01-02-2025
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल ने नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट-अप कॉर्पस फंड को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये किया
नई दिल्ली, 01 फरवरी, 2025 :गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अपने स्टार्ट-अप निवेश कोष में उल्लेखनीय वृद्धि की घोषणा की है, जिससे स्टार्ट-अप में निवेश किए जाने वाले कोष को 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस रणनीतिक कदम का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, उभरते व्यवसायों का समर्थन करना और भारत के स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में तेजी लाना है।
बढ़ी हुई धनराशि को स्वच्छ ऊर्जा, नवीकरणीय, ऊर्जा भंडारण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और डिजिटल परिवर्तन आदि पर ध्यान केंद्रित करने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आशाजनक स्टार्ट-अप के उत्थान के लिए उपयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि "हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्टार्ट-अप इंडिया मिशन का समर्थन करने के लिए अग्रसर हैं। अपने स्टार्ट-अप निवेश कोष को 500 करोड़ रुपये तक बढ़ाकर, हमारा लक्ष्य सफल विचारों पर काम करने वाले उद्यमियों को अधिक वित्तीय और रणनीतिक सहायता प्रदान करना है। यह पहल भारत के ऊर्जा और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में नवाचार और स्थिरता के वातावरण को बढ़ावा देने में गेल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है । हम आशा करते हैं कि गेल द्वारा वित्तपोषित स्टार्ट-अप सफल कंपनियों में परिवर्तित होंगे और भारत के स्टार्ट-अप राष्ट्र बनने के सपने को साकार करने में मदद करेंगे।
गेल ने आशाजनक स्टार्ट-अप में निवेश करने के लिए जुलाई 2017 में अपनी महत्वाकांक्षी स्टार्ट-अप पहल 'पंख' की शुरूआत की थी। अब तक, गेल ने सीबीजी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, आईओटी, लॉजिस्टिक्स और पर्यावरण आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 36 स्टार्ट-अप में निवेश किया है। ‘गेल पंख’ के बारे में अधिक जानकारी https://gailebank.gail.co.in/GSUICBG/index.aspx पर उपलब्ध है।