प्रेस विज्ञप्ति

06-07-2022

गेल (इंडिया) लिमिटेड

गेल फोकस क्षेत्रों में काम कर रहे स्टार्ट-अप में निवेश करेगा, सॉलिसिटेशन राउंड 31 जुलाई, 2022 तक खुला रहेगा

नई दिल्ली, 6 जुलाई, 2022 : पहचान किए गए फोकस क्षेत्रों में काम कर रहे स्टार्ट-अप को समर्थन देने के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अपनी स्टार्ट-अप पहल 'पंख' के माध्यम से ऐसी कंपनियों में निवेश करने की योजना बनाई है।

गेल ने फोकस क्षेत्रों में प्रचालन करने वाले स्टार्ट-अप से निवेश प्रस्तावों के अनुरोध हेतु अब एक नया राउंड प्रारंभ किया है जिसमें मुख्य रूप से प्राकृतिक गैस, पेट्रोकेमिकल्स, ऊर्जा, परियोजना प्रबंधन, लॉजिस्टिक, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, जैव खाद विपणन, नैनो सामग्री, आईओटी और डाटा माइनिंग, पर्यावरण, स्वास्थ्य और सामाजिक आदि शामिल हैं ।

फोकस क्षेत्रों का विस्‍तृत विवरण गेल की वेबसाइट https://gailonline.com पर 'गेल पंख' खंड के अंतर्गत उपलब्ध है।

गेल से इक्‍विटी निवेश में रुचि रखने वाले स्टार्ट-अप गेल की वेबसाइट पर लिंक 'गेल पंख' के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। मौजूदा सॉलिसिटेशन राउंड 31 जुलाई, 2022 तक खुला रहेगा।

पिछला अपडेट: जुलाई 06, 2022

Also in this Section