प्रेस विज्ञप्ति

13-11-2024

गेल (इंडिया) लिमिटेड


गेल और वर्बियो इंडिया ने कृषि अवशेष आधारित सीबीजी परियोजनाओं को विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

मुंबई, 13 नवंबर, 2024 : गेल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक (वित्त) श्री राकेश कुमार जैन को भारत 24 न्यूज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आर्थिक विकास शिखर सम्मेलन 2024 में “भारत में शीर्ष 50 दूरदर्शी सी.एफ.ओ.” के रूप में सम्मानित किया गया है ।

श्री जैन को उनके उल्लेखनीय नेतृत्व और विगत वर्षों से गेल की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान हेतु यह सम्मान प्राप्त हुआ है ।

श्री जैन पेशे से लागत और प्रबंधन लेखाकार हैं । उन्होंने वर्ष 1992 में एक प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में गेल में कार्यभार ग्रहण किया और कंपनी के विकास पथ का एक प्रमुख अंग रहे हैं । निदेशक (वित्त) के पद पर नियुक्ति से पूर्व, श्री जैन गेल में कार्यकारी निदेशक (वित्त एवं लेखा) के पद पर कार्यरत थे ।

इसके अतिरिक्त, श्री जैन इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, गेल ग्लोबल (यूएसए) इंक. और गेल ग्लोबल (यू.एस.ए.) एल.एन.जी. एल.एल.सी. में अध्यक्ष एवं गेल गैस लिमिटेड में निदेशक के पद पर आसीन हैं । इससे पूर्व वे भाग्यनगर गैस लिमिटेड, बंगाल गैस कंपनी लिमिटेड, रत्नागिरी गैस एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड (आर.जी.पी.पी.एल.) के बोर्ड में भी शामिल थे। कार्यकारी निदेशक (वित्त और लेखा) के रूप में, श्री जैन ने निगमित वित्त एवं ट्रेजरी अनुभाग का नेतृत्व किया एवं घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों से निधि जुटाने में सम्मिलित रहे और उन्होंने वृहद इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में निवेश हेतु महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया ।

वे निवेशक संबंधों और विश्लेषक समुदाय के साथ परिचर्चा संबंधी कार्यक्रमों में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।

Also in this Section