13-02-2025
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल और कमिन्स द्वारा आईईडब्ल्यू 2025 में स्वच्छ ऊर्जा पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
नई दिल्ली, 13 फरवरी, 2025 :गेल (इंडिया) लिमिटेड, एमओपीएनजी के तहत एक महारत्न सीपीएसई और भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी तथा कमिंस इंक [एनवाईएसई: सीएमआई] के शून्य-उत्सर्जन व्यापार खंड एक्सेलेरा™ बाय कमिंस ने भारत में स्थायी, हरित ऊर्जा तथा ऊर्जा परिवर्तन प्रौद्योगिकी में व्यापक रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इंडिया एनर्जी वीक 2025 के दौरान कल समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए ।
इस सहयोग से हाइड्रोजन उत्पादन, सम्मिश्रण, परिवहन और भंडारण जैसे नए ऊर्जा व्यवसायों में अवसरों का पता लगाने में नई ऊर्जा व्यवसायों में एक्सेलेरा की विशेषज्ञता और गेल के संस्थापित प्राकृतिक गैस इंफ्रास्ट्रक्चर को लाभ प्राप्त होगा। गेल ने पहले ही अपने स्कोप 1 और स्कोप 2 "नेट जीरो" लक्ष्यों को 2040 से 2035 कर दिया है।
कमिंस इंक वैश्विक पॉवर साल्यूशन में अग्रणी है। कमिंस सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है और अपने ग्राहकों को उत्पादों के अपने व्यापक पोर्टफोलियो के साथ ऊर्जा परिवर्तन का मार्ग सफलतापूर्वक प्रशस्त करने में सहायता करता है। इन उत्पादों में उन्नत डीजल, प्राकृतिक गैस, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन तथा पावर ट्रेन से संबंधित घटकों, इलेक्ट्रिक पावर जनरेशन सिस्टम, बैटरी, विद्युतीकृत पावर सिस्टम, हाइड्रोजन उत्पादन प्रौद्योगिकियां और ईंधन सेल उत्पाद शामिल हैं ।
निरंतर स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने वाला गेल ने मध्य प्रदेश स्थित गुना जिले के विजयपुर संयंत्र में अप्रैल, 2024 से 10 मेगावाट की हरित हाइड्रोजन इकाई शुरू की। इलेक्ट्रोलाइज़र कमिंस मेक द्वारा एक्सेलेरा टीएम का था। गेल ने अपने संयुक्त उद्यम मैसर्स अवंतिका के माध्यम से इंदौर सीजीडी नेटवर्क में सीएनजी/पीएनजी में 2% हाइड्रोजन के मिश्रण द्वारा प्रायोगिक अध्ययन भी किया गया और बाद में पीएनजी नेटवर्क में इसे 5% तक बढ़ाया गया । ऊर्जा के क्षेत्र में बदलाव के भाग के रूप में गेल ने रांची में 5 टीपीडी सीबीजी संयंत्र स्थापित किया है और अगले 3-4 वर्षों में पूरे भारत में 26 संयंत्र स्थापित करने की तैयारी में है । लीफिनिटी बायोएनर्जी के साथ एक संयुक्त उद्यम का लक्ष्य 10 सीबीजी संयंत्र स्थापित करना है। इसके अलावा, राजस्थान में 1जी, 500 केएलपीडी क्षमता का अनाज आधारित इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम का गठन किया गया है और पश्चिम बंगाल में सिंथेटिक प्राकृतिक गैस के उत्पादन के लिए कोल इंडिया के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
यह समझौता ज्ञापन परिवहन, बिजली, इस्पात और अन्य उद्योग यथा मोनो ईंधन या दोहरी फीड जैसे एलएनजी/हाइड्रोजन/सीएनजी और मिश्रणों, प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में हाइड्रोजन के मिश्रण, इंफ्रास्ट्रक्चर, उत्पादन, परिवहन और हाइड्रोजन के भंडारण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में हाइड्रोजन के अनुप्रयोग और उसे अपनाने जैसे क्षेत्रों में अवसरों की तलाश करने में मदद करेगा।