06-02-2023
गेल (इंडिया) लिमिटेड
इंडिया एनर्जी वीक के दौरान अपने स्टॉल के माध्यम से भविष्य की ओर अग्रसर होते हुए गेल का प्रदर्शन
कंपनी के पोर्टफोलियो और नई ऊर्जा को प्रदर्शित करने के लिए प्रयुक्त विभिन्न प्रकार की तकनीकें
बेंगलुरु, 6 फरवरी, 2023: गेल (इंडिया) लिमिटेड, 06 से 0 8 फरवरी, 2023 तक बेंगलुरु में आयोजित प्रतिष्ठित इंडिया एनर्जी वीक (IEW) का एक सहयोगी संगठन होने के नाते गेल (इंडिया) लिमिटेड स्वच्छ और हरित भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर प्रदर्शनी लगाई गई।
भारत ऊर्जा सप्ताह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संरक्षण में आयोजित किया गया। यह भारत की जी 20 अध्यक्षता के तहत पहला प्रमुख आयोजन है ।
भारत ऊर्जा सप्ताह प्रदर्शनी में गेल स्टॉल का विषय - ' सतत भविष्य का प्रोत्साहन ', जो कंपनी के मिशन वक्तव्य - "स्वच्छ ऊर्जा और इससे इतर के माध्यम से जीवन की गुणवत्ता का संवर्धन" की पुष्टि करता है। यह स्टॉल बंगलौर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र के हॉल 4 में स्थित है।
गेल का स्टॉल कंपनी के पोर्टफोलियो और नए ऊर्जा स्रोतों की ओर अग्रसर होते हुए विभिन्न तकनीकों के उपयोग का प्रदर्शन करता है। इनमें इमर्सिव वीडियो अनुभव, संवर्धित वास्तविकता, 3डी होलोग्राम, टच स्क्रीन कियोस्क आदि शामिल हैं। आगंतुक स्टॉल पर कृत्रिम रुप से एक पौधा भी लगा सकते हैं और गेल बाद में अपनी संस्थापनाओं पर वास्तविक रुप में पौधे लगाएगा। केवल व्यवसाय ही नहीं, आगंतुक प्रदूषण को मात देने के लिए वर्चुअल रियलिटी गेम, वर्चुअल क्रिकेट और फ़ुटबॉल और क्विज़ राउंड में अपने कौशल का प्रयास करके अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
एक अनूठा कथक नृत्य का प्रदर्शन, जो कंपनी के व्यावसायिक क्षेत्रों, लाइव संगीत और लाइव टॉय मेकिंग को एकीकृत करता है तथा आगंतुकों का मनोरंजन भी कर रहा है।
गेल का लक्ष्य 2040 तक नेट ज़ीरो संगठन बनना है, जिसमें 2040 तक स्कोप 1 और स्कोप 2 की 100% कमी और स्कोप 3 के उत्सर्जन में 35% की कमी शामिल है।
कंपनी एक 'गैस आधारित' अर्थव्यवस्था के राष्ट्रीय लक्ष्य की दिशा में सक्रिय रूप से योगदान दे रही है और हरित हाइड्रोजन, नवीकरणीय और जैव-ईंधन परियोजनाओं जैसी वैकल्पिक ऊर्जा पर काम कर रही है जो राष्ट्रीय महत्व की हैं और भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी।
विजयपुर में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन और इंदौर (एमपी) में पीएनजी/सीएनजी/औद्योगिक ग्राहकों के लिए ग्रीन हाइड्रोजन के मिश्रण के लिए 10 मेगावाट इलेक्ट्रोलाइजर स्थापित कर रहा है।
सीबीजी के क्षेत्र में गेल 400 सीबीजी संयंत्रों का सहयोग प्रदान करेगा और 269 एलओआई जारी कर चुका है। रांची में गेल का पायलट 5 टीपीडी सीबीजी संयंत्र निर्माणाधीन है, जबकि बेंगलुरु में म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट (एमएसडब्ल्यू) को संसाधित करने के लिए एक परियोजना का मूल्यांकन किया जा रहा है।
गेल की पवन ऊर्जा में 118 मेगावाट और सौर ऊर्जा में 14 मेगावाट की कुल स्थापित आरई क्षमता है और एक निगमित भागीदार के रूप में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के साथ सहयोग किया है। अन्य 3 मेगावाट क्षमता वाले के सोलर रूफ-टॉप प्लांट विभिन्न स्टेशनों पर संस्थापित किए जा रहे हैं।