सूचना का अधिकार

आरटीआई अस्वीकरण : सभी आरटीआई आवेदक अपने आवेदन (नों) को विशेष रूप से यथा सूचीबद्ध सीपीआईओ / एसीपीआईओ / प्रथम अपीलीय प्राधिकारी को ही संदर्भित / संबोधित करेंगे ।new

सूचना का अधिकार 2005

“सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के अनुसार वांछित शुल्क का भुगतान गेल (इंडिया) लिमिटेड के पक्ष मे करें जो नई दिल्ली में देय हो ।“  

प्रभारी अधिकारी/एसीपीआईओ के नाम एवं पता

क्रम सं. लोकेशन एसीपीआईओ (सर्व/श्री)

1.

आबू रोड

मधुसूदन टी एल
उप महाप्रबंधक (एलपीजी पी/एल ओ एंड एम)

2.

अगरतला (लकवा टर्मिनल सहित)

बिस्वजीत देबबर्मा
महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी/एल)

3.

आगरा एवं कैलारस क्षेत्र (संबद्ध टर्मिनल सहित)

देवलाल
महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

4.

अहमदाबाद ज़ोनल कार्यालय

गिरिजा शंकर
ज़ोनल मुख्‍य महाप्रबंधक

5.

बेंगलुरु क्षेत्र (बेंगलुरु ज़ोनल कार्यालय सहित लेकिन
कोच्चि, मैंगलौर, कोझिकोड, कन्नूर, कूट्टनाड को छोड़कर)

जोस थॉमस,
मुख्य महाप्रबंधक (एनजी पी/एल ओ एंड एम)

6.

भोपाल ज़ोनल कार्यालय

रंजन कुमार
ज़ोनल मुख्य महाप्रबंधक

7.

भुबनेश्वर क्षेत्र (कटक, अंगुल, राउरकेला सहित)

दीनबंधु सोरेन
मुख्‍य महाप्रबंधक (निर्माण)

8.

भुबनेश्वर सीजीडी (कटक सीजीडी सहित)

अशोक कुमार महापात्रा
महाप्रबंधक (सीजीडी)

9.

भुबनेश्वर ज़ोनल कार्यालय

शैलेंद्र वोलेटी
ज़ोनल महाप्रबंधक

10.

चंडीगढ़ ज़ोनल कार्यालय

आकाश भवन
महाप्रबंधक (विपणन-पीसी)

11.

चेन्नई ज़ोनल कार्यालय

राजीब लोचन पाल
ज़ोनल महाप्रबंधक

12.

चेन्नई (होसुर सहित)

मणि रविचंद्रन
उप महाप्रबंधक (निर्माण)

13.

चेर्लापल्ली

ए सुरेंद्र रेड्डी,
मुख्‍य प्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी / एल)

14.

छांयसा

संजय चौहान,
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

15.

दिबियापुर (सम्‍बद्ध टर्मिनलों सहित)

उपाल सेनगुप्‍ता,
महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

16.

जी कोंडुरू

जी.डी. वासु
उप महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एलपीजी पी/एल)

17.

गंधार

एस के मुसलगांवकर
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

18.

जीटीआई नोएडा

संजय अग्रवाल,
मुख्य महाप्रबंधक (प्रशिक्षण)

19.

गुवाहाटी ज़ोनल कार्यालय

राजशेखर चौधरी
ज़ोनल मुख्य महाप्रबंधक

20.

जीटीआई-जयपुर

नीरज कुमार,
उप महाप्रबंधक (प्रशिक्षण

21.

हज़ीरा (सिलवासा सहित)

सतीश कुमार गेडा
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

22.

हैदराबाद ज़ोनल कार्यालय

शरद कुमार
ज़ोनल महाप्रबंधक

23.

जयपुर क्षेत्र

श्री शिव शंकर, महाप्रबंधक (आरआईएमजी),
गेल (इंडिया) लिमिटेड, गेल भवन ,
सेक्‍टर-6, विद्याधर नगर,
जयपुर-302039, राजस्‍थान

24.

जयपुर ज़ोनल कार्यालय

सुश्री संदीपा ट्रकरू
ज़ोनल मुख्‍य महाप्रबंधक

25.

जामनगर (वाडिनार सहित)

बृजेश चौधरी
[महाप्रबंधक (ओ एंड एम - एलपीजी पी/एल) के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर ]

26.

जमशेदपुर-सीजीडी

गौरी शंकर मिश्रा
महाप्रबंधक (सीजीडी)

27.

झाबुआ

शशांक शावरिकर
महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

28.

कांडला

बाल चंद्रा
उप महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एलपीजी पी/एल)

29.

कराईकल (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

एन सेल्वाराजू,
महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी/एल)

30.

खेड़ा (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

राजू बालकृष्ण मसने
महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी/एल)

31.

कोच्चि क्षेत्र (कोच्चि, कोच्चि ज़ोनल कार्यालय,
मैंगलौर, पलक्‍कड, इलूर डीटी कोझिकोड, कन्नूर, कूट्टनाड सहित)

एम विजू
महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी/एल)

32.

कोलकाता ज़ोनल कार्यालय

असीम प्रसाद
ज़ोनल मुख्य महाप्रबंधक

33.

कोलकाता

बॉबी मार्टिन रॉय,
महाप्रबंधक (निर्माण)

34.

लोनी/मदनपुर खादर (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

अविजीत मजुमदार
महाप्रबंधक (ओएंडएम एलपीजी पी/एल)

35.

लखनऊ ज़ोनल कार्यालय

अमित कुमार सिंह
ज़ोनल मुख्य महाप्रबंधक

36.

मंसारामपुरा (रामगढ़ सहित)

विपिन कुमार सिंघल
महाप्रबंधक (ओ एंड एम एलपीजी पी/एल)

37.

मुम्बई क्षेत्र (दाभोल, आरसीएफ थाल (पूर्व में उसर
टर्मिनल) पुणे एवं संबद्ध टर्मिनलों सहित)

विवेक विश्वास वाथोडकर
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

38.

मुम्बई ज़ोनल कार्यालय

शांतनु बासु
[महाप्रबंधक (विपणन-एनजी) के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर]

39.

नागपुर (एमएनजेपीएल परियोजना)

मोहम्मद नजीब उल्लाह कुरैशी
महाप्रबंधक (निर्माण)

40.

नसीराबाद

शशि रंजन
उप महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एलपीजी पी/एल)

41.

एनसीआर (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

आर के सिंह (सीजीएम - ओ एंड एम)
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी/एल)

42.

एनसीआर ज़ोनल कार्यालय

राजेंद्र कुमार
ज़ोनल मुख्य महाप्रबंधक

43.

नोएडा

एल अरुमुगम
मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना)

44.

पाता

आर एस वेलमुरुगन
मुख्‍य महाप्रबंधक (मा.सं.)

45.

पटना-सीजीडी

अजय कुमार सिन्‍हा,
महाप्रबंधक (सीजीडी)

46.

राजमंड्री (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

कोरापती वेंकट सीताराम राव
ममुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी/एल)

47.

रांची

सौरभ त्रिपाठी
मुख्य महाप्रबंधक (निर्माण)

48.

बरौनी, सिलिगुड़ी, गुवाहाटी बीजीपीएल

तापस दास
मुख्‍य महाप्रबंधक (निर्माण)

49.

रांची-सीजीडी

बिमल टोप्पो
उप महाप्रबंधक (सीजीडी)

50.

समाख्याली

बिमल भारत भाई देसाई
उप महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एलपीजी पी/एल)

51.

उसर (पीडीएच-पीपी प्‍लांट)

अनूप गुप्‍ता
– मुख्‍य महाप्रबंधक (पीपी-पीडीएच परियोजना) के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर

52.

वडोदरा (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

अरुण मोदी
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी/पीएल)

53.

वाघोडिया

अभय कुमार गुप्ता
महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

54.

वाराणसी (गया, सिंडरी, पटना, गोरखपुर एवं दुर्गापुर सहित सभी ओएंडएम स्‍थल )

कंवल नैन सिंह
मुख्य महाप्रबंधक (निर्माण)

55.

वाराणसी-सीजीडी

सुशील कुमार
महाप्रबंधक (सीजीडी)

56.

विजयपुर

अरविंद बायवार
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम)
[श्री प्रवीर कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एचवीजे) प्रभावी तिथि 01.12.2022 से कार्यभार संभालेंगे ]

57.

विज़ाग (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

लंकापल्‍ली संजीवा राव
मुख्‍य महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एलपीजी पी/एल)

58.

विज़ाग (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

दविंदर सिंह,
मुख्‍य महाप्रबंधक (निर्माण)

प्रथम अपीलीय प्राधिकारियों की सूची

क्रम सं.

अधिकार क्षेत्र (स्थान/क्षेत्र) 

प्रथम अपीलीय प्राधिकारी (सर्व/श्री)

1.

पाता

श्री अजय त्रिपाठी
कार्यकारी निदेशक (पीसी-ओ एंड एम), पाता

2.

समग्र गेल में विपणन कार्यकलाप

श्री सुमित किशोर
कार्यकारी निदेशक (विपणन-गैस), दिल्ली निगमित‍ कार्यालय

3.

परियोजना कार्यकलाप (पाता के पेट्रोकेमिकल
काम्‍प्‍लेक्‍स के अलावा एवं उसर में पीडीएच-पीपी परियोजना)

श्री के बी सिंह
कार्यकारी निदेशक (ईआर एवं परियोजना), नोएडा

4.

निगमित सी एंड पी कार्य (परियोजना-सी एंड पी सहित)

श्री के आर एम राव,
कार्यकारी निदेशक (सी एंड पी)

5.

सीजेपीएल, एसएनपीएल, बीएनपीएल एवं केएमकेआरपीएल तथा इसकी
स्परलाइन सहित एनसीआर ओएंडएम के अंतर्गत पाइपलाइन नेटवर्क और एनसीआर
क्षेत्र की एलएमसी की निर्माण गतिविधियाँ; उत्तर पूर्व क्षेत्र (त्रिपुरा, लकवा आदि)
की ओ एंड एम गतिविधियाँ

श्री एम. वी. रवि सोमेश्वरुडु
कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम-सीओ), नोएडा

6.

संपूर्ण जेएचबीडीपीएल में सीजीडी

श्री गौतम चक्रवर्ती
कार्यकारी निदेशक (सीजीडी एवं रिन्‍यूएबल ओ एंड एम)

7.

जेएचबीडीपीएल, बीएपीएल, डीडीपीएल आदि सहित पूर्वी क्षेत्र
पाइपलाइन नेटवर्क का ओ एंड एम

श्री के बी सिंह ,
कार्यकारी निदेशक (ईआर एवं परियोजना)

8.

एचवीजे, डीवीपीएल, वीडीपीएल तथा जीआरईपी पाइपलाइन नेटवर्क
तथा उसकी स्पर-लाइन; हजीरा, झाबुआ, खेड़ा, विजयपुर, दिबियापुर, कैलारस एवं छाँयसा के
कम्‍प्रेसर स्‍टेशन; विजयपुर में जीपीयू एवं सी2-सी3 संयंत्र; वडोदरा सहित गुजरात क्षेत्रीय पाइपलाइन
नेटवर्क; वाघोडिया में कम्प्रेसर स्टेशन एवं जीपीयू; वीएपीपीएल परियोजना

श्री एस एस अग्रवाल
कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम-सीआर) विजयपुर

9.

केजी बेसिन पाइपलाइन नेटवर्क, वीएसपीएल, डीबीपीएल, केकेबीएमपीएल
(ओ एंड एम तथा निर्माण); कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुदुच्‍चेरी,
गोवा बेंगलूरु ज़ोनल कार्यालय के ओ एंड एम

श्री शालीग्राम मोवर
कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम-एसआर) एवं ज़ोनल कार्यकारी निदेशक

10.

डीयूपीएल, डीपीपीएल, जीपीयू-गंधार आरसीएफ-थाल आदि सहित
महाराष्ट्र क्षेत्रीय पाइपलाइन नेटवर्क का ओ एंड एम

श्री कमल टंडन
कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम-डब्ल्यू आर) एवं ज़ोनल कार्यकारी निदेशक, मुम्बई

11.

रामगढ़ टर्मिनल सहित जेएलपीएल के अंतर्गत पाइपलाइन नेटवर्क

श्री कमल किशोर चट्टीवाल
मुख्‍य महाप्रबंधक

12.

निगमित पीडी कार्य

श्री अतुल कुमार त्रिपाठी,
कार्यकारी निदेशक (पीडी)

13.

निगमित एचएसई कार्य

श्री जॉयदीप पॉल
मुख्य महाप्रबंधक (एचएसई), नोएडा

14.

पीसी-सीओ कार्य [उसर (पीडीएच-पीपी संयंत्र) सहित]

श्री आलोक कुमार नसकर,
कार्यकारी निदेशक (पीसी-सीओ) निगमित कार्यालय

15.

निगमित बीआईएस कार्य

श्री ललित भट्ट
मुख्य महाप्रबंधक (बीआईएस), नोएडा

16.

निगमित गेलटेल कार्य

श्री एमवी रवि सोमेश्वरुडु
कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम-सीओ), नोएडा

17.

निगमित प्रशिक्षण कार्य एवं मा.सं. नीति

श्री एस के गुलयानी
कार्यकारी निदेशक (प्रशिक्षण और मानव संसाधन-नीति), जीटीआई-नोएडा

18.

निगमित आर एंड डी एवं स्टार्ट-अप कार्य

श्री संजीव कुमार
मुख्‍य महाप्रबंधक (आर एंड डी एवं स्टार्ट-अप), जीटीआई, नोएडा

19.

निगमित ओ एंड एम, एनजीएमसी, सीआईएमजी जुबली टॉवर, नोएडा
(पीसी-सीओ, ई एंड पी, आर एंड डी, टीक्यूएम, एचएसई, पीडी, एसडी को छोड़कर)

श्री एम. वी. रवि सोमेश्वरुडु
कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम-सीओ), नोएडा

20.

निगमित एचआरडी कार्य

श्री डी के जैन,
मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी)

21.

बीडी एवं ई एंड पी कार्य

राजीव कुमार सिंघल,
कार्यकारी निदेशक (बीडी एवं ई एंड पी)

22.

सीएसपीए, टीएम, टीक्‍यूएम एवं एसडी कार्य

आशु सिंघल ,
कार्यकारी निदेशक (सीएसपीए, टीएम, टीक्‍यूएम एवं एसडी)

23.

सीसी एवं सीए कार्य

सुप्रिय हल्‍दर,
कार्यकारी निदेशक (सीसी एवं सीए)

24.

विधि कार्य

दीपक कुमार बारिक,
मुख्य महाप्रबंधक (विधि)

25.

अन्य निगमित कार्य जो ऊपर स्पष्ट रूप से उल्लिखित नहीं हैं ।

विकास गुप्‍ता,
मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं)

आरटीआई संरचना - आरटीआई अधिनियम, 2005 के तहत PPT (192 KB)

गेल विज़न तथा मूल्य

  http://www.gailonline.com/final_site/hindi/ABVision.html

 
आरटीआई अधिनियम 2005 के अंतर्गत द्विभाषिक आवेदन प्रपत्र                 हिंदी
अध्याय विवरण पृष्ठ सं.
अध्याय –I संगठन का विवरण, इसके कार्य एवं कर्तव्य 1 – 5
अध्याय -II अधिकारियों एवं कर्मचारों की शक्तियां एवं कर्तव्य निर्णय लेने की प्रक्रिया में अपनाई गई प्रक्रियाएं 6
अध्याय -III पर्यवेक्षण और उत्तदायित्व के चैनल सहित निर्णय लेने की प्रक्रिया हेतु अपनाई जाने वाली प्रविधि 7
अध्याय -IV कार्य निर्वहन हेतु स्थापित मानदण्ड 8
अध्याय -V कार्यों के निर्वहन हेतु कंपनी द्वारा रखे गए अथवा इसके नियंत्रण में अथवा इसके कर्मचारियों द्वारा उपयोग किए गए  नियम, विनियम, अनुदेश, मैनुअल और रिकार्ड 9 – 10
अध्याय -VI कंपनी द्वारा धारित अथवा इसके नियंत्रण में उपलब्ध दस्तावेजों की श्रेणियों की विवरणी 11 – 1 3
अध्याय -VII नीति के गठन या उसके कार्यान्वयन के संबंध में जनता के सदस्यों के साथ परामर्श का ब्यौरा या व्यवस्था 14
अध्याय -VIII निदेशक मंडल एवं निदेशक मंडल की उप-समितियों का विवरण 15 – 17
अध्याय -IX अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निर्देशिका 18 – 19
अध्याय -X मुआवजे की प्रणाली सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियेां को मासिक पारिश्रमिक का विवरण 20
अध्याय -XI बजट आबंटन एवं व्यय 21 – 23
अध्याय -XII सब्सिडी कार्यक्रमों के लिए आबंटित राशि तथा ऐसे कार्यक्रमों के लाभार्थियों के ब्यौरे सहित निष्पादन का तरीका 24
अध्याय -XIII छूटों, परमिट के प्राप्तकर्ताओं के विवरण या उन्हें प्रदत्त परमिट या प्राधिकार 25
अध्याय -XIV इलेक्ट्रॉनिक रूप में धारित या उपलब्ध सूचनाओं का विवरण 26
अध्याय -XV नागरिकों द्वारा सूचनाएं प्राप्त करने के लिए उपलब्ध प्रसुविधाओं का विवरण 27
अध्याय -XVI केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम एवं अन्य विवरण 28 -35
अध्याय -I
गेल (इंडिया) लिमिटेड
1. गठन की तारीख : 16 अगस्त, 1984
2. गठन का तरीका : कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में गठित
3. प्रशासनिक व्यवस्था : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार
4. विनिवेश का ब्‍यौरा : अनुबंध– I के अनुरूप
5. वर्तमान स्थिति : कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 2 (45) के अर्थानुरूप एक सरकारी कंपनी
6. वर्तमान शेयरधारिता : अनुबंध- II के अनुरूप
7. स्टॉक एक्सचेंज में सूचीकरण :कंपनी के इक्विटी शेयर निम्नलिखित स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध है :
(i) बीएसई लिमिटेड
(ii) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड
(iii) कंपनी की ग्लोबल डिपोजटरी रिसिप्ट (जीडीआर) लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है ।
8. शेयर पूंजी
प्राधिकृत
निर्गमित, सब्सक्राइब्ड एवं प्रदत्त

: 5,000.00 करोड़ रुपए
: 4,383.40 करोड़ रुपए
 
अनुबंध-I
       
भारत सरकार द्वारा विनिवेश का ब्यौरा
वर्ष एवं विवरण
भारत सरकार द्वारा विनिवेश किए गए शेयरों की संख्या
शेयर पूंजी में विनिवेश किए गए शेयरों का %
विनिवेश पश्चात् भारत सरकार द्वारा धारित शेयर
1995 ( फरवरी)
घरेलू बाज़ार में प्राइवेट प्लेसमेंट द्वारा विनिवेश
285,29,025 3.38 81,67,90,975
1999 ( फरवरी)
घरेलू बाज़ार में प्राइवेट प्लेसमेंट द्वारा विनिवेश
306,09,600 3.62 78,61,81,375
1999 (जनवरी)
आईओसी एंड ओएनजीसी को विक्रय किए गए शेयर
(प्रत्येक के सरकारी कंपनी होने के नाते)
816,79,098 9.66 70,45,02,277
1999 (अक्तूबर)
जीडीआर व्यवस्था द्वारा विनिवेश
1350,00,000 15.96 56,95,02,277
2004 (मार्च)
बिक्री हेतु प्रस्ताव से विनिवेश
845,65,160 10.00 48,49,37,117
2008 (अक्तूबर)
बोनस इश्यू पश्चात् भारत सरकार की होल्डिंग
- - 72,74,05,675
2014 (मार्च)
सीपीएसई ईटीएफ द्वारा विनिवेश
156,72,024 1.23 71,17,33,651
2015 (अप्रैल)
सीपीएसई ईटीएफ से बोनस यूनिट के रूप में विनिवेश
37,819 0 71,16,95,832
2017 (जनवरी)
सीपीएसई ईटीएफ से बोनस यूनिट के रूप में विनिवेश
1,53,15,380 1.21 69,63,80,452
बोनस इश्यू पश्चात् सरकार की होल्डिंग (मार्च 2017) - - 92,85,07,269
2017 (मार्च)
सीपीएसई ईटीएफ से बोनस यूनिट के रूप में विनिवेश
7,855,657 0.46 92,06,51,612
2017 (नवंबर)
भारत ईटीएफ-22 के रूप में विनिवेश
14,240,519 0.84 906,411,093
2018 (मार्च)
बोनस इश्यू पश्चात् भारत सरकार की होल्डिंग(मार्च 2018)
- - 1,208,548,124
2018 (जुलाई)
भारत ईटीएफ-22 के माध्‍यम से विनिवेश
11,675,668 0.58 1,196,872,456
2019 (फरवरी)
भारत ईटीएफ-22 के माध्‍यम से विनिवेश
19,843,410 0.88 1,177,029,046
2019 (जुलाई)
बोनस इश्यू पश्चात् भारत सरकार की होल्डिंग(जुलाई 2019)
- - 2,354,058,092
2019 (अक्‍तूबर)
भारत ईटीएफ-22 के माध्‍यम से विनिवेश
19,610,227 0.43 2,333,464,665
2021 (मार्च)
बायबैक ऑफर
4,98,59,905 1.11 2,284,590,082
2022 (जून)
बायबैक ऑफर
2,62,03,384 0.60 2,258,386,698
कुल
टिप्पणी:-
  1. दिनांक 12 जून,1995 को आयोजित कंपनी की असाधारण आम बैठक में स्टॉक विभाजन को मंजूरी दी गई थी, जिसके परिणामस्वरूप रु. 1000/- के प्रत्येक इक्विटी शेयरों को रु. 10/- के 100 इक्विटी शेयरों में उप-विभाजित किया गया था।
  2. 2008 में बोनस शेयर (1:2) जारी करने के परिणामस्वरूप, भारत के राष्ट्रपति के पास 72,74,05,675 इक्विटी शेयर थे।
  3. 2017 में बोनस शेयर (1:3) जारी करने के परिणामस्वरूप, भारत के राष्ट्रपति के पास 92,85,07,269 इक्विटी शेयर थे।
  4. 2018 में बोनस शेयर (1:3) जारी करने के परिणामस्वरूप, भारत के राष्ट्रपति के पास 120,85,48,124 इक्विटी शेयर थे।
  5. 2019 में बोनस शेयर (1:1) जारी करने के परिणामस्वरूप, भारत के राष्ट्रपति के पास 2,35,40,58,092 इक्विटी शेयर थे।
  6. भारत सरकार की कुल शेयरधारिता में से 2,122 इक्विटी शेयर बिक्री हेतु प्रस्‍ताव- 2004 से संबंधित हैं और उस पर बोनस शेयर शेयरधारकों के सही विवरण की अनुपलब्धता के कारण क्रेडिट के लिए लंबित हैं।
  7. 1997 में कंपनी के कार्मिकों को 3,31,600 इक्विटी शेयर (नए इक्विटी शेयर जारी किया जाना) (0.04%) का अधिमान्‍य आबंटन।
 
अनुबंध-II
       
विद्यमान शेयर धारिता
       
(I)-Summary Statement holding of specified securities
Name of the Company : GAIL (INDIA) LTD.
Scrip Code, Name of the scrip, class of security: BSE-532155, NSE-GAIL-EQ                   /EQUITY
As On :     30-Sep-2023
Category code
(1)
Category and name of Shareholders
(2)
Number of shareholders
(3)
Number of fully paid up equity shares
(4)
Number of partly paid up equity shares held
(5)
Number of shares underlying Depository Receipts
(6)
Total no of shares
(7)=4+5+6
Shareholding as % of total no. of shares(calculated as per SCRR 1957)As a % of(A+B+C2)
(8)
Number of voting rights held in each class of securities
(9)
No. of shares underlying outstanding convertible securities(including warrants)
(10)
Shareholding as a % assuming full conversion of convertible securities(as a % of diluted share capital)
(11)
No of locked in shares
(12)
Number of shares pledged or otherwise encumbered
(13)
No.of shares held in Demateralised form
(14)
No of voting rights

Total as a % of(A+B+C) No
(a)
As a % of total shr held No
(a)
As a % of total shr held
Class eg: total
(A) Promoter & Promoter Group 1 3387580047 3387580047 51.9068 3387580047 3387580047 51.5213 0 .0000 0 0 3387580047
(B) Public 945495 3138698758 3138698758 48.0932 3138698758 3138698758 47.7361 0 .0000 NA 3138396634
(C) Non Promoter-Non Public NA
(C1) Shares Underlying DRs 2 48820838 48820838 NA NA 48820838
(C2) Shares held by Employee Trusts
Total 945498 6575099643 6575099643 100.0000 6526278805 6526278805 99.2575 0 .0000 0 0 6574797519
Table(II)&(III)- Summary Statement holding of specified securities
Name Of The Company : GAIL (INDIA) LTD.
As On :     30-Sep-2023
Category code
(1)
Category and name of Shareholders
(2)
PAN
(3)
No.of shareholders
(4)
Number of fully paid up equity shares
(5)
Number of partly paid up equity shares held
(6)
Number of shares underlying Depository Receipts
(7)=6+5+4
Total no of shares
(8)
Shareholding as % of total no. of shares(calculated as per SCRR 1957)As a % of(A+B+C2)
(9)
Number of voting rights held in each class of securities
(10)
No. of shares underlying outstanding convertible securities(including warrants)
(11)
Shareholding as a % assuming full conversion of convertible securities(as a % of diluted share capital)
(12)
No of locked in shares
(13)
Number of shares pledged or otherwise encumbered
(14)
No.of shares held in Demateralised form
(15)
No of voting rights Total as a %
of (A+B+C)
No
(a)
As a
% of total shr held
No
(a)
As a
% of total shr held
Class eg: total
A Shareholding of Promoter and Promoter Group                                  
1. Indian
a Individuals / Hindu Undivided Family 0 0 0 .0000 0 .0000 .0000 .0000
b

Central Government / State Government(s)

1 3387580047 3387580047 51.9067 3387580047 3387580047 51.5212 0 .0000 0 .0000 3387580047
c Bodies Corporate 0 0 0 .0000 0 .0000 0 .0000 0 .0000 0
d Financial Institutions / Banks 0 0 0 .0000 0 .0000 0 .0000 0 .0000 0
e
Any Other (Specify) 0 0 0 .0000 0 .0000 0 .0000 0 .0000 0
  Sub Total (A)(1) :

1

3387580047 3387580047 51.9067 3387580047 3387580047 51.5212 0 .0000 0 .0000 3387580047
2 Foreign  
a Individuals (Non Resident Indians / Foreign Individuals) 0 0 0 .0000 0 .0000 0 .0000 0 .0000
.0000
0
b Bodies Corporate 0 0 0 .0000 0 .0000 0 .0000 0 .0000
.0000
0
c Institutions 0 0 0 .0000 0 .0000 0 .0000 0 .0000
.0000
0
d Qualified Foreign Investor 0 0 0 .0000 0 .0000 0 .0000 0 .0000
.0000
0
e Any Other ( Specify ) 0 0 0 .0000 0 .0000 0 .0000 0 .0000
.0000
0
  Sub Total (A)(2) : 0 0 0 .0000 0 .0000 0 .0000 0 0
  Total Shareholding of Promoter and Promoter Group: 1 3387580047 3387580047 51.9067 3387580047 3387580047 51.5212

0

.00 0 .0000 3387580047
B Public Shareholding  
1 Institutions  
a Mutual Funds / UTI 33 580546524 580546524 8.8295 368856746 368856746 8.4149     0 .0000   .0000 368856746
b Venture Capital Funds 0 0 0 .0000 0 0 .0000 .0000 .0000 0
c Alternate Investment Funds 6 1307999 1307999 .0200 1307999 1307999 .0199 0 .0000 .0000 1307999
d Banks 10 1385300 1385300 .212 1385300 1385300 .211 .0000 .0000 1384502
e Insurance Companies 29 665477729 665477729 10.1969 665477729 665477729 10.1212 0 .0000 .0000 665477729
f ProvidentPension Funds 0 0 0 .0000 0 0 .0000 0 .0000 .0000 0
g Asset Reconstruction 0 0 0 .0000 0 0 .0000 0 .0000 .0000 0
Table(II)&(III)- Summary Statement holding of specified securities
Name of The Company : GAIL (INDIA) LTD.
As On :   30-Sep-2023
Category code
(1)
Category and name of Shareholders
(2)
PAN
(3)
No.of shareholders
(4)
Number of fully paid up equity shares
(5)
Number of partly paid up equity shares held
(6)
Number of shares underlying Depository Receipts
(7)=6+5+4
Total no of shares
(8)
Shareholding as % of total no. of shares(calculated as per SCRR 1957)As a % of(A+B+C2)
(9)
Number of voting rights held in each class of securities
(10)
No. of shares underlying outstanding convertible securities(including warrants)
(11)
Shareholding as a % assuming full conversion of convertible securities(as a % of diluted share capital)
(12)
No of locked in shares
(13)
Number of shares pledged or otherwise encumbered
(14)
No.of shares held in Demateralised form
(15)
No of voting rights Total as a %
of (A+B+C)
No
(a)
As a
% of total shr held
No
(a)
As a
% of total shr held
Class eg: total
B Public Shareholding                                
I. Institutions (Domestic)                                
h Sovereign Wealth Funds   0 0     0 .0000 0 0 .0000     0 .0000   .0000 0
i NBFC's registered with RBI   6 23710     23710 .0004 23710 23710 .0004     0 .0000   .0000 23710
j Other Financial Institutions   0 0     0 .0000 0 0 .0000     0 .0000   .0000 0
k Any Other (specify)   0 0     0 .0000 0 0 .0000     0 .0000   .0000 0
  Sub Total (B)(1) :   84 1248741262     1248741262 19.1340 1248741262 1248741262 18.9921             1248741264
B Public Shareholding                                
2 Institutions (Foreign)                                
a Foreign Direct Investment   0 0     0 0.0000 0 0 0.0000     0 .0000   .0000 0
b Foreign Venture Capital Investors   0 0     0 0.0000 0 0 0.0000     0 .0000   .0000 0
c Soveriegn Wealth Funds   0 0     0 .0000 0   .0000     0 .0000   .0000 0
d Foriegn Portfolio Investors Cat I   624 930415954     930415954 14.2565 930415954 930415954 14.1506     0 .0000   .0000 930415954
e Foriegn Portfolio Investors Cat II   37 32817453     32817453 .5029 32817453 32817453 .4991     0 .0000   .0000 32817453
f Overseas Depostories (Holding DRs)   0 0     0 0.0000 0   0.0000     0 .0000   .0000 0
g Any Other (Specify)   0 0     0 0.0000 0   0.0000     0 .0000   .0000 0
Sub Total (B)(2):   661 963233407     963233407 14.7594 963233407 963233407 14.6497             963230659
Category code
(1)
Category and name of Shareholders
(2)
PAN
(3)
No.of shareholders
(4)
Number of fully paid up equity shares
(5)
Number of partly paid up equity shares held
(6)
Number of shares underlying Depository Receipts
(7)=6+5+4
Total no of shares
(8)
Shareholding as % of total no. of shares(calculated as per SCRR 1957)As a % of(A+B+C2)
(9)
Number of voting rights held in each class of securities
(10)
No. of shares underlying outstanding convertible securities(including warrants)
(11)
Shareholding as a % assuming full conversion of convertible securities(as a % of diluted share capital)
(12)
No of locked in shares
(13)
Number of shares pledged or otherwise encumbered
(14)
No.of shares held in Demateralised form
(15)
No of voting rights class x Total as a %
of (A+B+C)
No
(a)
As a
% of total shr held
No
(a)
As a
% of total shr held
B Public Shareholding                                  
3. Institutions(Foriegn)
Central Government State Government(s)
                                 
a Central Government President of India   1 25836046     25836046 3959 25836046 25836046 3929     0 .0000   .0000 25836046
b State Government Governer   0 0     0 .0000 0 0 .0000       .0000   .0000 0
c Shareholding by Companies or body Corp where Govt is promoter   2 490074576     490074576 7.5092 490074576 490074576 7.4535
.0000
    0 .0000   .0000 490074576
  Sub Total (B)(3) :   3 515910622     515910622 7.9051 515910622 515910622 4.8253             211515073
4 Non-Institutions                                  
a Associate companies Subsidiaries   0 0     0 .0000 0 0 .0000       .0000   .0000 0
b Directors and their relatives(excluding independent dir and nominee dir)   0 0     0 .0000 0 0 .0000       .0000   .0000 0
c Key Managerial Personnel   1 816     816 0.0000 816 816 .0000     0 .0000   .0000 816
d State Government Governer   0 0     0 .0000 0 0 .0000       .0000   .0000 0
e Trusts   57 708282     708282 .0109 708282 708282 .108     0 .0000   .0000 708282
f IEPF   1 398325     398325 .0061 398325 398325 .0061     0 .0000   .0000 398325
g
i
Individuals
Individual shareholders holding nominal share capital up to Rs.2 Lakhs.
  929903 280031334     280031334 4.2908 280031334 280031334 4.2590     0 .0000   .0000 279762403
h
ii
Individuals
Individual shareholders holding nominal share capital in excess of Rs.2 Lakhs.
  1089 66652274     66652274 1.0213 66652274 66652274 1.0137     0 .0000   .0000 66652274
i NRI   11715 16675411     166 1.0213 66652274 66652274 1.0137     0 .0000   .0000 66652274
j Foreign Nationals   0 0     0 .0000 0 0 .0000       .0000   .0000 0
k Foreign Companies   0 0     0 .0000 0 0 .0000       .0000   .0000 0
l Bodies Corporate   1981 46347025     46347025 .7102 46347025 46347025 .7049     0 .0000   .0000 46346511
m Any Other (specify)   0 0     0 .0000 0 0 .0000       .0000   .0000 0
  Total Public Shareholding(B)=(B)(1)+(B)(2)+(B)(3)+(B)(4):   944747
945495
410813467
3138698758
    410813467
3138698758
6.2948
48.0933
410813467
3138698758
410813467
3138698758
6.2481
47.7363
    0 .00     410514889
3138396634
1 Institutions (Domestic)                                  
a Mutual Funds/UTI
HDFC MUTUAL FUND -HDFC DIVIDEND YIELD FUND
SBI ARBITRAGE OPPURTUNITIES FUND
AAATH1809A
AABTS6407Q
  106250747
154349694
    106250747
154349694
1.6280
2.3650
106250747
154349694
106250747
154349694
1.6160
2.3475
    0
0
.0000 0
975000
0
.0148
106250747
154349694
e Insurance Companies
LICI ULIP-GROWTH FUND
AAACL0582H   550142925     550142925 8.4297 550142925 550142925 8.3671     0 .0000 0 0 550142925
3 Sub Total (B)(1):
Central Govt/State Govt(s)/POI
                                 
c Shareholding by Companies or Body Corp where Govt. is Promoter
INDIAN OIL CORPORATION LIMITED
OIL AND NATURAL GAS CORPORATION LIMITED
AAAC11681G
AAACO1598A
  163358190
326716386
    163358190
326716386
2.5031
5.0062
163358190
326716386
163358190
326716386
2.4845
4.9690
    0
0
.0000 0
0
163358190
326716386
Sub Total (B)(3):
Total Public Shareholding(B)=(B)(1) + (B)(2) + (B)(3) + (B)(4):
                        0 00      
Total (A)+(B): 945496 6526278805 6526278805 100.0000 6526278805 6526278805 99.2575 0 .0000 .0000 6525976681
C Non-Promoter Non-Public                                  
1 CustodianDR Holder   2 48820838   48820838 48820838                   48820838
2 Emplyee Benefit Trust   0 0   0 0                   0
3 Custodian/DR Holder     .0000
.7481
                 
NITHIN MASCARENHAS BUPPM2901Q 71   71 0                   71
DEUTSCHE BANK TRUST COMPANY AMERICAS AACCD4898E   48820767   48820767 .7481                   48820767
Total Non-Promoter-Non Public Shareholding (C)=(C1)+(C2):   2 48820838   48820838 48820838 .7481                   48820838
  GRAND TOTAL (A) + (B) + (C)   945498 6575099643     6575099643 100.0000           0 .0000 0 .0000 6574797519
                                     
अध्याय II
अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शक्तियां एवं उनके अधिकार


कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शक्तियां और कर्त्तव्य कंपनी अधिनियम, 1956 तथा कंपनी के संगम ज्ञापन और संगम अनुच्छेदों के प्रावधानों से ली गई हैं । गेल, मुख्यत: गैस परिसंचरण कंपनी है और एक व्यावसायिक संगठन है । कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति, कंपनी के कारोबारी प्रचालनों को संपन्न करना है जो कि कंपनी के संगम ज्ञापन और संगम अनुच्छेदों में विनिर्दिष्ट उद्देश्यों के अनुरूप हैं ।

कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों की शक्तियां और कर्तव्य कंपनी के कारोबारी प्रचालनों के निष्पादन तक सीमित हैं ।

कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते समय कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी भारत के संविधान के प्रयोज्य प्रावधानों तथा उसके अंतर्गत प्रयोज्य अन्य नियमों और विनियमों का अनुपालन करेंगे ।



अध्याय III
पर्यवेक्षण और उत्तदायित्व के चैनल सहित निर्णय लेने की प्रक्रिया हेतु अपनाई जाने वाली प्रविधि

कंपनी के निर्णय लेने की प्रक्रिया में निम्नवर्णित चैनल शामिल होते हैं

  निदेशक मंडल
arrow arrow
  कार्यात्मक निदेशक
arrow arrow
  कार्यपालकगण

कंपनी का समग्र प्रबंधन कंपनी के निदेशकगण में निहित होता है। कंपनी में निदेशक मंडल निर्णय लेने वाला उच्चतम निकाय होता है ।


कंपनी अधिनियम 1956 के प्रावधानों के अनुरूप कुछ मामलों में आम सभा में शेयरधारकों की स्वीकृति अपेक्षित होती है । इसी प्रकार लोक उद्यम विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार कुछ मामलों पर भारत सरकार की स्वीकृति भी अपेक्षित रहती है ।


निदेशक मंडल शेयरधारकों के प्रति उत्तरदायी होते हैं, जो कि कंपनी के सर्वोच्च प्राधिकारी है । गेल के सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (पीएसई) होने के कारण कंपनी का निदेशक मंडल भारत सरकार के प्रति भी उत्तरदायी होता है ।

अप्रदत्त शक्तियों का प्रयोग निदेशकगण द्वारा कंपनी अधिनियम 1956 के प्रतिबंधों और प्रावधानों के अध्यधीन किया जाता है ।


अध्याय –IV
कार्य निर्वहन हेतु स्थापित मानदण्ड


कंपनी ने विभिन्न क्रियाकलापों के निष्पादन हेतु भलीभांति विनिर्दिष्ट प्रक्रियाएं एवं दिशानिर्देश निम्नानुसार स्थापित किए हैं :


1) शक्तियों का प्रत्यायोजन:
विभिन्न स्तरों पर कंपनी के कर्मचारी निदेशक मंडल द्वारा प्रदत्त शक्तियों के प्रत्यायोजन की सीमा के अंतर्गत काम करते हैं ।

2) निर्धारित नीतियां और दिशानिर्देश:
गेल ने कंपनी की प्रमुख गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए नीतियां तथा दिशानिर्देश निर्धारित किए हैं । अधिकारियों को कार्य करते समय उन निर्धारित नीतियों तथा दिशानिर्देशों का पालन करना होता है ।

3) संहिताएं (मैनुअल)
गेल में सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों यथा क्रय संहिता, स्टोर्स एंड इन्वेंट्री मैनुअल, कांट्रेक्ट मैनुअल, मार्केटिंग मैनुअल, एकाउंट्स मैनुअल एंड आपरेशन मैनुअल आदि के लिए प्रक्रियात्मक संहिताएं हैं। ये संहिताएं किसी कार्यकलाप को प्रणालीगत तथा मानक तरीके से संपन्न करने में सहायक सिद्ध होती हैं तथा स्व विवेक की संभावना को हटा देती हैं । इन संहिताओं के अनुसार कार्यों को संपन्न करने में अधिकारियों को इन संहिताओं के प्रावधानों का अनुपालन करना होता है ।  

4) लोक उद्यम विभाग के दिशानिर्देश
चूंकि गेल एक पीएसयू संगठन है और लोक उद्यम विभाग के दिशानिर्देशों तथा भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन करता है ।

5) मुख्य सतर्कता आयोग के दिशानिर्देश
चूंकि गेल एक पीएसयू संगठन है अत: वह मुख्य सतर्कता आयोग (सीवीसी) के दिशानिर्देशों का पालन करता है ।

6) विधि विधानों के प्रावधानों आदि का अनुपालन
संबंधित कार्य संपन्न करते समय अधिकारियों को भारतीय संविधान, विधि विधान तथा नियम और विनियमों का अनुपालन अपेक्षित है ।


अध्याय –V
कार्यों के निर्वहन हेतु कंपनी द्वारा रखे गए अथवा इसके नियंत्रण में अथवा इसके कर्मचारियों द्वारा उपयोग किए गए  नियम, विनियम, अनुदेश, मैनुअल और रिकार्ड

कंपनी के कार्मिकों द्वारा अपने कार्यों के संपन्न करने के लिए उपयोगार्थ महत्वपूर्ण आंतरिक नियम, विनियमों, मैनुअलों एवं अभिलेखों को यहां नीचे प्रकट किया गया है :


क) कंपनी मामलों से संबंधित मामले

i)  संगम ज्ञापन और संगम अनुच्छेद  
ii) कार्यवृत्त-पुस्तिका में यथा निहित निदेशक मंडल तथा निदेशक मंडल की उप-समितियों द्वारा समय-समय पर लिए गए निर्णय
iii) कार्यवृत्त-पुस्तिका में यथा निहित आम सभा में शेयरधारकों द्वारा लिए गए निर्णय
iv) निदेशक मंडल एवं वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिकों हेतु आचरण संहिता

ख) वित्त एवं लेखा से संबंधित मामले
i) नकदी प्रवाह प्रणाली,
ii) शिकायत समाधान प्रणाली;
iii) लेखा संहिता;
iv) शक्तियों का प्रत्यायोजन;

ग) कार्य, संविदा, बिक्री, प्रापण, मालसूची आदि से संबंधित मामले
i) निपटान प्रक्रिया 
ii) भंडार सामग्री एवं मालसूची संहिता
iii) संविदा एवं प्रापण प्रक्रिया
iv) शक्तियों का प्रत्यायोजन
v) संविदा की सामान्य शर्तें

घ) गेल कार्मिकों से संबंधित स्थापना के मामले
i) समय-समय पर संशोधित कर्मचारी (आचरण, अनुशासन एवं अपील) नियमवली, 1986
ii) छुट्टी नियम
iii) चिकित्सीय अटेंडेंस तथा उपचार नियमवली  
iv) सेवानिवृत्ति पश्चात चिकित्सीय उपचार नियमवली  
v) पदोन्नति नीति
vi) आवास निर्माण अग्रिम, वाहन अग्रिम आदि से संबंधित नियम
vii) अ जा/अ जा जा की भर्ती एवं पदोन्नति आदि से संबंधित निर्देश
viii) ओबीसी, शारीरिक रूप से अक्षम महिला एवं अल्पसंख्यकों की भर्ती से संबंधित निर्देश
ix) प्रशिक्षण नीति

ड.) अन्य
i) समझौता ज्ञापन लक्ष्य
ii) विज्ञापन एवं संचार नीति
iii) संस्कृति प्रोत्साहन नीति

अध्याय –VI
कंपनी द्वारा धारित अथवा इसके नियंत्रण में उपलब्ध दस्तावेजों की श्रेणियों की विवरणी

कंपनी द्वारा धारित या इसके नियंत्रणाधीन विभिन्न श्रेणी के कागजात यहां नीचे प्रकट किए गए हैं :

क) गठन, लाइसेंस आदि से संबंधित दस्तावेज
1. संगम ज्ञापन और संगम अनुच्छेद  
2. औद्योगिक लाइसेंस
3. फैक्ट्री लाइसेंस

ख) लेखों से संबंधित कागजात:
1. लेखा बही
2. वार्षिक रिपोर्ट
3. तिमाही वित्तीय परिणामों की विवरणी
4. लेखा संहिता
5. आय कर, स्रोत पर कर की कटौती से संबंधित कागजात
6. वाउचर आदि

ग) कंपनी मामलों से संबंधित कागजात
1. कंपनी अधिनियम, 1956 के अंतर्गत वैधानिक रजिस्टर
2. अन्य प्रयोज्य अधिनियम, और विनियमों के अंतर्गत वैधानिक रजिस्टर
3. कंपनी अधिनियमों के अंतर्गत वार्षिक विवरणियां  
4. कंपनी पंजीयक आदि के यहां कंपनी अधिनियम के अंतर्गत दायर विवरणी एवं फार्म्स


घ) निदेशक मंडल एवं आम सभा से संबंधित कागजात
1. निदेशक मंडल की बैठकों के एजेंडा कागजात
2. निदेशक मंडल की बैठकों की कार्यवृत्त पुस्तिका
3. निदेशक मंडल की उप-समितियों की कार्यवृत्त पुस्तिका
4. निदेशक मंडल की उप-समितियों की कार्यवृत्त पुस्तिका
5. शेयरधारकों आदि की आम सभा की कार्यवृत्त पुस्तिका


ड.) संविदा, कार्य, बिक्री, प्रापण एवं मालसूची से संबंधित कागजात
1. संविदा एवं प्रापण प्रक्रिया
2. प्रक्रिया संहिता
3. निविदा कागजात तथा आंतरिक फाइल आदि


च) संयंत्र प्रचालन संबंधी कागजात
1.प्रचालन संहिता  
2. उत्पादन एवं उत्पाद प्रेषण संबंधी सूचना वाले कागजात


छ) उत्पाद कर, बिक्री कर आदि के भुगतान से संबंधित दस्तावेज

ज) परियोजनाओं से संबंधित कागजात
1. कार्यान्वित एवं प्रगत्यधीन परियोजनाओं की तकनीकी आर्थिक संभाव्यता रिपोर्ट
2. सक्षम प्राधिकारी से अनापत्ति तथा स्वीकृति संबंधी कागजात


घ) करार
1. गैस उपभोक्ताओं से संबंधित करार
2. परियोजना सलाहकार, सलाहकार आदि के साथ करार
3. आपूर्तिकर्ताओं, ट्रांसपोर्टर, सेवा प्रदाताओं आदि के साथ करार
4. प्राकृतिक गैस आदि के परिवहन हेतु करार/एमओयू
5. पेट्रोलियम उत्पादों आदि के परिवहन हेतु करार/एमओयू
6. नीतिगत निवेश एवं वैश्विक अवसरों हेतु अंतर्राष्ट्रीय एवं भारतीय पक्षों के समझौता ज्ञापन
7. अंतर्राष्ट्रीय गैस आपूर्तिकर्ताओं के साथ एलएनजी क्रय हेतु करार
8. ओएनजीसी एवं अन्य पक्षों के साथ गैस क्रय हेतु करार


ट) स्थापना मामलों से संबंधित मामले
1. कर्मचारियेां के विवरण से संबंधित कागजात
2. विभिन्न आंतरिक नीतियों, नियमों एवं विनियमों से संबंधित स्थापना मामले
3. कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट
4. शक्तियों का प्रत्यायोजन


ठ) समाज विकास एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कागजात
1. निगमित सामाजित दायित्व पर नीति/दिशानिर्देश
2. अ जा/अ ज जा विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्तियों हेतु नीति/दिशानिर्देश
3. निगमित सामाजिक दायित्व के बारे में सूचना वाले कागजात


ड) सामान्य प्रशासन से संबंधित कागजात
1. भूमि संपत्ति से संबंधी कागजात
2. विज्ञापन नीतियां आदि


ढ) विधिक मामलों से संबंधित कागजात  
1. माननीय न्यायालयों, ट्रिब्यूनलों आदि में दायर याचिकाएं, वादपत्र, लिखित ब्यान एवं अन्य कागजात
2. माननीय न्यायालयों के आदेशों आदि



अध्याय –VII
नीति के गठन या उसके कार्यान्वयन के संबंध में जनता के सदस्यों के साथ परामर्श का ब्यौरा या व्यवस्था


गेल एक व्यावसायिक संगठन है और उसके द्वारा तैयार की गई नीतियां इसके आतंरिक प्रबंधन से संबंधित हैं इस कारण आंतरिक नीतियों के गठन से पूर्व आम जनता के साथ परामर्श हेतु कोई व्यवस्था नहीं है । तथापि कंपनी की आंतरिक नीतियों का गठन संविधान, स्थिति, नियमों एवं विनियमों आदि का ध्यान रखते हुए किया जाता है ।

फिर भी यदि आम जनता को कंपनी के साथ करोबारी संव्यवहार करते समय कोई शिकायत है तो वे उसके समाधान के लिए आपूर्तिकर्ता शिकायत समाधान फोरम से संपर्क कर सकते हैं ।

अध्याय –VIII
निदेशक मंडल एवं निदेशक मंडल की उप-समितियों का विवरण (दिनांक 26.10.2023 की प्रभावी तारीख से)

निदेशक मंडल:

कंपनी का प्रबंधन उसके निदेशक मंडल में निहित है । कंपनी के संगम ज्ञापन के अनुसार, निदेशक मंडल में न्यूनतम तीन तथा अधिकतम बीस निदेशक हो सकते हैं ।

कंपनी के निदेशक मंडल का गठन निम्नवत है:

क्रम सं.

निदेशक(कों) के नाम

श्रेणी

निदेशक पहचान संख्या

1.

श्री संदीप कुमार गुप्‍ता

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

07570165

2.

श्री आर. के. जैन

निदेशक (वित्त) एवं सीएफओ

08788595

3. श्री दीपक गुप्ता

निदेशक (परियोजना)

09503339

4. श्री आयुष गुप्‍ता

निदेशक (मानव संसाधन)

09681775

5. श्री संजय कुमार

निदेशक (विपणन)

08346704

6. श्री राजीव कुमार सिंघल

निदेशक (व्यापार विकास)

09230386

7. श्री कुशाग्र मित्तल

सरकार द्वारा नामित निदेशक

09026246

8. श्री आशीष जोशी

सरकार द्वारा नामित निदेशक

09005888

9. श्री अखिलेश जैन

स्वतंत्र निदेशक

07731983

10. श्री शेर सिंह

स्वतंत्र निदेशक

09404758

11. श्री संजय कश्यप

स्वतंत्र निदेशक

09402360

12. डॉ नंदगोपाल नारायणसामी

स्वतंत्र निदेशक

06535490

13. श्रीमती कंगाबम इनोचा देवी

स्वतंत्र निदेशक

07812922

14. प्रो. डॉ. रविकांत कोल्हे

स्वतंत्र निदेशक

09406892

निदेशक मंडल की उप-समितियां

निदेशक मंडल ने विशिष्ट शक्तियों एवं विशेष भूमिका और दायित्वों के साथ कई उप-समितियां गठित की हैं । निदेशक मंडल की सभी उप-समितियों के कार्यवृत्त समय-समय पर निदेशक मंडल के समक्ष सूचनार्थ प्रस्तुत किया जाता है ।

निदेशक मंडल तथा निदेशक मंडल की सभी उप-समिति (यों) के एजेंडा के साथ कार्यवृत्त में कंपनी के हितों से संबंधित व्यावसायिक सूचनाएं शामिल होती हैं और इनके प्रकटीकरण से महत्वपूर्ण व्‍यवसायिक सूचना उजागर हो सकती है । अत: निदेशक मंडल और निदेशक मंडल की उप-समिति (यों) का एजेंडा और कार्यवृत्त जनता की पहुंच से परे है । तथापि, कंपनी और/या इसके प्रबंधन के संबंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों को सांविधिक प्राधिकरणों को तथा आम जनता को देश के प्रयोज्य नियमों के अंतर्गत संप्रेषित कर दिया जाता है ।

निदेशक मंडल की उप-समितियां निम्नवत हैं:

  1. लेखापरीक्षा समिति
  2. व्‍यापार विकास एवं विपणन समिति
  3. निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व समिति (सीएसआर)
  4. सशक्‍त संविदा एवं प्रापण समिति (ईसीपीसी)
  5. सशक्‍त समिति (प्राकृतिक गैस, एलएनजी और पॉलीमर)
  6. वित्त समिति
  7. मानव संसाधन समिति
  8. नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति
  9. परियोजना मूल्यांकन समिति
  10. जोखिम प्रबंधन समिति
  11. हितधारक शिकायत निवारण समिति
  12. हितधारक संबंध समिति
  13. सतत् विकास समिति

क्रम सं.

समिति (यों) का नाम

वर्तमान गठन
(दिनांक 15.01.2024 की प्रभावी तारीख से)

गणपूर्ति

कार्यक्षेत्र

1.

लेखापरीक्षा समिति

1. श्री अखिलेश जैन- अध्यक्ष
2.निदेशक (विपणन)
3. प्रो. डॉ. रविकांत कोल्‍हे

स्थायी अतिथि :
क. निदेशक (वित्त)
ख. आंतरिक लेखापरीक्षा विभाग के प्रमुख

समिति की दो या एक तिहाई संख्‍या, जो भी अधिक हो, बशर्ते कम से कम दो स्‍वतंत्र निदेशक उपस्थित हों ।

वित्तीय रिपोर्टिंग प्रक्रिया की निगरानी, लेखा-परीक्षकों के लिए शुल्क निर्धारण की अनुशंसा, किसी अन्य प्रदत्त सेवा के लिए लेखा-परीक्षकों को भुगतान की स्वीकृति, वार्षिक एवं त्रैमासिक वित्तीय विवरणियों की समीक्षा, संवैधानिक / आंतरिक लेखापरीक्षकों और आंतरिक नियंत्रण प्रणालियों की पर्याप्तता की समीक्षा, आंतरिक लेखापरीक्षा कार्यकलापों की पर्याप्तता की समीक्षा, आंतरिक लेखा-परीक्षकों के साथ विचार-विमर्श, आंतरिक जांच की प्राप्तियों की समीक्षा, संवैधानिक लेखापरीक्षकों के साथ विचार-विमर्श, व्हिसल ब्‍लोअर व्यवस्था की समीक्षा, संबंधित पार्टियों के साथ कंपनी के लेनदेन का अनुमोदन अथवा उसमें अनुवर्ती आशोधन; अंतर-कॉरपोरेट ऋण और निवशों की संवीक्षा; कंपनी के उपक्रमों अथवा सम्‍पदाओं का मूल्‍यांकन; जहां कहीं आवश्‍यक हो, आंतरिक वित्‍तीय नियंत्रण और जोखिम प्रबंधन प्रणाली का मूल्यांकन ।
कंपनी में नैतिकता संबंधी सभी मामलों को देखना ।
तिमाही आधार पर बजट केपेक्स की समीक्षा
मौजूदा ऋण/अग्रिम/निवेश सहित सहायक कंपनी में नियंत्रक कंपनी द्वारा ऋण/अग्रिम/निवेश की समीक्षा करते हुए, इस प्रावधान के लागू होने के दिन 100 करोड़ या अनुषंगी की संपत्ति के आकार का 10% से अधिक जो भी कम है, के समुपयोग की समीक्षा ।
सेबी एलओडीआर विनियम, 2015, कंपनी अधिनियम, 2013; समय-समय पर यथा संशोधित डीपीई दिशानिर्देशों के अनुसार लेखापरीक्षा समिति की भूमिका, दायित्व और शक्तियां ।

2.

व्यापार विकास एवं विपणन समिति

1. निदेशक (वित्त)- अध्‍यक्ष
2 . निदेशक (विपणन)
3 . निदेशक (व्‍यापार विकास)
4 . श्री कुशाग्र मित्तल
5 . डॉ. नंदगोपाल नारायणसामी

समिति की दो या एक तिहाई संख्‍या, जो भी अधिक हो । बशर्ते एक गैर - कार्यकारी निदेशक उपस्थित हों ।
 

बोर्ड की शक्तियों में आने वाले व्‍यापार विकास एवं मार्केटिंग ग्रुप के प्रस्तावों का अनुमोदन यथा : नीतिगत योजना, नीतिगत गठबंधन, संयुक्त उद्यम एवं अधिग्रहण/विलयन, विदेश में कारोबारी भागीदारी से वैश्वीकरण, विदेश में कार्यालय खोलना, पीएनजीआरबी को बोली आवेदन, कारोबार के नए क्षेत्रों पर विचार-विमर्श, प्राकृतिक गैस, एलपीजी, पॉलीमर्स, गेलटेल तथा अन्य उत्पादों एवं सेवाओं की मार्केटिंग से संबंधित नीति/नियमों/विनियमों से संबंधित मामले, एलएनजी/ आरएलएनजी- 2016 की शिपिंग, सोर्सिंग और विक्रय से संबंधित दिशानिर्देशों में डीपीई दिशानिर्देशों के अध्यधीन मुख्य संशोधन/जोड़/घटाव ।
एमओयू मानदण्‍डों पर कार्य निष्‍पादन की मध्‍यकालिक समीक्षा ।

3.

निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व समिति (सीएसआर)

1. अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक- अध्यक्ष
2. निदेशक (मानव संसाधन)
3. श्री अखिलेश जैन
4. श्री संजय कश्‍यप

समिति की दो या एक तिहाई संख्‍या, जो भी अधिक हो ।

सीएसआर नीति बनाना और संस्‍तुति हेतु बोर्ड को प्रस्‍तुत करना, समय-समय पर कंपनी की सीएसआर नीति की निगरानी करना और खर्च की जाने वाली राशि को संस्‍तुति देना । बोर्ड द्वारा प्रत्‍यायोजित कोई अन्‍य गतिविधि । कंपनी अधिनियम, 2013 और समय-समय पर यथासंशोधित डीपीई दिशानिर्देशों के अनुसार सीएसआर समिति की भूमिका ।

4.

सशक्‍त संविदा एवं प्रापण समिति (ईसीपीसी)

1. अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक - अध्यक्ष
2. सभी फंक्‍शनल निदेशक

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, निदेशक (वित्त) तथा संबंधित निदेशक ।

प्रापण मामलों का अनुमोदन करना ।

5.

सशक्‍त समिति (प्राकृतिक गैस, एलएनजी और पॉलीमर)

1. अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक- अध्यक्ष
2. निदेशक (वित्‍त)
3. निदेशक (विपणन)
4. निदेशक (व्‍यापार विकास)

समिति की दो या एक तिहाई संख्‍या, जो भी अधिक हो ।

अनुमोदन के लिए :

  1. प्राकृतिक गैस एवं पॉलीमर्स का अल्पावधि/मध्यावधि एवं दीर्घावधि आधार पर आयात;
  2. भारत/विदेश में संयुक्त रूप से गैस क्षेत्र अवसरों के दोहन हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू)/फ्रेमवर्क करार/ सहयोग करार/अन्य इसी प्रकार के करार पर हस्ताक्षर जो एलएनजी आपूर्तिकर्ता के साथ संपन्न हों और जो गेल को सावधिक आधार पर एलएनजी आपूर्ति करने के लिए सहमत हों ;
  3. टोलिंग आधार पर लिक्विफिकेशन के उद्देश्य से प्राकृतिक गैस की सोर्सिंग;
  4. एलएनजी / आरएलएनजी 2016 के लिए अन्य के साथ-साथ सोर्सिंग, शिपिंग और बिक्री से संबंधित दिशानिर्देशों के अनुसार और समय-समय पर संशोधन के अनुसार लेनदेन / मामले;
  5. एलएनजी परिवहन की यथासंभव प्रथा:
    क. इष्‍टतमीकरण के लिए परिवहन इष्‍टतमीकरण दिशानिर्देश, मात्रा, अवधि और स्रोत में प्रक्रिया के दौरान आवश्यक होने पर संशोधन
    ख. गेल के लिए बेंचमार्क बचत
    ग. मूल्य और टर्म शीटों पर समकक्षों के साथ समझौता
    घ. आरएफपी प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए समकक्षों के साथ अंतिम टर्म शीट सहित एलएनजी ट्रांसपोर्ट ऑप्टिमाइज़ेशन ट्रांजेक्शन

6.

वित्त समिति

1. प्रो. डॉ. रविकांत कोल्‍हे - अध्यक्ष
2. निदेशक (वित्त)
3. निदेशक (परियोजना)
4. श्री शेर सिंह

समिति की दो या एक तिहाई संख्‍या, जो भी अधिक है ।

समिति को संदर्भित हेजिंग रणनीति और वित्तीय मामलों को अंतिम रूप देना । बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने से पहले विभिन्न परियोजनाओं/योजनाओं, जो कि अनुमोदित हैं, विदेशी मुद्रा एक्स्पोज़र सहित वित्तपोषण हेतु, अपने वित्तीय क्षमता का लाभ उठाने के लिए गेल के साथ उपलब्ध विभिन्न विकल्पों की समीक्षा करना ।

7.

मानव संसाधन समिति

1.अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक - अध्यक्ष  
2. सभी फंक्‍शनल निदेशक

समिति की दो या एक तिहाई संख्‍या, जो भी अधिक है ।
(सीएमडी / फंक्‍शनल निदेशक जो कि अनुशासनात्मक मामले में अनुशासनात्मक प्राधिकारी या अपीलीय प्राधिकारी हैं, वे मानव संसाधन समिति गणपूर्ति के प्रतिभागी नहीं बनेंगे। तदनुसार, कर्मचारी अनुशासनात्मक समिति के पास लंबित सभी अनुशासनात्मक मामले मानव संसाधन समिति और स्वतंत्र निदेशक, यदि कोई है, के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे अन्यथा, सबसे वरिष्ठ फंक्‍शनल
निदेशक ऐसे अनुशासनात्मक मामलों में समिति की अध्यक्षता करेंगे)

भर्ती, पदोन्नति एवं कंपनी के कर्मचारियों की सेवाओं की स्थिति, सामाजिक कल्याण योजनाएं, प्रोत्साहन योजनाएं एवं उसमें परिवर्तन और सीडीए नियम, ग्रेच्युटी का भुगतान में संशोधन तथा डीपीई दिशानिर्देशों के अधीन स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के कार्यान्वयन से संबंधित नियम एवं विनियमों के मुद्दे ।
गेल कर्मचारी (आचरण, अनुशासन और अपीलीय) नियम, 1986 के अंतर्गत गेल के कार्यपालकों के अपीलीय और समीक्षा प्राधिकारी के रूप में कार्य करना ।
कर्मचारी शिकायतों के निवारण की समीक्षा ।
कंपनी के राजस्व व्यय के तहत महामारी संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए पीआरएमएस सदस्यों द्वारा किए गए खर्चों की बुकिंग के लिए तौर-तरीकों और महामारी से संबंधित अवधि को अनुमोदन देना ।

8.

नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति

1. डॉ. नंदगोपाल नारायणसामी - अध्यक्ष
2. श्री कुशाग्र मित्तल
3. श्री शेर सिंह
स्थायी अतिथि :
क) निदेशक (वित्त)
ख) निदेशक (मानव संसाधन)

समिति की दो या एक तिहाई संख्‍या, जो भी अधिक हो । बशर्ते एक स्‍वतंत्र निदेशक उपस्थित हों ।

कर्मचारियों के कार्य-निष्पादन संबंधी वेतन (पीआरपी) के वितरण के लिए पीआरपी पूल और नीति पर विचार और निर्णय करना ।
बोर्ड द्वारा विचार करने से पहले पीआरपी के अलावा अन्य भुगतान और भत्तों से संबंधित मुद्दों की जांच ।
निदेशक की योग्यता, सकारात्मक विशेषताओं और स्वतंत्रता का निर्धारण करने के लिए मानदंड का गठन और निदेशक, प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों और अन्य कर्मचारियों के पारिश्रमिक से संबंधित एक नीति बोर्ड को संस्‍तुति प्रदान करना; स्वतंत्र निदेशकों और बोर्ड के मूल्यांकन के लिए मानदंडों का गठन; बोर्ड विविधता पर एक नीति तैयार करना; उन व्यक्तियों की पहचान करना जो निदेशक बनने के लिए योग्य हैं और जिन्हें वरिष्ठ प्रबंधन में निर्धारित मानदंडों के अनुसार नियुक्त किया जा सकता है और बोर्ड को उनकी नियुक्ति और निष्कासन की सिफारिश करना ।
किसी भी रूप में वरिष्ठ प्रबंधन को देय पारिश्रमिक की बोर्ड को सिफारिश करना
सेबी एलओडीआर विनियमन, 2015; कंपनी अधिनियम, 2013; समय-समय पर संशोधित डीपीई दिशानिर्देशों के अनुरूप नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति की भूमिका ।

9.

परियोजना मूल्यांकन समिति

1. अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक - अध्यक्ष
2. निदेशक (वित्त)
3. निदेशक (परियोजना)
4. श्री कुशाग्र मित्तल
5. संबंधित फंक्‍शनल निदेशक

समिति की दो या एक तिहाई संख्‍या, जो भी अधिक है ।

डीपीई दिशानिर्देशों के अधीन, रु.100 करोड़ और अधिक लागत वाली परियोजनाओं का मूल्यांकन अपेक्षित होगा ।

10.

जोखिम प्रबंधन समिति

1.श्री शेर सिंह - अध्यक्ष
2. निदेशक (वित्त)
3. निदेशक (विपणन)
4. निदेशक (व्‍यापार विकास)
5. श्रीमती कंगाबम इनोचा देवी स्थायी अतिथि :
1. मुख्य जोखिम अधिकारी
2. विभागाध्यक्ष-निगमित कार्य - नीति
3. विभागाध्यक्ष-ट्रेज़री
4. विभागाध्यक्ष-निगमित बी - आईएस
5. कार्यकारी निदेशक (पीसी-ओ एंड एम)
6. कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम-सीओ)
7. कार्यकारी निदेशक (विपणन - गैस)

समिति की दो या एक तिहाई संख्‍या, जो भी अधिक है।

(1) विस्तृत जोखिम प्रबंधन नीति तैयार करना, जिसमें निम्नलिखित सम्मिलित होंगे:

  • क. विशेष रूप से वित्तीय, परिचालन, क्षेत्रीय, सतत (विशेष रूप से ईएसजी संबंधित जोखिम), सूचना, साइबर सुरक्षा जोखिम या समिति द्वारा निर्धारित किसी भी अन्य जोखिम सहित विशेष रूप से सूचीबद्ध इकाई के समक्ष आने वाले आंतरिक और बाह्य जोखिमों की पहचान हेतु फ्रेमवर्क ।
  • ख. पहचाने गए जोखिमों के आंतरिक नियंत्रण के लिए प्रणालियों और प्रक्रियाओं सहित जोखिम शमन करने के उपाय ।
  • ग. व्यवसाय निरंतरता योजना ।
(2) कंपनी के व्यवसाय से जुड़े जोखिमों की निगरानी और मूल्यांकन के लिए उपयुक्त कार्यप्रणाली, प्रक्रियाओं और प्रणालियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना;
(3) जोखिम प्रबंधन प्रणाली की पर्याप्तता के मूल्यांकन सहित, जोखिम प्रबंधन नीति के कार्यान्वयन की जाँच और निगरानी करना;
(4) बदलती उद्योग गतिशीलता और विकसित जटिलता पर विचार करके दो वर्ष में कम से कम एक बार जोखिम प्रबंधन नीति की आवधिक समीक्षा करना;
(5) अपनी चर्चाओं, संस्तुतियों व कृत कार्रवाइयों की प्रकृति और सामग्री के बारे में निदेशक मंडल को सूचित करना;
(6) मुख्य जोखिम अधिकारी (यदि कोई हो) की नियुक्ति, पदमुक्ति और पारिश्रमिक की शर्तें जोखिम प्रबंधन समिति द्वारा समीक्षा के अधीन होंगी ।
जोखिम प्रबंधन योजना, साइबर सुरक्षा की जाँच व समीक्षा जोखिम प्रबंधन समिति की भूमिका सेबी एलओडीआर विनियमन, 2015; कंपनी अधिनियम, 2013; समय-समय पर संशोधित जोखिम प्रबंधन नीति के अनुरूप होगी ।
निदेशक मंडल द्वारा निर्धारित फ्रेमवर्क के अनुसार, ऐसी समिति की गतिविधियों के साथ कोई अतिव्याप्ति (ओवरलैप) होने पर, जोखिम प्रबंधन समिति अन्य समितियों के साथ अपनी गतिविधियों का समन्वय करेगी ।

11.

स्‍टेकधारक शिकायत निवारण समिति

1. श्री संजय कश्‍यप - अध्यक्ष
2. निदेशक (वित्त)
3. श्रीमती कंगाबम इनोचा देवी
4. संबंधित फंक्‍शनल निदेशक जो संबंधित विवाद के मामले में शामिल नहीं हैं, जैसे :

  • i) परियोजना संबंधित विवाद हेतु- निदेशक (मानव संसाधन)
  • ii) विपणन संबंधित विवाद हेतु-निदेशक (व्‍यापार विपणन)
  • iii) मानव संसाधन संबंधित विवाद हेतु– निदेशक (परियोजना) एवं
  • iv) व्यापार विकास संबंधित विवाद हेतु - निदेशक (विपणन)

समिति की दो या एक तिहाई संख्‍या, जो भी अधिक है ।

निम्नलिखित के लिए बोर्ड को सिफारिश हेतु :
• सभी हितधारकों की शिकायत का निवारण ।
• सौहार्दपूर्ण निपटान के लिए संदर्भित विवादों पर उपयुक्त निर्णय
लेना ।

12.

शेयरधारक संबंध समिति

1. श्रीमती कंगाबम इनोचा देवी - अध्यक्ष
2. निदेशक (वित्‍त)
3. निदेशक (मानव संसाधन)

समिति की दो या एक तिहाई संख्‍या, जो भी अधिक है ।

विशेषत: शेयरधारकों, डिबेंचर धारकों और कंपनी के अन्य प्रतिभूति धारकों के हित के विभिन्न पहलुओं और आर एंड टीए से संबंधित मामलों को देखना
डुप्लिकेट शेयर प्रमाणपत्र जारी करने को मंजूरी देना ।
शेयरों के हस्तांतरण/संचरण से संबंधित शिकायतें, वार्षिक रिपोर्ट का प्राप्त न होना, घोषित लाभांशों की प्राप्ति न होना, नए / डुप्लीकेट प्रमाण पत्र जारी करना, सामान्य बैठकें आदि सहित सूचीबद्ध इकाई के प्रतिभूति धारकों की शिकायतों का समाधान करना ।
शेयरधारकों द्वारा मतदान के अधिकार के प्रभावी प्रयोग के लिए किए गए उपायों की समीक्षा ।
रजिस्ट्रार और शेयर ट्रांसफर एजेंट द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं के संबंध में सूचीबद्ध संस्था द्वारा अपनाई गई सेवा मानकों के पालन की समीक्षा ।
दावा नहीं किए गए लाभांशों की मात्रा को कम करने के लिए सूचीबद्ध संस्था द्वारा उठाए गए विभिन्न उपायों तथा पहलों की समीक्षा और कंपनी के शेयरधारकों द्वारा लाभांश वारंट / वार्षिक रिपोर्ट / वैधानिक नोटिस की समय पर प्राप्ति सुनिश्चित करना ।
समय-समय पर सेबी एलओडीआर विनियमन, 2015; पर संशोधित कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुरूप शेयरधारक संबंध समिति की भूमिका ।

13.

सतत् विकास समिति

1. अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक -अध्यक्ष
2. निदेशक (परियोजना)
3. निदेशक (व्‍यापार विकास)
4. डॉ. नंदगोपाल नारायणसामी
5. श्री संजय कश्‍यप

समिति की दो या एक तिहाई संख्‍या, जो भी अधिक हो ।

सतत् विकास योजना की रूपरेखा एवं निगरानी और इसका क्रियान्‍वयन ।
सतत् रिपोर्ट का अनुमोदन ।
एचएसई कार्य-निष्पादन और आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा करना ।

अध्याय – IX
अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निर्देशिका

निगमित कार्यालय, नई दिल्ली की सूची

क्रम सं.

नाम (सर्वश्री/श्री)

पदनाम

फोन

ई-मेल आईडी

1.

श्री संदीप कुमार गुप्ता

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

011-26102077

sandeepg[at]gail[dot]co[dot]in

2.

श्री आर. के. सिंघल

निदेशक (व्‍यापार विकास)

011-26493194

rksinghal[at]gail[dot]co[dot]in

3.

श्री आर. के. जैन

निदेशक (वित्‍त) एवं सीएफओ

011-26165552 rk[dot]jain[at]gail[dot]co[dot]in

4.

श्री दीपक गुप्‍ता

निदेशक (परियोजना)

011-26493194

deepak[dot]gupta[at]gail[dot]co[dot]in

5.

श्री सुमित किशोर

कार्यकारी निदेशक (विपणन – गैस )

011-41755401

skishore[at]gail[dot]co[dot]in

6.

श्री विकास गुप्ता

कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन)

011-26165603

vikasgupta[[at]gail[dot]co[dot]in

7.

श्री ए कविराज

कार्यकारी निदेशक (विपणन-शिपिंग एवं आईएनटीएल एलएनजी)

011-26182129

akaviraj[[at]gail[dot]co[dot]in

8.

श्री शशि मेनन

कार्यकारी निदेशक (वित्‍त एवं लेखा)

011-26165552

sashimenon[at]gail[dot]co[dot]in

9.

श्री एस. हल्‍दर

कार्यकारी निदेशक (संविदा एवं प्रापण)

011-26190944

shalder[at]gail[dot]co[dot]in

10.

श्री आलोक कुमार नस्कर

कार्यकारी निदेशक (पीसी-सीओ)

011-26189267

aknaskar[at]gail[dot]co[dot]in

11.

श्री असीम प्रसाद

मुख्‍य महाप्रबंधक ( सीएसपीए एवं सीए)

011-26182723

ap04683[at]gail[dot]co[dot]in

12.

श्री एस. डी. शर्मा

मुख्‍य महाप्रबंधक (सतर्कता)

011-43021704

sd_sharma[at]gail[dot]co[dot]in

13.

श्री डी. के. जैन

मुख्‍य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास)

011-26165553

dkjain[at]gail[dot]co[dot]in

14.

श्री महेश कुमार अग्रवाल

कंपनी सचिव

011-26170740

shareholders[at]gail[dot]co[dot]in 



अध्याय – X
मुआवजे की प्रणाली सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियेां को मासिक पारिश्रमिक का विवरण

कंपनी के अधिकारियों को मासिक पारिश्रमिक का नियंत्रण लोक उद्यम विभाग, भारत सरकार द्वारा किया जाता है । अधिकारियों के वेतनमान औद्योगिक मंहगाई भत्ते के आधार पर होते हैं ।
कर्मचारियों के पारिश्रमिक का निर्धारण कर्मचारियों की यूनियनों के साथ समझौतों के साथ लोक उद्यम विभाग, भारत सरकार के समग्र दिशा निर्देशों के अनुरूप संपन्न किए जाते है ।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विभिन्न ग्रेडों में मासिक परिलब्धियों को यहां नीचे दिया जा रहा है :

दिनांक 31-05-2015 को मानवशक्ति निम्नवत् है ।

ग्रेड

ई-9

ई -8

ई -7

ई -6

ई -5

ई -4

ई -3

ई -2

ई -1

ई -0

वेतनमान 62000-80000 51300-73000 51300-73000 43200-66000 36600-62000 32900-58000 29100-54500 24900-50500 20600-46500 16400-40500
संख्या 27 75 181 438 567 475 702 640 270 3


गैर-कार्यपालकों का वेतनमान (दिनांक 01.01.2017 से प्रभावी)

ग्रेड एस7 एस6 एस5 एस4 एस3 एस2 एस1 एस0
वेतनमान 35000-138000 32000-130000 29000-120000 28000-100000 24500-90000 24000-80000 23500-70000 23000-60000

कृपया नोट करे कि उपर्युक्त मानवशक्ति में सलाहकार (सुरक्षा) (ई-8) शामिल हैं जो गेल में प्रतिनियुक्ति पर हैं ।

टिप्पणी : उपर्युक्त के अलावा कंपनी आवास/पट्टे पर आवास, वाहन व्यय, एलएफए/एलटीसी, अवकाश नकदीकरण, चिकित्सा हितलाभ, उपदान/भविष्य निधि, गृह निर्माण ऋण, वाहन ऋण आदि प्रदान करती है ।.



अध्याय - XI
बजट आबंटन एवं व्यय

अधिग्रहण एवं पूंजी निवेश के लिए बजट तैयार करना कंपनी की अल्पावधि की योजना प्रक्रिया है । बजट को तैयार करने में शून्य आधारित बजट को अपनाया जाता है जिसके अनुसार व्यय को विभिन्न विकल्पों और उनकी रैंकिंग को विश्लेषण द्वारा न्यायोचित ठहराया जाता है । 

गेल में दो मुख्य बजट तैयार किए जाते हैं; राजस्व और पूंजी बजट । राजस्व बजट आय एवं व्यय हेतु प्रचालन बजट होता है । राजस्व बजट का उद्देश्य होता है भौतिक मानदंडों जैसे कि गैस बिक्री, एलपीजी और अन्य मूल्य वर्धित उत्पादों, पेट्रोकेमिकल उत्पादों, गैस की आंतरिक खपत, एलपीजी के उत्पादन में गैस का संकुचन, तरल हाइड्रोकार्बन्स एवं पेट्रोकेमिकल, पॉवर, पानी तथा इसके साथ प्रचालनगत व्ययों के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना जो निगरानी और नियंत्रण के आधार बनेंगे । लक्षित भौतिक मानदंडों/प्रचालनगत व्ययों के आधार पर संभावित लाभ/आंतरिक संसाधनों के उत्पन्न होने का अनुमान लगाया जाता है जो कि कोष प्रबंधन हेतु आधार तैयार करता है । पूंजीगत बजट में परियोजनाओं पर पूंजीगत व्यय शामिल होता है । इसे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा योजना आयोग द्वारा स्वीकृत किया जाता है ।  

वास्तविक कार्यनिष्पादन की तुलना में समझौता ज्ञापन के लक्ष्यों की निगरानी प्रबंधन लेखांकन कक्ष द्वारा की जाती है और सर्वोच्च प्रबंधन के पास आवधिक रिपोर्टे भेजी जाती हैं ।

चालू बजटीय कार्य में संशोधित अनुमान 2005-06 और बजटीय अनुमान 2006-07 के आंकड़े इकठ्ठे किए जाते हैं । विस्तृत मान्यताओं को अनुबंध I में प्रकट किया गया है । बजट के आंकड़ों का सार जिसमें आंतरिक प्रजनित आंकड़ों को अनुबंध- II में प्रकट किया गया है ।



अनुबंध I
i) बिक्री एवं उपलब्धता प्रोजेक्शन


गैस विपणन/गैस संचरण/पॉलीमर और एलएचसी उत्पादन/एलपीजी संचरण से संबंधित विवरण निम्‍नानुसार है :-


 

2019-20

2020-21

2021-22

गैस विपणन (एमएमएससीएमडी)

96.26

89.2

96.24

गैस संचरण (एमएमएससीएमडी)

108.37

104.2

110.98

पॉलीमर (पीई) उत्पादन (000 एमटी)

788

813

777

एलपीजी और तरल हाइड्रोकार्बन उत्पादन (000 एमटी)

1337.772

1199.299

1087.409

एलपीजी संचरण (000 एमटी)

3909.524

4162.747

4199.003

गैस विपणन का विवरण

स्रोत

2019-20

2020-21

2021-22

घरेलू गैस

49.2

42.62

41.86

आरएलएनजी (स्पॉट सहित)

35.4

37.66

44.69

हाई समुद्री बिक्री

11.66

8.92

9.69

कुल गैस विपणन (एमएमएससीएमडी)

96.26

89.2

96.24


ii) मूल्य निर्धारण

घरेलू गैस स्रोतो से प्राकृतिक गैस के मूल्य सरकार के आदेश या एनइएलपी ठेकेदारों से प्राप्त की जा रही गैस के मामले में संबंधित उत्पादन भागीदारी संविदा (पीएससी) के आधार पर निर्धारित होती है । पीएलएल के साथ निष्पादित जीएसपीए के अनुरूप हासिल आयातित प्राकृतिक गैस (आरएलएनजी) का मूल्य निर्धारित होता है । स्पॉट आरएलएनजी का मूल्य पूर्णत: बाजार द्वारा कार्गो दर कार्गो निर्धारित होता है ।

पेट्रोकेमिकल का मूल्य विक्रय के निकटतम पत्तन (पोर्ट) में आयात समान पॉलीमर मूल्य (पीपीपी) के आधार पर निर्धारित होता है । आईपीपी मूल्यों में समायोजन बाजार की दशाओं, मौसमी प्रभावों, मालसूची स्तर आदि के आधार पर किया जाता है । तरल हाइड्रोकार्बन मूल्य आईपीपी के साथ-साथ प्रतियोगी/प्रतियोगी उत्पादों के मूल्य पर आधारित होता है ।


वास्‍तविक टर्नओवर, व्‍यय तथा लाभप्रदता के समक्ष बजट - गत 03 वर्षों में

(करोड़ रुपए)

विवरण 2019-20 बीई 2019-20 वास्‍तविक 2020-21  बीई 2020-21 वास्‍तविक 2021-22 बीई 2021-22 वास्‍तविक
प्रचालनों से राजस्‍व 72,713 71,730 74,380 56,529 64,502 91,426
कुल आय 80,523 73,293 83,019 58,742 72,075 93,693
व्‍यय          
व्‍यापार हेतु स्‍टॉक की खरीद तथा उपभोग की गई सामग्री की लागत 63,583 57,360 66,797 44,349 59,799 70,782
भंडार, स्‍पेयर एवं केमिकल 634.5235199 457 555 419 587 519
मरम्‍मत एवं अनुरक्षण 672.3569761 441 760 443 571 499
पावर, जल एवं ईंधन 2,629 2,495 2,878 1,711 2,129 2,169
कार्मिक हितलाभ व्‍यय 1,587 1,478 1,937 1,538 1,753 1,711
अन्‍य व्‍यय 1,486 1,173 1,654 1,832 1,469 2,138
कुल व्‍यय 70,592 63,404 74,580 50,292 66,309 77,818
सकल मार्जिन पीबीडीआईटी 9,930 9,889 8,439 8,450 5,766 15,875
मूल्‍यह्रास तथा परिशोधन व्‍यय 1,838 1,836 1,879 1,908 2,170 2,111
वित्‍त लागत 134.1 109 67 156 285 174
कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 7,958 7,944 6,493 6,386 3,311 13,590
आयकर 2,729 1,323 2,188 1,496 736 3,226
कर पश्‍चात लाभ (पीएटी) 5,229 6,621 4,305 4,890 2,575 10,364

टिप्पणी
(1) अन्य प्रचालनगत आय और इंटरसेग्मेंट बिक्री, स्टॉक एडजस्टमेंट (यदि कोई हो) सहित कुल राजस्व

अध्याय –XII
सब्सिडी कार्यक्रमों के लिए आबंटित राशि तथा ऐसे कार्यक्रमों के लाभार्थियों के ब्यौरे सहित निष्पादन का तरीका

- सीएसआर के अंतर्गत कोई सहायिकी कार्यक्रम हस्तगत नहीं किया गया है ।


अध्याय –XIII
छूटों, परमिट के प्राप्तकर्ताओं के विवरण या उन्हें प्रदत्त परमिट या प्राधिकार

गेल कोई भी रियायत, परमिट या प्राधिकार जारी नहीं करता है ।

अध्याय -XIV
उपलब्ध सूचना या इलैक्ट्रानिक रूप में धारित सूचना का विवरण :

निम्नलिखित कागजात कंपनी के पास उपलब्ध हैं या इलैक्ट्रानिक रूप में धारित हैं ।

1. वार्षिक रिपोर्टें (वित्तीय एवं भौतिक कार्यनिष्पादन के संबंध में समाहित सूचना)
2. कर्मचारियों के संबंध में आंकडे़
3. शेयरधारकों आदि के संबंध में सूचनाएं

अध्याय –XV
सूचना प्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध प्रसुविधाओं का विवरण

गेल की www.gailonline.com  के नाम से एक वेबसाइट है । कोई भी नागरिक इस वेबसाइट को वांछित सूचना के लिए देख सकता है । वेबसाइट में वांछित सूचना उपलब्ध नहीं होने पर वे संबंधित सीपीआईओ/सीएपीआईओ को वांछित सूचना प्राप्त करने के लिए लिख सकते हैं । साथ ही अपना पता और ई-मेल आईडी अवश्य लिखें । यदि वांछित जानकारी उपलब्ध होगी तो उसे समुचित समय के भीतर उपलब्ध कराया जाएगा ।

कोई भी नागरिक वांछित जानकारी हेतु गेल कार्यालय में जा सकता है । वे कंपनी के विभिन्न कार्यालयों में सहायक केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी से मुलाकाल कर सकते हैं । वे कंपनी द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत अधिसूचित केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी से भी मुलाकात कर सकते हैं ।

इच्छुक व्यक्ति अपेक्षित (उपलब्ध) सूचना प्राप्त करने के लिए पत्र या ई मेल भेज सकते हैं ।

इस समय गेल के पास आम लोगों के लिए पुस्तकालय प्रसुविधा नहीं है ।

पत्राचार हेतु पता

निवेशक संपर्क कार्यालय

पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय

गेल(इंडिया) लिमिटेड
16, भीकाएजी कामा प्लेस,
आर.के. पुरम,
नई दिल्ली– 110066

फोन: 011-26172580, 26182955
फैक्स: 011-26185941
ई-मेल –आईडी : investorqueries[at]gail[dot]co[dot]in

रजिस्ट्रार तथा शेयर अन्तरण एजेंट

एमसीएस लिमिटेड
यूनिट : गेल (इंडिया) लिमिटेड
एफ-65, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया
फेस – I
नई दिल्ली – 110020

फोन : 011-41406149/50/51/52
फैक्स: 011-41709881
वेबसाइट : www.mcsdel.com
ई-मेल आईडी : admin[at]mcsdel[dot]com and mcsgail[at]mcsdel[dot]com

 

अध्याय – XVI

सूचना का अधिकार 2005

“सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के अनुसार वांछित शुल्क का भुगतान गेल (इंडिया) लिमिटेड के पक्ष मे करें जो नई दिल्ली में देय हो ।“  

प्रभारी अधिकारी/एसीपीआईओ के नाम एवं पता

क्रम सं. लोकेशन एसीपीआईओ (सर्व/श्री)

1.

आबू रोड

मधुसूदन टी एल
उप महाप्रबंधक (एलपीजी पी/एल ओ एंड एम)

2.

अगरतला (लकवा टर्मिनल सहित)

बिस्वजीत देबबर्मा
महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी/एल)

3.

आगरा एवं कैलारस क्षेत्र (संबद्ध टर्मिनल सहित)

देवलाल
महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

4.

अहमदाबाद ज़ोनल कार्यालय

गिरिजा शंकर
ज़ोनल मुख्‍य महाप्रबंधक

5.

बेंगलुरु क्षेत्र (बेंगलुरु ज़ोनल कार्यालय सहित लेकिन
कोच्चि, मैंगलौर, कोझिकोड, कन्नूर, कूट्टनाड को छोड़कर)

जोस थॉमस,
मुख्य महाप्रबंधक (एनजी पी/एल ओ एंड एम)

6.

भोपाल ज़ोनल कार्यालय

रंजन कुमार
ज़ोनल मुख्य महाप्रबंधक

7.

भुबनेश्वर क्षेत्र (कटक, अंगुल, राउरकेला सहित)

दीनबंधु सोरेन
मुख्‍य महाप्रबंधक (निर्माण)

8.

भुबनेश्वर सीजीडी (कटक सीजीडी सहित)

अशोक कुमार महापात्रा
महाप्रबंधक (सीजीडी)

9.

भुबनेश्वर ज़ोनल कार्यालय

शैलेंद्र वोलेटी
ज़ोनल महाप्रबंधक

10.

चंडीगढ़ ज़ोनल कार्यालय

आकाश भवन
महाप्रबंधक (विपणन-पीसी)

11.

चेन्नई ज़ोनल कार्यालय

राजीब लोचन पाल
ज़ोनल महाप्रबंधक

12.

चेन्नई (होसुर सहित)

मणि रविचंद्रन
उप महाप्रबंधक (निर्माण)

13.

चेर्लापल्ली

ए सुरेंद्र रेड्डी,
मुख्‍य प्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी / एल)

14.

छांयसा

संजय चौहान,
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

15.

दिबियापुर (सम्‍बद्ध टर्मिनलों सहित)

उपाल सेनगुप्‍ता,
महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

16.

जी कोंडुरू

जी.डी. वासु
उप महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एलपीजी पी/एल)

17.

गंधार

एस के मुसलगांवकर
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

18.

जीटीआई नोएडा

संजय अग्रवाल,
मुख्य महाप्रबंधक (प्रशिक्षण)

19.

गुवाहाटी ज़ोनल कार्यालय

राजशेखर चौधरी
ज़ोनल मुख्य महाप्रबंधक

20.

जीटीआई-जयपुर

नीरज कुमार,
उप महाप्रबंधक (प्रशिक्षण

21.

हज़ीरा (सिलवासा सहित)

सतीश कुमार गेडा
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

22.

हैदराबाद ज़ोनल कार्यालय

शरद कुमार
ज़ोनल महाप्रबंधक

23.

जयपुर क्षेत्र

श्री शिव शंकर, महाप्रबंधक (आरआईएमजी),
गेल (इंडिया) लिमिटेड, गेल भवन ,
सेक्‍टर-6, विद्याधर नगर,
जयपुर-302039, राजस्‍थान

24.

जयपुर ज़ोनल कार्यालय

सुश्री संदीपा ट्रकरू
ज़ोनल मुख्‍य महाप्रबंधक

25.

जामनगर (वाडिनार सहित)

बृजेश चौधरी
[महाप्रबंधक (ओ एंड एम - एलपीजी पी/एल) के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर ]

26.

जमशेदपुर-सीजीडी

गौरी शंकर मिश्रा
महाप्रबंधक (सीजीडी)

27.

झाबुआ

शशांक शावरिकर
महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

28.

कांडला

बाल चंद्रा
उप महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एलपीजी पी/एल)

29.

कराईकल (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

एन सेल्वाराजू,
महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी/एल)

30.

खेड़ा (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

राजू बालकृष्ण मसने
महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी/एल)

31.

कोच्चि क्षेत्र (कोच्चि, कोच्चि ज़ोनल कार्यालय,
मैंगलौर, पलक्‍कड, इलूर डीटी कोझिकोड, कन्नूर, कूट्टनाड सहित)

एम विजू
महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी/एल)

32.

कोलकाता ज़ोनल कार्यालय

असीम प्रसाद
ज़ोनल मुख्य महाप्रबंधक

33.

कोलकाता

बॉबी मार्टिन रॉय,
महाप्रबंधक (निर्माण)

34.

लोनी/मदनपुर खादर (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

अविजीत मजुमदार
महाप्रबंधक (ओएंडएम एलपीजी पी/एल)

35.

लखनऊ ज़ोनल कार्यालय

अमित कुमार सिंह
ज़ोनल मुख्य महाप्रबंधक

36.

मंसारामपुरा (रामगढ़ सहित)

विपिन कुमार सिंघल
महाप्रबंधक (ओ एंड एम एलपीजी पी/एल)

37.

मुम्बई क्षेत्र (दाभोल, आरसीएफ थाल (पूर्व में उसर
टर्मिनल) पुणे एवं संबद्ध टर्मिनलों सहित)

विवेक विश्वास वाथोडकर
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

38.

मुम्बई ज़ोनल कार्यालय

शांतनु बासु
[महाप्रबंधक (विपणन-एनजी) के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर]

39.

नागपुर (एमएनजेपीएल परियोजना)

मोहम्मद नजीब उल्लाह कुरैशी
महाप्रबंधक (निर्माण)

40.

नसीराबाद

शशि रंजन
उप महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एलपीजी पी/एल)

41.

एनसीआर (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

आर के सिंह (सीजीएम - ओ एंड एम)
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी/एल)

42.

एनसीआर ज़ोनल कार्यालय

राजेंद्र कुमार
ज़ोनल मुख्य महाप्रबंधक

43.

नोएडा

एल अरुमुगम
मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना)

44.

पाता

आर एस वेलमुरुगन
मुख्‍य महाप्रबंधक (मा.सं.)

45.

पटना-सीजीडी

अजय कुमार सिन्‍हा,
महाप्रबंधक (सीजीडी)

46.

राजमंड्री (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

कोरापती वेंकट सीताराम राव
ममुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी पी/एल)

47.

रांची

सौरभ त्रिपाठी
मुख्य महाप्रबंधक (निर्माण)

48.

बरौनी, सिलिगुड़ी, गुवाहाटी बीजीपीएल

तापस दास
मुख्‍य महाप्रबंधक (निर्माण)

49.

रांची-सीजीडी

बिमल टोप्पो
उप महाप्रबंधक (सीजीडी)

50.

समाख्याली

बिमल भारत भाई देसाई
उप महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एलपीजी पी/एल)

51.

उसर (पीडीएच-पीपी प्‍लांट)

अनूप गुप्‍ता
– मुख्‍य महाप्रबंधक (पीपी-पीडीएच परियोजना) के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर

52.

वडोदरा (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

अरुण मोदी
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एनजी/पीएल)

53.

वाघोडिया

अभय कुमार गुप्ता
महाप्रबंधक (ओ एंड एम)

54.

वाराणसी (गया, सिंडरी, पटना, गोरखपुर एवं दुर्गापुर सहित सभी ओएंडएम स्‍थल )

कंवल नैन सिंह
मुख्य महाप्रबंधक (निर्माण)

55.

वाराणसी-सीजीडी

सुशील कुमार
महाप्रबंधक (सीजीडी)

56.

विजयपुर

अरविंद बायवार
मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम)
[श्री प्रवीर कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एचवीजे) प्रभावी तिथि 01.12.2022 से कार्यभार संभालेंगे ]

57.

विज़ाग (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

लंकापल्‍ली संजीवा राव
मुख्‍य महाप्रबंधक (ओ एंड एम-एलपीजी पी/एल)

58.

विज़ाग (संबद्ध टर्मिनलों सहित)

दविंदर सिंह,
मुख्‍य महाप्रबंधक (निर्माण)

प्रथम अपीलीय प्राधिकारियों की सूची

क्रम सं.

अधिकार क्षेत्र (स्थान/क्षेत्र) 

प्रथम अपीलीय प्राधिकारी (सर्व/श्री)

1.

पाता

श्री अजय त्रिपाठी
कार्यकारी निदेशक (पीसी-ओ एंड एम), पाता

2.

समग्र गेल में विपणन कार्यकलाप

श्री सुमित किशोर
कार्यकारी निदेशक (विपणन-गैस), दिल्ली निगमित‍ कार्यालय

3.

परियोजना कार्यकलाप (पाता के पेट्रोकेमिकल
काम्‍प्‍लेक्‍स के अलावा एवं उसर में पीडीएच-पीपी परियोजना)

श्री के बी सिंह
कार्यकारी निदेशक (ईआर एवं परियोजना), नोएडा

4.

निगमित सी एंड पी कार्य (परियोजना-सी एंड पी सहित)

श्री के आर एम राव,
कार्यकारी निदेशक (सी एंड पी)

5.

सीजेपीएल, एसएनपीएल, बीएनपीएल एवं केएमकेआरपीएल तथा इसकी
स्परलाइन सहित एनसीआर ओएंडएम के अंतर्गत पाइपलाइन नेटवर्क और एनसीआर
क्षेत्र की एलएमसी की निर्माण गतिविधियाँ; उत्तर पूर्व क्षेत्र (त्रिपुरा, लकवा आदि)
की ओ एंड एम गतिविधियाँ

श्री एम. वी. रवि सोमेश्वरुडु
कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम-सीओ), नोएडा

6.

संपूर्ण जेएचबीडीपीएल में सीजीडी

श्री गौतम चक्रवर्ती
कार्यकारी निदेशक (सीजीडी एवं रिन्‍यूएबल ओ एंड एम)

7.

जेएचबीडीपीएल, बीएपीएल, डीडीपीएल आदि सहित पूर्वी क्षेत्र
पाइपलाइन नेटवर्क का ओ एंड एम

श्री के बी सिंह ,
कार्यकारी निदेशक (ईआर एवं परियोजना)

8.

एचवीजे, डीवीपीएल, वीडीपीएल तथा जीआरईपी पाइपलाइन नेटवर्क
तथा उसकी स्पर-लाइन; हजीरा, झाबुआ, खेड़ा, विजयपुर, दिबियापुर, कैलारस एवं छाँयसा के
कम्‍प्रेसर स्‍टेशन; विजयपुर में जीपीयू एवं सी2-सी3 संयंत्र; वडोदरा सहित गुजरात क्षेत्रीय पाइपलाइन
नेटवर्क; वाघोडिया में कम्प्रेसर स्टेशन एवं जीपीयू; वीएपीपीएल परियोजना

श्री एस एस अग्रवाल
कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम-सीआर) विजयपुर

9.

केजी बेसिन पाइपलाइन नेटवर्क, वीएसपीएल, डीबीपीएल, केकेबीएमपीएल
(ओ एंड एम तथा निर्माण); कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुदुच्‍चेरी,
गोवा बेंगलूरु ज़ोनल कार्यालय के ओ एंड एम

श्री शालीग्राम मोवर
कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम-एसआर) एवं ज़ोनल कार्यकारी निदेशक

10.

डीयूपीएल, डीपीपीएल, जीपीयू-गंधार आरसीएफ-थाल आदि सहित
महाराष्ट्र क्षेत्रीय पाइपलाइन नेटवर्क का ओ एंड एम

श्री कमल टंडन
कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम-डब्ल्यू आर) एवं ज़ोनल कार्यकारी निदेशक, मुम्बई

11.

रामगढ़ टर्मिनल सहित जेएलपीएल के अंतर्गत पाइपलाइन नेटवर्क

श्री कमल किशोर चट्टीवाल
मुख्‍य महाप्रबंधक

12.

निगमित पीडी कार्य

श्री अतुल कुमार त्रिपाठी,
कार्यकारी निदेशक (पीडी)

13.

निगमित एचएसई कार्य

श्री जॉयदीप पॉल
मुख्य महाप्रबंधक (एचएसई), नोएडा

14.

पीसी-सीओ कार्य [उसर (पीडीएच-पीपी संयंत्र) सहित]

श्री आलोक कुमार नसकर,
कार्यकारी निदेशक (पीसी-सीओ) निगमित कार्यालय

15.

निगमित बीआईएस कार्य

श्री ललित भट्ट
मुख्य महाप्रबंधक (बीआईएस), नोएडा

16.

निगमित गेलटेल कार्य

श्री एमवी रवि सोमेश्वरुडु
कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम-सीओ), नोएडा

17.

निगमित प्रशिक्षण कार्य एवं मा.सं. नीति

श्री एस के गुलयानी
कार्यकारी निदेशक (प्रशिक्षण और मानव संसाधन-नीति), जीटीआई-नोएडा

18.

निगमित आर एंड डी एवं स्टार्ट-अप कार्य

श्री संजीव कुमार
मुख्‍य महाप्रबंधक (आर एंड डी एवं स्टार्ट-अप), जीटीआई, नोएडा

19.

निगमित ओ एंड एम, एनजीएमसी, सीआईएमजी जुबली टॉवर, नोएडा
(पीसी-सीओ, ई एंड पी, आर एंड डी, टीक्यूएम, एचएसई, पीडी, एसडी को छोड़कर)

श्री एम. वी. रवि सोमेश्वरुडु
कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम-सीओ), नोएडा

20.

निगमित एचआरडी कार्य

श्री डी के जैन,
मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी)

21.

बीडी एवं ई एंड पी कार्य

राजीव कुमार सिंघल,
कार्यकारी निदेशक (बीडी एवं ई एंड पी)

22.

सीएसपीए, टीएम, टीक्‍यूएम एवं एसडी कार्य

आशु सिंघल ,
कार्यकारी निदेशक (सीएसपीए, टीएम, टीक्‍यूएम एवं एसडी)

23.

सीसी एवं सीए कार्य

सुप्रिय हल्‍दर,
कार्यकारी निदेशक (सीसी एवं सीए)

24.

विधि कार्य

दीपक कुमार बारिक,
मुख्य महाप्रबंधक (विधि)

25.

अन्य निगमित कार्य जो ऊपर स्पष्ट रूप से उल्लिखित नहीं हैं ।

विकास गुप्‍ता,
मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं)

अनुशासनात्मक मामलों (प्रमुख/लघु) से संबंधित जानकारी इस प्रकार है : -

दिनांक 31 दिसम्‍बर, 2023 तक की स्थिति

कार्मिकों की संख्या जिनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित / संपन्न की गई है (धारा 4(2)) 09
(i) छोटे दंड अथवा बड़े दंड हेतु लंबित कार्यवाही 08
(ii) छोटे दंड अथवा बड़े दंड हेतु संपन्‍न कार्यवाही 01

अनुबंध-I

मानव संसाधन निदेशालय, गेल
दस्तावेज प्रतिधारण अनुसूची  
(निगमित आरटीआई कक्ष)

क्रमांक कागजात का विवरण धारणीय की अवधि
01. किसी व्यक्ति/भारतीय नागरिकों, सभी विभागों/अनुभागों, संयंत्रों/यूनिटों से निगमित निर्णय और इससे संबंधित फाइल/टिप्पणियों/कागजात/दस्तावेज 03 वर्ष
02. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार एवं विभिन्न पीएसयू से प्राप्त संदर्भ । 03 वर्ष
03 आरटीआई एवं उसमें संशोधन सदैव
04 आरटीआई अधिनियम के दिशानिर्देश सदैव
05. सीआईसी विनियमन, 2007 सदैव
06. सीआईसी के महत्वपूर्ण निर्णय सदैव

निपटान का तरीका : :-  स्रेडर द्वारा

अनुबंध-II

मानव संसाधन निदेशालय, गेल
दस्तावेज प्रतिधारण अनुसूची के संबंध में दस्तावेजों के अनुरक्षण हेतु दिशानिर्देश

क). सभी दस्तावेजों का अनुरक्षण वित्तीय वर्ष के आधार पर किया जाना चाहिए ।
ख). प्रतिधारण अनुसूची में गैर सूचीबद्ध दस्तावेजों की प्रतिधारण अवधि आवश्यकतानुसार निर्धारित की जानी चाहिए ।
ग). न्यायालयों के मामलों में संबंधित कागजातों/फाइलों को उच्चतम अपीलीय न्यायालय में निर्णय होने तक संभाला जाना चाहिए ।

दस्तावेजों का प्रतिधारण निपटान और नष्ट करना :

सभी विद्यमान और पुराने दस्तावेजों सहित जिनमें वे भी शामिल हैं जो रिकार्ड कक्ष/डीसीएस में रखे गए हैं, की समीक्षा आवधिक रूप से वित्तीय वर्ष में कम से कम एक बार वरीयत: अनुवर्ती वर्ष के बाद अप्रैल मास में, संबंधित विभाग/दल/कक्ष से संबंधित नामित समिति के सदस्यों द्वारा की जानी चाहिए।  संबंधित समूह/विभाग की समिति के सदस्य निपटान के लिए बकाया रिकार्डों की जांच करेंगे और नामित कार्यपालक को निपटान रजिस्टर में सूचना दर्ज करने का अनुदेश देंगें और रिकार्ड के प्रतिधारण/नष्ट किए जाने की संस्तुति करेंगे। नष्ट किए जाने हेतु नियत किए गए दस्तावेजों का इस प्रयोजन हेतु निर्धारित किए गए कार्यपालक के पर्यवेक्षण में निम्न अनुसार विधिवत् प्रमाणित करते हुए एक समुचित तरीके से जिनमें स्रेडि़ंग/अन्य तरीके शामिल हैं, के द्वारा निपटान कर दिया जाएगा  समीक्षा की जानी चाहिए और । हार्ड या साफ्ट फार्म में रखे गए सभी दस्तावेज इन दिशानिर्देशों के दायरे में होंगे और तद्नुसार ही उन्हें प्रतिधारित/नष्ट किया किया जाए ।

…………………………………………………………………………………………………………….

"प्रमाणित किया जाता है कि उपर्युक्त दस्तावेज दिनांक..................../…………......./20  को स्रेडि़ंग / अन्य तरीकों से मेरी उपस्थिति में नष्ट किया   गया ।

  (हस्ताक्षर)

नाम :
पदनाम:
दिनांक:
मुहर:

 

 

पिछला अपडेट:नवंबर 30, 2022

Also in this Section