प्रेस विज्ञप्ति

02-10-2024

गेल (इंडिया) लिमिटेड

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रांची में गेल के सीबीजी संयंत्र का उद्घाटन

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर, 2024: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वच्छ भारत दिवस, 2024 के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान वर्चुअल माध्यम से रांची, झारखंड में गेल (इंडिया) लिमिटेड के कम्प्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) संयंत्र का उद्घाटन किया ।

सीबीजी संयंत्र सुविधा को नगरपालिका के ठोस अपशिष्ट (एमएसडब्ल्यू) के जैविक अंश को सीबीजी में परिवर्तित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें 150 टीपीडी फीडस्टॉक प्रसंस्करण क्षमता और 5 टन प्रति दिन (टीपीडी) की उत्पादन क्षमता है, जिस पर कुल रू. 26 करोड़ का निवेश किया गया है ।

गेल के सीबीजी प्लांट का उद्देश्‍य वार्षिक आधार पर लगभग 4,950 टन सीओ2 समतुल्य उत्सर्जन में कमी के साथ पर्यावरण और सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में महत्वपूर्ण प्रगति करना है । इसके अतिरिक्त, इस परियोजना से प्रति वर्ष लगभग 2,171,052 मानक क्यूबिक मीटर (एससीएम) प्राकृतिक गैस को प्रतिस्‍थापित करने और लगभग 840,093 अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा की बचत होने की संभावना है । यह देश की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देने और आयात पर निर्भरता कम करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।

आर्थिक प्रभाव के संदर्भ में, यह संयंत्र 35 प्रत्यक्ष रोजगार और 105 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करेगा, जिससे स्थानीय रोजगार और सामुदायिक विकास को बढ़ावा मिलेगा । रांची में एक साइट-स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें श्री संजय सेठ, रक्षा राज्य मंत्री और रांची निर्वाचन क्षेत्र से सांसद, श्री आर के दास, गेल के पूर्वी क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक और श्री एच के गर्ग, सीजीडी के कार्यकारी निदेशक सहित मुख्‍य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान, श्री संजय सेठ ने शहर की हरित पहलों को बढ़ावा देने में गेल के प्रयासों की सराहना की और स्वच्छ पर्यावरण के लिए भारत सरकार की पहलों के महत्व पर जोर दिया ।

सीबीजी संयंत्र अपशिष्ट प्रबंधन चुनौतियों का समाधान करने और क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सतत विकास और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति गेल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है ।

Also in this Section