05-01-2022
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल ने ओएनजीसी त्रिपुरा पॉवर कंपनी में 26% हिस्सेदारी हासील की
नई दिल्ली, 05 जनवरी, 2022: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने ओएनजीसी त्रिपुरा पॉवर कंपनी (ओटीपीसी) में 26% इक्विटी की हिस्सेदारी हासिल की है, जो पलताना, त्रिपुरा में 726.6 मेगावाट के गैस आधारित संयुक्त साइकल पॉवर प्लांट का स्वामित्व एवं प्रचालन करता है।
यह हिस्सेदारी आईएलएंडएफएस ग्रुप कंपनियों अर्थात् आईएलएन्डएफएस एनर्जी डिवेलपमेंट कंपनी लिमिटेड तथा आईएलएंडएफएस फाइनेन्श्यल सर्विसेस लिमिटेड से अधिग्रहण किया है। गेल और आईएलएंडएफएस ग्रुप द्वारा ओटीपीसी के शेयरधारक समझौते हेतु अनुपालन विलेख (डीओए) पर कल हस्ताक्षर किए गए। श्री शांतनु रॉय, कार्यकारी निदेशक (बीडी, एसडी एवं सीए), गेल तथा आईएफआईएन की ओर से श्री फेबी कोशी, आईईडीसीएल के सीईओ तथा श्री शांतनु सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आईएलएंडएफएस ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, गेल श्री मनोज जैन व कार्यकारी निदेशक, आईएलएंडएफएस श्री नंद किशोर की उपस्थिति में डीओए पर हस्ताक्षर किए । ओटीपीसी के अन्य शेयरधारकों ने भी डीओए पर अपनी लिखित सहमति दी है।
गेल ने आईएलएंडएफएस की खुली बोली प्रक्रिया में भाग लिया था और सफल बोलीदाता के रूप में उभरा था। एकीकृत प्राकृतिक गैस कंपनी होने के नाते, अधिग्रहण सहक्रियात्मक होगा और गेल को देश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करने में सक्षम बनाएगा।
गेल प्राकृतिक गैस मूल्य श्रृंखला में विविध हितों के साथ भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी है, जिसमें व्यापार, संचरण, एलपीजी उत्पादन एवं ट्रांसमिशन, एलएनजी पुन: गैसीकरण, पेट्रोकेमिकल्स, सिटी गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, ईएंडपी आदि शामिल हैं । यूएसए, रूस, सिंगापुर, म्यांमार, चीन और इजिप्ट में भी गेल की वैश्विक उपस्थिति और व्यावसायिक हित हैं।
ओटीपीसी पलताना, त्रिपुरा में 726.6 मेगावाट (363.3 x 2) के गैस आधारित संयुक्त साइकल पॉवर प्लांट का स्वामित्व एवं प्रचालन करता है। आईएलएंडएफएस ग्रुप से गेल द्वारा हासिल 26% इक्विटी के अतिरिक्त, शेष इक्विटी ओएनजीसी (50%), त्रिपुरा सरकार (0.50%) और इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड जीआईपी II (23.50%) के पास है।
ओटीपीसी का नॉर्थ ईस्ट ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (एनईटीसी), ओटीपीसी, पावरग्रिड और पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों का एक संयुक्त उद्यम, में भी 26% इक्विटी निवेश है, जिसे ओटीपीसी के 726.6 मेगावाट गैस आधारित पॉवर प्लांट से बिजली निष्कासन हेतु ट्रांसमिशन लाइन विकसित करने के उद्देश्य से बनाया गया है।