प्रेस विज्ञप्ति

18-03-2024

GAIL-online-press-conference
गेल कराईकल के प्रभारी अधिकारी श्री एन. सेल्वाराजू द्वारा पुदुचेरी में वार्षिक सतर्कता कार्यपालक बैठक तथा जागरूकता कार्यशाला के दौरान गेल (इंडिया) लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ), श्री संदीप सरकार (बाएं से तीसरे) का स्वागत किया गया ।
GAIL-online-press-conference
पुदुच्चेरी में वार्षिक सतर्कता कार्यपालक बैठक तथा जागरूकता कार्यशाला के दौरान गेल (इंडिया) लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री संदीप सरकार प्रतिभागियों के साथ।

गेल (इंडिया) लिमिटेड

गेल (इंडिया) लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा वार्षिक सतर्कता कार्यपालक बैठक और जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन

पुदुच्चेरी, 18 मार्च, 2024: श्री संदीप सरकार, मुख्य सतर्कता अधिकारी, गेल (इंडिया) लिमिटेड गेल,पुडुचेरी में आज सतर्कता अधिकारियों के लिए वार्षिक सतर्कता कार्यपालक बैठक और जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन किया। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और मिधानी के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) डॉ. उपेंद्र वेन्नम के साथ-साथ गेल और इसकी सहायक कंपनियों/संयुक्त उद्यमों के सतर्कता अधिकारियों और हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) ने बैठक में भाग लिया।

सेमिनार के दौरान सतर्कता प्रशासन के विभिन्न पहलुओं पर बहुमूल्य जानकारी, पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता के प्रति प्रतिबद्धता पर विस्तृत चर्चा की गई।

गेल, कराईकल के प्रभारी अधिकारी श्री एन. सेल्वाराजू द्वारा कावेरी बेसिन में गेल के प्रचालनों से संबंधित प्रस्तुतीकरण दी गई।

Also in this Section