामाजिक उद्देश्‍यों भी हैं । जो कठिन और रणनीतिक विचार गेल को निरंतर विश्‍व की टॉप गैस यूटीलिटी बनाए रखने के लिए अभिप्रेरित करते हैं वही विचार इसकी सीएसआर पहलों को गतिशील बनाते हैं । गेल का घोष वाक्‍य ‘कल आपका है’ सीएसआर पहलों के अनेक लाभार्थियों की आशाओं, आकांक्षाओं और सपनों को भी प्रतिबिंबित करता है । गेल में प्रतिवर्ष कर पश्‍चात लाभ (पीएटी) की दो प्रतिशत राशि को भली प्रकार संरचित और प्रभावी परिणाम देने वाले कंपनी के विभिन्‍न सीएसआर कार्यक्रमों के लिए निश्चित किया जाता है। तत्पश्‍चात, इसके सीएसआर कार्यक्रमों के चयन, कार्यान्‍वयन, स्‍थायित्‍व और मॉनीटरिंग के बेस्‍ट ग्‍लोबल प्रथाओं को अनुपालन किया जाता है जिससे कि स्‍थायित्‍व, मापनीयता और पारदर्शिता को अधिकतम किया जा सके ।

कंपनी के विज़न के समनुरूप गेल अपनी सीएसआर पहलों की अपनी सेवाओं और व्यवहार परक प्रयासों द्वारा समाज में और अपने प्रचालन के क्षेत्रों में मूल्य सृजन को बढ़ा रही है ताकि कंपनी पर्यावरण का ध्यान रखने के साथ अपने सामाजिक रूप से उत्तरदायी विज़न की भूमिका को पूरा कर सके ।

गेल की सीएसआर नीति का उद्देश्य है

संगठन में सभी स्तरों पर प्रतिबद्धता में वृद्धि सुनिश्चित करना, अपने कारोबार को अपने सभी स्टेकधारकों के हितों को महसूस करते हुए आर्थिक, समाजिक एवं पर्यावरणीय रूप से निरंतर प्रचालित करना ।

प्रत्यक्षतः या अप्रत्यक्षतः ऐसे कार्यक्रमों को हाथ में लेना जो कार्य केन्द्र के आस-पास निवास करने वाले वाली आबादी के हितार्थ हों और कालांतर में स्थानीय आबादी के रहन-सहन एवं आर्थिक रूप से संपन्नता में वृद्धि करें ।

अपने सीएसआर कार्यक्रमों के द्वारा सामाजिक सदभावना को बढ़ाना और निगमित कंपनी के रूप में सामाजिक रूप से उत्तरदायित्वपूर्ण गेल की सकारात्मक छवि को मजबूत बनाना ।

वित्तपोषण एवं आबंटन

सार्थक एवं सतत् कार्यक्रमों के कार्यान्वयन माध्यम अपने सीएसआर उद्देश्यों को हासिल करने के लिए गेल अपने वार्षिक सीएसआर बजट के लिए गत वर्ष के कर पश्चात लाभ के 2% के बराबर राशि आबंटित करता है । यह कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 135 के प्रावधानों के अनुरूप है।

गेल के सीएसआर पहल में विभिन्न ध्यानाकर्षित क्षेत्रों पर केन्द्रित कल्याणकारी और विकासपरक व्यापक गतिविधियां शामिल होती हैं और इन्हें मुख्यत: प्रमुख कार्य केन्द्रों के आसपास कार्यान्वित किया जाता है।

पिछला अपडेट: 14 मार्च, 2017