प्रेस विज्ञप्ति

19-02-2024

GAIL-online-press-conference

श्री संदीप कुमार गुप्ता, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, गेल (इंडिया) लिमिटेड (केंद्र में) को 32वें वर्ल्‍ड एचआरडी कांग्रेस एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह में 'सीईओ विद एचआर ओरिएंटेशन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

गेल (इंडिया) लिमिटेड

गेल के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संदीप कुमार गुप्ता 'सीईओ विद एचआर ओरिएंटेशन' पुरस्कार से सम्मानित

मुंबई, 15 फरवरी, 2024: श्री संदीप कुमार गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, गेल (इंडिया) लिमिटेड को 32वें वर्ल्‍ड एचआरडी कांग्रेस एवं पुरस्कार वितरण समारोह में 'सीईओ विद एचआर ओरिएंटेशन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

आयोजकों के वक्‍तव्‍य के अनुसार, अपने व्यवसाय-संबंधी मानव संसाधन संवेदनशीलता और व्‍यवहारिकता, कार्मिकों के साथ और उनके प्रति संचार प्रभावशीलता, अन्य मानव संसाधन डिस्पिलिन और क्षेत्रों में नवाचार तथा परिवर्तन प्रबंधन हेतु श्री गुप्ता को उक्‍त पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया ।

श्री गुप्ता वाणिज्य स्नातक हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के फेलो हैं । उनके पास तेल और गैस उद्योग में 35 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है । अक्टूबर 2022 में गेल में पदभार ग्रहण करने से पूर्व, वे अगस्त 2019 से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक (वित्त) के पद पर पदस्‍थ थे । श्री गुप्ता वर्ष 2023-25 के लिए सार्वजनिक उद्यमों के स्थायी सम्मेलन (स्कोप) के अध्यक्ष भी हैं ।

Also in this Section