प्रेस विज्ञप्ति

14-01-2025

गेल (इंडिया) लिमिटेड


माननीय सांसद श्री सुनील दत्तात्रेय टटकरे द्वारा गेल की सीएसआर पहल के अंतर्गत कई शैक्षिक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पहल का शुभारंभ

नई दिल्ली, 14 जनवरी, 2025 :माननीय सांसद (लोकसभा), रायगढ़ तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी संसदीय स्थायी समिति के माननीय अध्यक्ष श्री सुनील दत्तात्रेय टटकरे ने आज महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शैक्षिक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में सुधार के उद्देश्य से विकासात्मक पहलों की एक श्रृंखला शुरू की। गेल (इंडिया) लिमिटेड के निगमित सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) कार्यक्रम के भाग के रूप मे इन पहलों का शुभारंभ आज यहां आयोजित एक समारोह में महाराष्ट्र सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री अदिति वरदा सुनील टटकरे की उपस्थिति में किया गया।

यह पहल समाज के पिछड़े वर्ग के बच्चों हेतु गेल के प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम 'प्रोजेक्‍ट उज्जवल' का हिस्सा है, जिसमें जिले के विभिन्न स्‍कूलों में महत्वपूर्ण इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और लॉजिस्टिक सहायता शामिल है। प्रमुख परियोजनाएं इस प्रकार हैं:

● विद्यालयों की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण ।

● डिजिटल शिक्षा की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण सेटअप के साथ कंप्यूटरों का प्रावधान।

● स्मार्ट बोर्ड की स्थापना और इंटरैक्टिव लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए सुव्‍यवस्थित विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना ।

इन पहलों का उद्देश्य स्कूल के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को उन्नत करके और आधुनिक अध्‍ययन के संसाधन प्रदान करके इस क्षेत्र की शैक्षिक नींव को मजबूत करना है। 'प्रोजेक्ट उज्जवल' के माध्यम से गेल भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समाज के पिछड़े वर्ग के वंचित छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है ।

ये सब रायगढ़ के युवा छात्रों के लिए अध्‍ययन की सुविधाओं में सुधार करके सामुदायिक कल्याण और शिक्षा के लिए गेल की प्रतिबद्धता और इसके मजबूत समर्थन को प्रदर्शित करते हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने और पूरे क्षेत्र के विकास सहायता प्रदान करना है।

लॉन्‍च कार्यक्रम में उपस्थित जन-समूह को संबोधित करते हुए श्री टटकरे जी ने अपने संस्‍थापनों और सीएसआर पहलों के माध्‍यम से रायगढ़ जिले के सामाजिक और आर्थिक विकास में गेल के प्रयासों की सराहना की ।

कार्यकारी निदेशक (सीएसआर एवं मा.सं.), मुख्‍य महाप्रबंधक (पीडीएच-पीपी परियोजना) एवं प्रभारी अधिकारी, गेल, उसर और महाप्रबंधक (मा.सं.) तथा गेल के अन्‍य पदाधिकारीगण आज रायगढ़ में आयोजित इस लॉन्‍च कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

अपनी सीएसआर परियोजनाओं के माध्यम से गेल समाज के विभिन्न वर्गों को सहायता प्रदान करके सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रहा है ।

अलीबाग के पास उसर में गेल का भावी संयंत्र 11,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश पर प्रोपेन डिहाइड्रोजनेशन यूनिट स्थापित करने के लिए तैयार है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना पेट्रोकेमिकल क्षेत्र के लिए कच्चे माल का निर्माण करेगी और रायगढ़ जिले में महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने, स्थानीय आबादी के लिए पर्याप्त रोजगार के अवसर उत्‍पन्‍न करने और पेट्रोकेमिकल उत्पादन में भारत की आत्मनिर्भरता को समृद्ध करने की उम्मीद है।

प्रचालन आरंभ हो जाने के पश्‍चात यह सुविधा महाराष्ट्र और भारत भर के उद्योगों की आवश्‍यकताओं को पूरा करेगी तथा कोंकण क्षेत्र को औद्योगिक और तकनीकी विकास के केंद्र के रूप में स्थापित करेगी।

Also in this Section