04-10-2024
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल और एएम ग्रीन द्वारा 2.5 गीगावाट तक अक्षय ऊर्जा और हरित रासायनिक परियोजनाओं के संयुक्त विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर, 2024: गेल (इंडिया) लिमिटेड और एएम ग्रीन बी.वी. (एएमजी) ने आज भारत में सतत ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परियोजनाओं की खोज हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया । यह साझेदारी ई-मेथेनॉल उत्पादन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) की दीर्घकालिक आपूर्ति और पूरे भारत में हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा परियोजना की खोज पर केंद्रित है । श्री राजीव सिंघल, निदेशक (व्यापार विकास), गेल की उपस्थिति में श्री सुमित किशोर, कार्यकारी निदेशक (व्यापार विकास और अन्वेषण एवं उत्पादन), गेल तथा श्री महेश कोल्ली, समूह अध्यक्ष, एएम ग्रीन ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ।
समझौता ज्ञापन के अनुरूप, दोनों पक्षों ने ई- मेथनॉल, जो पर्यावरण अनुकूल ईंधन है और कार्बन उत्सर्जन को कम करता है तथा सुदृढ़ अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे सकता है, उसके उत्पादन के लिए गेल द्वारा अपने गैस प्रसंस्करण संयंत्रों में उत्पन्न लगभग 350 केटीए सीओ2 की दीर्घकालिक आपूर्ति के लिए अध्ययन करने की परिकल्पना की है । गेल के पास प्रस्तावित ई-मेथनॉल परियोजना में निवेश करने के लिए सुनिश्चित रणनीतिक साझेदारी के साथ एक इक्विटी विकल्प भी है, जो सतत ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने में दोनों कंपनियों के उद्देश्यों का समर्थन करता है । इसके अलावा, दोनों पक्षों ने संयुक्त रूप से पूरे भारत में 2.5 गीगावॉट तक की सौर/पवन हाइब्रिड नवीकरणीय परियोजनाओं की स्थापना की कल्पना की है । ग्रीनको की आगामी पंप स्टोरेज परियोजनाओं के साथ मिलकर हाइब्रिड सौर/पवन परियोजनाएं प्रस्तावित ई-मेथनॉल परियोजना सहित अंतिम उपयोगकर्ताओं को चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति करने के लिए तैयार हैं ।
इस अवसर पर श्री राजीव सिंघल, निदेशक (व्यापार विकास), गेल ने कहा, "एएम ग्रीन के साथ इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना सतत ऊर्जा समाधानों में अग्रणी बने रहने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है । ई-मेथेनॉल उत्पादन के लिए सीओ2 की आपूर्ति को सुविधाजनक बनाकर, हम कार्बन उत्सर्जन को कम करने और वैकल्पिक ईंधन विकास का समर्थन करने के लिए एक सक्रिय दृष्टिकोण अपना रहे हैं । अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास देश के कार्बन फूटप्रिंट को कम करने और भारत के हरित ऊर्जा परिदृश्य में परिवर्तन को बढ़ावा देने में सहायक होगा । गेल और एएमजी के बीच साझेदारी भारत में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ आर्थिक विकास और पर्यावरणीय संवहनीयता को भी बढ़ावा देगी ।"
श्री महेश कोल्ली, समूह अध्यक्ष, एएम ग्रीन ने कहा, "हम विश्व के सबसे बड़े कार्बन-मुक्त, अक्षय ऊर्जा आपूर्ति अनुबंधों में से एक पर गेल के साथ साझेदारी करने के लिए प्रसन्न हैं । यह साझेदारी वैश्विक स्तर पर औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन को गति प्रदान करते हुए विश्वसनीय, सतत और न्यूनतम लागत वाले ग्रीन मॉलिक्यूल और इसके डेरिवेटिव के निर्यातक के रूप में उभरने की भारत की महत्वाकांक्षा में योगदान देने के साथ-साथ वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण समाधान प्लेटफ़ॉर्म के रूप में एएम ग्रीन की उभरती अग्रणी स्थिति को प्रदर्शित करती है । ग्रीन मेथनॉल का उत्पादन शिपिंग, स्टील, सीमेंट आदि जैसे दूरवर्ती क्षेत्रों के डीकार्बोनाइजेशन में भी सहायक होगा ।"
गेल के बारे में : गेल, एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन और वितरण कंपनी है, जिसके पास गैस ट्रांसमिशन और वितरण पाइपलाइन, प्रसंस्करण और पेट्रोकेमिकल्स संयंत्र हैं, इसके अलावा भारत में अपस्ट्रीम तेल एवं गैस ब्लॉक तथा एलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनल में भी इसकी अभिरुचि है । गेल देश की ऊर्जा अवसंरचना को बढ़ावा देने और प्राकृतिक गैस, पेट्रोकेमिकल्स और अक्षय ऊर्जा में विभिन्न पहलों के माध्यम से सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है । अधिक जानकारी के लिए, कृपया www.gailonline.com देखें ।
एएमजी के बारे में : एएमजी ग्रीनको संस्थापकों द्वारा प्रवर्तित एएम ग्रीन ग्रुप की एक सहायक कंपनी है । एएमजी की अमोनिया विनिर्माण सुविधाएं पूरी तरह से कार्बन-मुक्त ऊर्जा स्रोतों जैसे सौर, पवन और जलविद्युत ऊर्जा द्वारा संचालित होंगी । उत्पादित अमोनिया अक्षय ऊर्जा निर्देश (आरईडी III) में परिभाषित गैर-जैविक मूल (आरएफएनबीओ) के अक्षय ईंधन के लिए यूरोपीय संघ के मानकों को पूरा करेगा । काकीनाडा में एएमजी की सुविधा को पहले ही आरएफएनबीओ अनुपालन के लिए पूर्व-प्रमाणित किया जा चुका है । अन्य सुविधाओं के लिए पूर्व-प्रमाणन प्रक्रियाधीन है ।