05-11-2024
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ₹32,931 करोड़ का राजस्व और ₹2,672 करोड़ का कर पश्चात लाभ दर्ज किया
नई दिल्ली, 05 नवंबर, 2024: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अप्रैल-सितंबर 2024 की अवधि हेतु 66,622 करोड़ रुपये का प्रचालनों से राजस्व दर्ज किया जो वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में 64,050 करोड़ रुपये था। कर पूर्व लाभ (पीबीटी) वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 7,095 करोड़ रुपए हुआ जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,019 करोड़ रुपये था। कर पश्चात लाभ (पीएटी) वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 5,396 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3,817 करोड़ रुपये था। गेल ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में अब तक का सबसे अधिक अर्धवार्षिक ईबीआईटीडीए, पीबीटी और पीएटी दर्ज किया है।
तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में प्रचालन से राजस्व ₹32,931 करोड़ रिपोर्ट किया गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह ₹33,692 करोड़ था। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में पीबीटी 3,453 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के दौरान यह 3,642 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कर पश्चात लाभ ₹2,672 करोड़ रूपए रहा जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह ₹2,724 करोड़ था।
प्राकृतिक गैस संचरण की मात्रा वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 130.63 एमएमएससीएमडी रही और गैस विपणन की मात्रा 96.60 एमएमएससीएमडी थी। एलएचसी और पॉलिमर की बिक्री वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में क्रमशः 253 टीएमटी और 226 टीएमटी रही, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाह में क्रमशः 218 टीएमटी और 169 टीएमटी थी।
पेट्रोकेमिकल खंड से वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 42 करोड़ रूपए की हानि की तुलना में वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 157 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ दर्ज किया गया। गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संदीप कुमार गुप्ता ने उल्लेख किया कि वित्त वर्ष 2024-25 में पेट्रोकेमिकल खंड से यथोचित लाभ होने की उम्मीद है।
समेकित आधार पर प्रचालनों से राजस्व वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में ₹68,803 करोड़ रहा जो वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही के दौरान ₹65,898 करोड़ था। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कर पूर्व लाभ ₹7,583 करोड़ रहा जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में यह ₹5,421 करोड़ था। कर पश्चात लाभ (गैर-नियंत्रित ब्याज़ को छोड़कर) वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में ₹5,876 करोड़ रहा जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में यह ₹4,236 करोड़ था।
कंपनी ने चालू तिमाही के दौरान मुख्य रूप से पाइपलाइन, पेट्रोकेमिकल्स आदि पर 1,885 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है तथा वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में संचयी पूंजीगत व्यय 3,544 करोड़ रुपये हुआ है।