05-03-2024
गेल (इंडिया) लिमिटेड
माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री जी ने 17 राज्यों में 201 सीएनजी स्टेशनों और मध्य प्रदेश में भारत की पहली लघु स्तरीय एलएनजी इकाई समर्पित की
नई दिल्ली, 05 मार्च, 2024: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार प्राकृतिक गैस आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप एस पुरी जी ने आज 17 राज्यों में 201 संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) स्टेशनों और विजयपुर (मध्य प्रदेश) में भारत की पहली लघु स्तरीय एलएनजी इकाई को राष्ट्र को समर्पित किया।
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के सचिव श्री पंकज जैन, गेल (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संदीप कुमार गुप्ता, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अपर सचिव श्री प्रवीण मल खनूजा, गेल के निदेशक (वित्त) श्री आर के जैन, निदेशक (परियोजना) श्री दीपक गुप्ता, निदेशक (विपणन) श्री संजय कुमार, निदेशक (व्यापार विकास) श्री आर के सिंघल और सीजीडी कंपनियों सहित तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज आयोजित एक समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन स्टेशनों का लोकार्पण किया गया।
राष्ट्र को समर्पित इन 201 सीएनजी स्टेशनों की स्थापना 17 राज्यों के 52 भौगोलिक क्षेत्रों में गेल समूह की 15 शहर गैस वितरण (सीजीडी) कंपनियों द्वारा की गई है, जबकि गेल ने अपने विजयपुर एलपीजी संयंत्र में भारत की पहली लघु एलएनजी इकाई स्थापित की है ।
इन 15 सीजीडी कंपनियों में से 53 स्टेशन गेल गैस लिमिटेड, 50 इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, 43 गेल और 20 महानगर गैस लिमिटेड के हैं। इसके अलावा, चार अवंतिका गैस लिमिटेड, दो बंगाल गैस कंपनी लिमिटेड, तीन सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड, एक गोवा प्राकृतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड, तीन ग्रीन गैस लिमिटेड, एक हरिद्वार प्राकृतिक गैस लिमिटेड, दो पूर्ब भारती गैस लिमिटेड तथा एक राजस्थान राज्य गैस प्राइवेट लिमिटेड के हैं।
ये स्टेशन पारंपरिक ईंधन के हरित विकल्प के रूप में सीएनजी के उपयोग को बढ़ावा देंगे और इसे नए क्षेत्रों में उपलब्ध कराएंगे।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के 12वें सीजीडी बोली दौर के तहत प्रदान की गई भौगोलिक क्षेत्रों में चल रहे सीजीडी विकास के पूरा होने के उपरान्त भारत की लगभग संपूर्ण आबादी और भौगोलिक क्षेत्र की प्राकृतिक गैस तक एक्सेस होगी। देश भर में सीएनजी स्टेशनों की कुल संख्या 6,200 से अधिक हो गई है, जबकि घरेलू पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) कनेक्शनों की संख्या लगभग 1.21 करोड़ है। गेल समूह की कंपनियों के देश में 40 प्रतिशत सीएनजी स्टेशन और 64 प्रतिशत पीएनजी कनेक्शन हैं ।
प्राकृतिक गैस मूल्य श्रृंखला में किए गए निरंतर नवाचार के अनुसार गेल ने अपने विजयपुर एलपीजी संयंत्र में भारत की पहली लघु स्तरीय एलएनजी (एसएसएलएनजी) इकाई स्थापित की है । इस एसएसएलएनजी प्रौद्योगिकी में उन पृथक स्रोतों और उपभोक्ताओं, जिन्हें अभी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क से जोड़ा जाना है, को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता है।
आज का लोकार्पण समारोह देश के अधिकांश क्षेत्रों में परिवहन क्षेत्र और घरों को पर्यावरण के अनुकूल और सुविधाजनक ईंधन प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकांश पारंपरिक ईंधनों की तुलना में प्राकृतिक गैस भी सुरक्षित और किफायती है।
माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी (बाएं से चौथे); (बाएं से दाएं) गेल के निदेशक (व्यापार विकास) श्री आर के सिंघल, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अपर सचिव श्री प्रवीण मल खनूजा, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव श्री पंकज जैन, गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संदीप कुमार गुप्ता, गेल के निदेशक (वित्त) श्री आर के जैन, निदेशक (परियोजना) श्री दीपक गुप्ता तथा निदेशक (विपणन) श्री संजय कुमार के 17 राज्यों में 201 सीएनजी स्टेशनों और विजयपुर (मध्य प्रदेश) में भारत की पहली लघु स्तरीय एलएनजी इकाई के लोकार्पण समारोह का फोटो।