प्रेस विज्ञप्ति

08-08-2024

गेल (इंडिया) लिमिटेड


राजस्थान में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए गेल और आर.आर.वी.यू.एन.एल. एक साथ आए

जयपुर, 8 अगस्त, 2024 : गेल (इंडिया) लिमिटेड और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आर.आर.वी.यू.एन. एल. ) ने आज राजस्थान में आर.आर.वी.यू.एन.एल. के गैस-आधारित बिजली संयंत्रों के प्रचालन को अनुकूलित करने के लिए हाथ मिलाया ।

इसके लिए एक नॉन बाइंडिंग समझौता ज्ञापन ( एम.ओ.यू.) पर राजस्थान के माननीय ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर और राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) श्री आलोक की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। एम.ओ.यू. हस्ताक्षर समारोह के दौरान गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संदीप कुमार गुप्ता और गेल के निदेशक (व्यापार विकास) श्री राजीव कुमार सिंघल भी उपस्थित थे।

आर.आर.वी.यू.एन.एल. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री देवेन्द्र श्रृंगी तथा गेल के कार्यकारी निदेशक (व्यापार विकास एवं अन्वेषण तथा उत्पादन) श्री सुमित किशोर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

राजस्थान में गैस आधारित बिजली संयंत्रों के प्रचालन को अनुकूलतम बनाने के उद्देश्य से, आर.आर.वी.यू.एन.एल. और गेल, राजस्थान के धौलपुर और रामगढ़ में स्थित आर.आर.वी.यू.एन.एल. के गैस आधारित बिजली संयंत्र को गेल और आर.आर.वी.यू.एन.एल. के बीच प्रस्तावित संयुक्त उद्यम कंपनी (जे.वी.सी.) को हस्तांतरित करने की संभावना तलाशेंगे। इसके अतिरिक्त , दोनों पक्ष उपयुक्त भूमि खंडों में लगभग 1,000 मेगावाट की सौर और पवन परियोजनाएं स्थापित करने की दिशा में मिलकर काम करेंगे, जिससे चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति (आर.टी.सी.) के लिए अवसर पैदा होगा।

जे.वी.सी. बनाने से पहले परियोजनाओं की तकनीकी-व्यावसायिक व्यवहार्यता स्थापित करने के लिए प्रत्येक परियोजना के लिए विस्तृत परिश्रम/व्यवहार्यता अध्ययन किया जाएगा।

गेल अपने लगभग 1,090 किलोमीटर के प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क के माध्यम से राजस्थान के भिवाड़ी, नीमराना, खुशखेड़ा, कोटा, जैसलमेर और चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के औद्योगिक ग्राहकों को गैस की आपूर्ति करता है, जिसमें चंबल फर्टिलाइजर्स और श्रीराम फर्टिलाइजर्स सम्मिलित हैं। गेल कोटा, भीलवाड़ा, भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़, जोधपुर और राजस्थान के विभिन्न अन्य जिलों में 19 अधिकृत सिटी गैस वितरण संस्थाओं को भी हरित और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए आवासीय, वाणिज्यिक, लघु औद्योगिक और परिवहन क्षेत्र में गैस की आपूर्ति करता है।

गेल 1,427 किलोमीटर लंबी जामनगर-लोनी एलपीजी पाइपलाइन का स्वामित्व और प्रचालन करता है। एलपीजी पाइपलाइन का बड़ा हिस्सा (694 किलोमीटर) राजस्थान में आबू रोड से अलवर तक प्रचालन में है। गेल राजस्थान में एच.डी.पी.ई. पाइप बनाने के लिए पॉलिमर प्रदान करके जल जीवन मिशन (जे.जे.एम.) योजना में भी योगदान दे रहा है, जिससे हर ग्रामीण के घर में नल के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है।

गेल के सम्बंध में: गेल, भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस संचरण और वितरण कंपनी है, जिसके पास गैस संचरण और वितरण पाइपलाइन, एलपीजी निष्कर्षण संयंत्र और पेट्रोकेमिकल संयंत्र हैं, इसके अलावा भारत में अपस्ट्रीम तेल और गैस ब्लॉक और एलएनजी टर्मिनल में भी गेल की रुचि है । अधिक जानकारी के लिए कृपया gailonline.com पर जाएं ।

आर.आर.वी.यू.एन.एल. के सम्बंध में: आर.आर.वी.यू.एन.एल. , राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाली राजस्थान सरकार की एक उपक्रम कंपनी है, जिसे राजस्थान में बिजली परियोजनाओं के विकास के साथ-साथ राज्य के स्वामित्व वाले बिजली स्टेशनों के संचालन और रखरखाव का कार्य सौंपा गया है। आर.आर.वी.यू.एन.एल. राजस्थान की बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने के लिए बिजली हासिल करने के विभिन्न अवसरों की भी खोज कर रही है।

Also in this Section