प्रेस विज्ञप्ति

17-03-2023

गेल (इंडिया) लिमिटेड

गेल ने शेल एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
ईथेन सोर्सिंग हेतु बुनियादी ढांचे के विकास के अवसरों का पता लगाने के लिए समझौता ज्ञापन

नई दिल्ली, 17 मार्च 2023 : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने ऊर्जा मूल्य श्रृंखला के विभिन्न पहलुओं में अवसरों का पता लगाने के लिए शेल एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। गेल के लिए यह व्यावसायिक प्रचालन में बेहतर जीवनाधार प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है।

अपने पेट्रोकेमिकल संयंत्र के लिए फीडस्टॉक के विविधीकरण की दिशा में गेल भारत में जल परिवहन के माध्यम से परिपक्व निर्यात टर्मिनल बुनियादी ढांचे के साथ ईथेन-अधिशेष देशों से ईथेन का आयात करने और गेल की पाइपलाइन प्रणालियों के माध्यम से मांग केंद्रों तक इसे आगे परिवहित करने पर विचार कर रहा है।

समझौता ज्ञापन में विभिन्न हाइड्रोकार्बनों के आयात और हैंडलिंग में संभावनाओं का पता लगाने की परिकल्पना की गई है जो महत्वपूर्ण रासायनिक और पेट्रोकेमिकल अग्रदूत, सड़क परिवहन के लिए एलएनजी, आयातित एलएनजी, नवीकरणीय ऊर्जा आदि के पुनर्गैसीकरण हैं।

गेल (इंडिया) लिमिटेड के बारे में

गेल व्यापार, ट्रांसमिशन, एलपीजी उत्पादन और ट्रांसमिशन, एलएनजी री-गैसीफिकेशन, पेट्रोकेमिकल्स, सिटी गैस, ईएंडपी आदि की प्राकृतिक गैस मूल्य श्रृंखला में विविध हितों के साथ भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी है। यह देश भर में 14,830 किलोमीटर से अधिक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क का स्वामित्व और प्रचालन करती है । इसके और विस्तार के लिए कई पाइपलाइन परियोजनाओं के निष्पादन पर भी समानान्तर काम कर रही है। गेल के पास भारत में गैस ट्रांसमिशन में लगभग 68% बाजार हिस्सेदारी है और इसकी गैस ट्रेडिंग हिस्सेदारी 53% से अधिक है। गेल और इसकी अनुषंगियों / संयुक्त उपक्रमों की भी शहर गैस वितरण में अविजित बाजार हिस्सेदारी है। तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) बाजार में गेल का पोर्टफोलियो काफी बड़ा है। गेल सौर, पवन और जैव ईंधन जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में भी अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है। गेल के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया गेल की वेबसाइट gailonline.com का अवलोकन करें।

Also in this Section