16-05-2024
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल ने वित्त वर्ष 2024 में 1,30,638 करोड़ रुपए के वार्षिक राजस्व, कर पूर्व लाभ 11,555 करोड़ रुपए (75% की बढ़ोतरी) और कर पश्चात लाभ 8,836 करोड़ रुपए (67% की बढ़ोतरी) की रिपोर्ट दर्ज किया
नई दिल्ली, 16 मई, 2024: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 में रु.11,555 का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) रिपोर्ट किया, जो वित्त वर्ष 2023 में रु. 6,584 करोड़ से 75% अधिक है। वित्त वर्ष 2024 में 8,836 करोड़ रुपए का कर पश्चात लाभ (पीएटी) हुआ जो वित्त वर्ष 2023 में 5,302 करोड़ रुपए की तुलना में 67% अधिक है, जबकि प्रचालनों से राजस्व वित्त वर्ष 2024 में 1,30,638 करोड़ रुपए हुआ जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 1,44,302 करोड़ रुपए था।
तिमाही दर तिमाही के आधार पर वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 32,335 करोड़ रुपए का प्रचालनों से राजस्व दर्ज किया गया जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 34,254 करोड़ रुपए था। कर पूर्व लाभ वित्त वर्ष 2024 के चौथी तिमाही में 2,842 करोड़ रुपए हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 3,694 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कर पश्चात लाभ 2,177 करोड़ रुपए हुआ जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 2,843 करोड़ रुपए था।
वर्ष के दौरान प्राकृतिक गैस संचरण की मात्रा 12% की वृद्धि के साथ 120.46 एमएमएससीएमडी दर्ज की गई जबकि यह वित्त वर्ष 2023 में 107.28 एमएमएससीएमडी थी। वित्त वर्ष 2024 में गैस विपणन की मात्रा 98.45 एमएमएससीएमडी रही जो वित्त वर्ष 2023 में 94.91 एमएमएससीएमडी थी। एलएचसी की बिक्री पिछले वर्ष के 929 टीएमटी की तुलना में 7% की वृद्धि के साथ 998 टीएमटी दर्ज की गई और पॉलिमर की बिक्री 399 टीएमटी की तुलना में 97% वृद्धि के साथ 787 टीएमटी दर्ज की गई।
तिमाही के दौरान वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में प्राकृतिक गैस संचरण की मात्रा 123.65 एमएमएससीएमडी रही जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 121.54 एमएमएससीएमडी थी। गैस विपणन की मात्रा 99.90 एमएमएससीएमडी रही जबकि पिछली तिमाही में यह 98.14 एमएमएससीएमडी थी। एलएचसी की बिक्री पिछले वर्ष के 249 टीएमटी की तुलना में 5% की वृद्धि के साथ 261 टीएमटी दर्ज की गई और पॉलिमर की बिक्री 215 टीएमटी की तुलना में 13% वृद्धि के साथ 242 टीएमटी दर्ज की गई।
समेकित आधार पर प्रचालनों से राजस्व वित्त वर्ष 2024 में 1,33,500 करोड़ रूपए रहा जो वित्त वर्ष 2023 के दौरान 1,45,875 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2024 में कर पूर्व लाभ 12,595 करोड़ रूपए रहा (74% वृद्धि के साथ) जो वित्त वर्ष 2023 में 7,256 करोड़ था। कर पश्चात लाभ (गैर-नियंत्रित ब्याज़ को छोड़कर) वित्त वर्ष 2024 में 9,899 करोड़ रुपए (76% वृद्धि के साथ) रहा जो वित्त वर्ष 2023 में 5,616 करोड़ था। तिमाही आधार पर प्रचालनों से समेकित राजस्व वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 32,833 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 34,768 करोड़ रुपए था। कर पूर्व लाभ वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 3,099 करोड़ रुपए रहा जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 4,075 करोड़ रुपए था। कर पश्चात लाभ (गैर-नियंत्रित ब्याज़ को छोड़कर) वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 2,469 करोड़ रुपए रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 3,195 करोड़ रुपए था।
श्री संदीप कुमार गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, गेल ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 के दौरान बेहतर कार्य निष्पादन से पेट्रोकेमिकल्स और तरल हाइड्रो-कार्बन में कम कीमतों के बावजूद सभी प्रमुख क्षेत्रों में मुख्यतः बेहतर वास्तविक निष्पादन से प्रेरित है । उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 11,426 करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि गेल के बोर्ड ने 32 महीने की कमीशनिंग अवधि के साथ 1,792 करोड़ रुपये की अनुमानित परियोजना लागत वाली विजयपुर से औरैया तक सी2/सी3 तरल पाइपलाइन बिछाने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। यह परियोजना पाता पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में अतिरिक्त पॉलिमर उत्पादन के साथ फीडस्टॉक उपलब्धता को बढ़ाएगी तथा ऊर्जा की खपत और कार्बन फुटप्रिंट को कम करेगी।