08-06-2023
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल ने एनसीएलटी आदेश के अनुसार जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स के सभी हितधारकों को भुगतान जारी किया- सीआईआरपी 15 महीनों में पूर्ण किया जाएगा
नई दिल्ली, 08 जून, 2023 :केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) के लिए इस प्रकार के अपने पहले प्रयास में गेल (इंडिया) लिमिटेड ने भारत के प्रमुख पेट्रोकेमिकल कंपनियों के प्रतियोगी बोली में जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स की कॉरपोरेट दिवालियापन रेज्यूलुशन प्रक्रिया (सीआईआरपी) में सफल रहा। गेल को एक सफल रेज्यूलुशन आवेदक के रूप में घोषित किया गया और माननीय एनसीएलटी ने दिनांक 13.03.2023 के आदेश द्वारा जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के लिए गेल की रेज्यूलुशन योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी थी। कोविड वैश्विक महामारी के पश्चात एनसीएलटी के इतिहास में सफल भुगतान और लेन-देन के समापन की प्रक्रिया एक तीव्रतम प्रक्रिया है।
जेबीएफपीएल का अधिग्रहण गेल के मौजूदा पेट्रोकेमिकल पोर्टफोलियो में प्यूरिफाइड टेरेफथलिक एसिड (पीटीए) नामक एक नया उत्पाद शामिल करने के लिए गेल को एक अवसर प्रदान करता है। गेल जेबीएफपीएल के व्यापार प्रचालन के पुनरुद्धार की दिशा में अग्रसर है और इसे एक संपन्न मैनुफैक्चरिंग कंपनी के रूप में परिवर्तित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस उभरते परिदृश्य में गेल के प्रवेश से वस्त्र तथा पीईटी चिप्स के घरेलू निर्माण क्षेत्रों में बेहतर प्रगति होगी जिससे पीटीए के प्रमुख उपभोक्ताओं की आयात निर्भरता में उल्लेखनीय कमी आयेगी।
गेल ने 2,101 करोड़ रुपए की कुल रेज्यूलुशन योजना राशि का निवेश किया है। इस प्रकार गेल जेबीएफपीएल को गेल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी (डब्ल्यूएस) बनाने के लिए जेबीएफपीएल में 100% हिस्सेदारी हासिल किया है। अधिग्रहण की लागत इस प्रकार की ग्रीनफील्ड परियोजना की तुलना में काफी कम है। इसके अलावा, जेबीएफपीएल के कर्मचारियों और कामगारों सहित सभी पूर्ववर्ती लेनदारों को माननीय एनसीएलटी के आदेश के अनुसार उनके दावों का भुगतान कर दिया गया है।
जेबीएफपीएल के बारे में
पॉलिएस्टर निर्माता जेबीएफ इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना सितंबर 2008 में मैंगलोर, कर्नाटक में नियोजित 1.25 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष प्युरिफाइड टेरेफथालिक एसिड (पीटीए) संयंत्र को प्रचालित करने के लिए की गई थी। यह प्लांट, जेबीएफ इंडस्ट्रीज के पॉलिएस्टर प्लांट का एक बैकवर्ड इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट, 2017 में चालू होने वाला था, लेकिन उसी वर्ष जेबीएफपीएल द्वारा ऋण चुकाने में चूक के बाद प्रचालन बंद हो गया। दिनांक 1 फरवरी, 2022 को आईडीबीआई बैंक के नेतृत्व में जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स के ऋणदाताओं ने जेबीएफपीएल के लिए दिवालियापन की कार्यवाही शुरू की।