01-11-2022
गेल (इंडिया) लिमिटेड
सतर्कता आयुक्त द्वारा गेल का ई-सतर्कता पोर्टल लॉन्च किया गया
नई दिल्ली, 1 नवंबर, 2022: सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2022 के अवसर पर सतर्कता आयुक्त श्री पीके श्रीवास्तव ने गेल (इंडिया) लिमिटेड के ई-सतर्कता पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने सतर्कता जागरूकता पत्रिका "जागरूक" तथा गेल की अद्यतन संविदा एवं प्रापण प्रक्रिया का भी विमोचन किया।
गेल के सतर्कता विभाग द्वारा विकसित ई-सतर्कता पोर्टल, एकल ई-अम्ब्रेला के तहत अपने कार्य प्रवाह और शिकायतों, निरीक्षणों, दंड आदि से संबंधित मंजूरी को स्वचालित करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ उठाता है। पोर्टल संगठन में सतर्कता प्रणाली की दक्षता और विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए तैयार है।
गेल जुलाई, 2022 में वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नियमावली के अनुरूप अपने संविदा एवं प्रापण प्रक्रिया को संशोधित और संरेखित करने वाले पहले सार्वजनिक उपक्रमों में से एक है। जागरूक पत्रिका सतर्कता जागरूकता पर अन्य लेखों के साथ हमारे सतर्कता विभाग के सुझावों पर किए गए गेल की कार्य प्रक्रियाओं में प्रणालीगत सुधारों के उदाहरणों का दस्तावेजीकरण करती है । भ्रष्टाचार से निपटने पर एक जन जागरूकता फिल्म भी दिखाई गई।
गेल के निगमित कार्यालय में आयोजित समारोह में अपनी बात रखते हुए श्री श्रीवास्तव ने जुलाई, 2022 में भारत सरकार द्वारा जारी किए गए नए मैनुअल के साथ संरेखित वस्तुओं और सेवाओं के प्रापण और कार्यों के निष्पादन के लिए मजबूत प्रणालियों और प्रक्रियाओं को स्थापित करने के लिए कंपनी की सराहना की। उन्होंने पारदर्शिता, निष्पक्षता, उपचार की समानता के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा, जवाबदेही और ईमानदारी को सार्वजनिक प्रापण प्रक्रिया की पहचान बनाने के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने सभी संगठनों को सलाह दी कि वे इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह के एक भाग के रूप में सीवीसी के निर्देश पर किए जा रहे आंतरिक हाउसकीपिंग गतिविधियों पर तीन महीना अभियान पर ध्यान केंद्रित करें। इनमें आंतरिक प्रक्रियाओं में सुधार, कार्य का समयबद्ध निपटान और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने वाले प्रणालीगत सुधार शामिल हैं।
श्री श्रीवास्तव के साथ आयोग से अपर सचिव सुश्री प्रवीण कुमारी सिंह और उप सचिव सुश्री मधु शर्मा भी उपस्थित रहीं। उनका स्वागत गेल के निदेशक (व्यापार विकास) श्री एम.वी. अय्यर , सीवीओ श्री संदीप सरकार, निदेशक (परियोजना) श्री दीपक गुप्ता और निदेशक (मानव संसाधन) श्री आयुष गुप्ता द्वारा किया गया। उन्हें एलएनजी व्यापार में वर्तमान विकास, पाइपलाइन परियोजनाओं की प्रगति, वित्तीय लेनदेन को सुरक्षित और निर्बाध बनाने के लिए डिजिटलीकरण के प्रयासों के साथ-साथ संगठन में सतर्कता संबंधी विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी गई।