प्रेस विज्ञप्ति

15-06-2023


गेल (इंडिया) लिमिटेड

श्री संजय कुमार ने गेल के निदेशक (विपणन) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

नई दिल्ली, 15 जून, 2023 : श्री संजय कुमार ने आज गेल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक (विपणन) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

इससे पहले श्री कुमार अप्रैल 2022 से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रुप में कार्यरत थे, जो भारत की सबसे बडी सीएनजी वितरण कंपनी है।

श्री कुमार प्रतिष्ठित आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उनके पास एमबीए की डिग्री भी है । साथ ही, उनके पास प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में 35 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव है। उन्होंने वर्ष 1988 में गेल में कार्यभार ग्रहण किया और अगले तीन दशकों में गैस मार्केटिंग, एलएनजी सोर्सिंग/ट्रेडिंग/शिपिंग, व्यापार विकास, गैस ट्रांसमिशन, परियोजना प्रबंधन और गैस पाइपलाइन प्रचालन एवं अनुरक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यभार संभाला । इस क्रॉस-फंक्शनल अनुभव से उन्हें प्राकृतिक गैस और एलएनजी मूल्य श्रृंखला के क्षेत्र में पर्याप्त जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाया है।

गेल कतर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और रूस से लगभग 14 एमएमटीपीए के एलएनजी पोर्टफोलियो के साथ शीर्ष 10 वैश्विक एलएनजी पोर्टफोलियो वाले विपणनकर्ताओं में से एक है। वर्ष 2022-23 में कंपनी ने देश भर में 15,413 किलोमीटर लंबे प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क के माध्यम से 107 एमएमएससीएमडी प्राकृतिक गैस का ट्रांसमिशन किया। गेल देश के सबसे बड़े पेट्रोकेमिकल कंपनियों में से एक है, जिसकी 15% से अधिक घरेलू बाजार हिस्सेदारी है तथा जिसकी क्षमता पाता संयंत्र में 810 केटीए और डिब्रूगढ़ स्थित बीपीसीएल में 280 केटीए है। एलपीजी और तरल हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में गेल 1.4 एमएमटीपीए क्षमता और 4.55 एमएमटीपीए एलपीजी ट्रांसमिशन क्षमता वाले पांच प्रसंस्करण संयंत्रों का प्रचालन भी करता है। शहर गैस वितरण के क्षेत्र में कुल 295 शहरों में से गेल के पास 67 शहर हैं और अपनी सहायक कंपनियों - गेल गैस लिमिटेड, बंगाल गैस एंड टीएनजीसीएल और सात सीजीडी कंपनियों के माध्यम से गैस की आपूर्ति करता है।

श्री कुमार को वर्ष 2011 में सिंगापुर में गेल की विदेशी स्थित एलएनजी ट्रेडिंग सहायक कंपनी गेल ग्लोबल (सिंगापुर) पीटीई. को स्थापित करने का कार्यभार सौंपा गया था। यह किसी भी इंडियन ऑयल एंड गैस पीएसयू द्वारा बनाई गई पहली ऐसी सहायक कंपनी थी और उन्होंने अगले पांच वर्षों में इस सहायक कंपनी को वैश्विक एलएनजी बाजार में एक बेहतर कंपनी के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आईजीएल के प्रबंध निदेशक के रुप में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (एमएनजीएल) तथा गेल ग्लोबल (सिंगापुर) पीटीई. लिमिटेड के बोर्ड में गेल द्वारा नामित निदेशक भी थे।

Also in this Section