प्रेस विज्ञप्ति

04-08-2022

गेल (इंडिया) लिमिटेड

गेल ने वित्त वर्ष 2023 की प्रथम तिमाही में 37,572 करोड़ रूपये (116% की वृद्धि) का राजस्व अर्जित किया ।
तिमाही पीएटी 91% बढ़कर 2915 करोड़ रूपये हुआ ।

नई दिल्ली, 4 अगस्त, 2022 गेल (इंडिया) लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17,387 करोड़ की तुलना में वित्त वर्ष 2023 की प्रथम तिमाही में 37,572 करोड़ रुपये के प्रचालनों से राजस्व में 116% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) वित्त वर्ष 2022 की प्रथम तिमाही के 2,094 करोड़ रूपये की तुलना में 90% बढ़कर वित्त वर्ष 2023 की प्रथम तिमाही में 3,894 करोड़ रूपये हो गया है जबकि कर पश्चात लाभ (पीएटी) वित्त वर्ष 2022 की प्रथम तिमाही के 1,530 करोड़ रूपये तुलना में 91% बढ़कर वित्त वर्ष 2023 की प्रथम तिमाही में 2,915 करोड़ रुपये हो गया है। सकारात्मक परिणाम मुख्य रूप से बढ़े हुए गैस मार्केटिंग और ट्रांसमिशन वॉल्यूम, बेहतर मार्केटिंग स्प्रेड और उच्च उत्पाद कीमतों के कारण थे।

तिमाही दर तिमाही आधार पर मुख्य रूप से उन्हीं कारणों से वित्त वर्ष 2022 की चतुर्थ तिमाही के 26,968 करोड़ रूपये की तुलना में वित्त वर्ष 2023 की प्रथम तिमाही में प्रचालनों से राजस्व 39% बढ़कर 37,572 करोड़ रुपये, कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 3,546 करोड़ रूपये से 10% बढ़कर 3,894 करोड़ रूपये जबकि कर पश्चात लाभ (पीएटी) 2,683 करोड़ रूपये की तुलना में 9% बढ़कर 2,915 करोड़ रुपये हो गया है ।

समेकित आधार पर पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17,589 करोड़ की तुलना में वित्त वर्ष 2023 की प्रथम तिमाही में 37,942 करोड़ रुपये के प्रचालनों से राजस्व में 116% की बढ़ोतरी हुई है । वित्त वर्ष 2023 की प्रथम तिमाही में कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 2,540 करोड़ रूपये की तुलना में 4,230 करोड़ रूपये रहा जबकि कर पश्चात लाभ (पीएटी) 2,153 करोड़ रूपये की तुलना में 3,253 करोड़ रुपये था।

तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चतुर्थ तिमाही के 27,328 करोड़ रूपये की तुलना में वित्त वर्ष 2023 की प्रथम तिमाही में प्रचालनों से राजस्व 39% बढ़कर 37,942 करोड़ रुपये, कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 4,375 करोड़ रूपये की तुलना में 4,230 करोड़ रूपये रहा जबकि कर पश्चात लाभ (पीएटी) 3,454 करोड़ रूपये की तुलना में 3,253 करोड़ रुपये था।

गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री मनोज जैन ने कहा कि कंपनी ने गैस कारोबार में उतार - चढ़ाव के बावजूद समग्र कार्यनिष्पादन में सफलतापूर्वक अच्छी वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने बताया कि गेल ने तिमाही के दौरान मुख्य रूप से पाइपलाइनों, पेट्रोकेमिकल्स, जेवी को इक्विटी आदि पर लगभग 1,975 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है।

गेल ने तिमाही के दौरान जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (जेएचबीडीपीएल) के 533 किलोमीटर बोकारो-अंगुल पाइपलाइन खंड को आरम्भ किया है, जिसका उद्घाटन 12 जुलाई, 2022 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इसके साथ ही जेएचबीडीपीएल का 1,642 किलोमीटर, जिसे प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा के नाम से जाना जाता है, को आरम्भ कर दिया गया है, जबकि शेष खंडों के जून 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।

उन्होंने आगे कहा कि प्राथमिक ऊर्जा बास्केट में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारत सरकार की केंद्रित पहल पर जोर देने के लिए कंपनी ने पायलट आधार पर लघु एलएनजी (एसएसएलएनजी) संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है और दो छोटे पैमाने पर द्रवीकरण स्किड्स के लिए आदेश दे दिया है। इससे ऐसे भौगोलिक क्षेत्र जो मुख्य प्राकृतिक गैस पाइपलाइन से नहीं जुड़े हैं, को प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने तथा परिवहन ईंधन के रूप में एलएनजी की सुविधा और बाधित / पृथक अपस्ट्रीम गैस परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण करने में सहायता मिलेगी।

पिछला अपडेट: अगस्त 05, 2022

Also in this Section