प्रेस विज्ञप्ति

10-02-2022

GAIL-online-press-conference

गेल (इंडिया) लिमिटेड

नई दिल्ली, 10 फरवरी, 2022: दिनांक 31 मार्च 2021 को समाप्त वर्ष हेतु गेल (इंडिया) लिमिटेड की वार्षिक रिपोर्ट एवं वित्तीय विवरण ने 2020-21 के लिए वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया अवार्ड्स में 'गोल्ड शील्ड' जीती है।

श्री आर के जैन, निदेशक (वित्त), गेल ने कंपनी की ओर से डॉ. जितेंद्र सिंह, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); प्रधानमंत्री कार्यालय, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री से पुरस्कार प्राप्त किया।

यह पुरस्कार, श्रेणी XI - वर्ष 2020-21 हेतु वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए आईसीएआई अवार्ड्स की सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं में भाग लेने वाले उद्यमों द्वारा अपना वित्तीय विवरण तैयार करते समय अपनाई गई लेखांकन प्रथाओं, प्रकटीकरण हेतु अपनाई गई नीतियों और वार्षिक रिपोर्ट में निहित अन्य सूचनाओं के साथ वित्तीय विवरणों की प्रस्तुति की समीक्षा करने के उपरांत दिया गया था । भारतीय लेखा मानकों, लेखा मानकों, सांविधिक दिशानिर्देशों, विनियमों आदि के अनुपालन की डिग्री के आधार पर, गोल्ड शील्ड, सिल्वर शील्ड और प्लाक को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ, दूसरी सर्वश्रेष्ठ और सराहनीय प्रविष्टियों से सम्मानित किया जाता है।

फोटो कैप्शन: डॉ जितेंद्र सिंह, माननीय केंद्रीय मंत्री (सामने की पंक्ति के सेंटर में) श्री आर के जैन, निदेशक (वित्त), गेल (इंडिया) लिमिटेड (उनके बाएं) को वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए आईसीएआई पुरस्कारों में 'गोल्ड शील्ड' प्रदान करते हुए।

पिछला अपडेट: फरवरी 10, 2022

Also in this Section