13-03-2022
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ₹ 5 प्रति इक्विटी शेयर का द्वितीय अंतरिम लाभांश घोषित किया
नई दिल्ली, मार्च 13, 2022 : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने प्रदत्त इक्विटी शेयर पूंजी पर 50% का द्वितीय अंतरिम लाभांश घोषित किया है, जो कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए (कुल लाभांश राशि: ₹ 2,220.19 करोड़) 22 मार्च, 2022 की रिकॉर्ड तिथि के साथ ₹5 प्रति इक्विटी शेयर है । पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न सीपीएसई गेल के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को अपनी बैठक में यह निर्णय लिया ।
चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु, गेल ने दिसंबर 2021 में अपने शेयरधारकों को पहले ही ₹4 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित कर दिया है, जिससे कंपनी का प्रथम और द्वितीय कुल अंतरिम लाभांश ₹9 प्रति इक्विटी शेयर (प्रदत्त इक्विटी शेयर पूंजी पर 90% और कुल लाभांश राशि : ₹ 3,996.35 करोड़) हो गया है ।
श्री मनोज जैन, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, गेल ने कहा कि कंपनी के शेयरधारकों को उनके निवेश पर सतत् दीर्घकालिक रिटर्न प्रदान किया गया है । इसके अलावा, गेल द्वारा कुल लाभांश राशि के संदर्भ में यह अब तक का सबसे अधिक लाभांश भुगतान है।
भारत सरकार की वर्तमान शेयरधारिता (51.45%) के आधार पर भारत सरकार को ₹1,142.29 करोड़ और अन्य शेयरधारकों को ₹1,077.90 करोड़ के लाभांश का भुगतान किया जाएगा ।