प्रेस विज्ञप्ति

01-09-2022

PressRelease-200519

गेल (इंडिया) लिमिटेड

श्री एम. वी. अय्यर ने गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया ।

नई दिल्ली, 1 सितंबर, 2022 :श्री एम. वी. अय्यर ने आज गेल (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया । वह कंपनी के निदेशक (व्यापार विकास) हैं और उनके पास विपणन निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार भी है ।

श्री अय्यर गेल में विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन और दीर्घावधि तथा अल्‍पावधि रणनीतियों के लिए गेल की कोर टीम का हिस्सा रहे हैं । वे गेल की कई अनुषंगी कंपनियों/संयुक्त उद्यमों में अध्यक्ष एवं निदेशक भी हैं ।

निदेशक (व्यापार विकास) के रूप में श्री अय्यर ने गेल की आगामी ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना, शहर गैस नेटवर्क में हाइड्रोजन के सम्मिश्रण, ऑफ ग्रिड स्थानों आदि की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए डिस्‍ट्रिब्‍यूटेड एलएनजी उत्पादन आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, श्री अय्यर को समग्र भारत में गेल तथा इसकी अनुषंगी कंपनियों / संयुक्त उद्यमों में परियोजना निष्पादन, प्रचालन एवं अनुरक्षण, व्‍यापार विकास, पेट्रोकेमिकल, एलएनजी टर्मिनल, पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं तथा शहर गैस वितरण (सीजीडी) परियोजनाओं सहित गेल में 35 वर्षों से अधिक का समृद्ध और विविध अनुभव है ।

पिछला अपडेट: सितंबर 01, 2022

Also in this Section