14-11-2024
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल ने 0.52 एमएमटीपीए तक एलएनजी की सुपुर्दगी के लिए एडीएनओसी गैस के साथ 10 वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए ।
प्रति वर्ष छ: कार्गो में एलएनजी की सुपुर्दगी की जाएगी जो वर्ष 2026 से प्रारंभ होगी ।
अबू धाबी, यूएई, 14 नवंबर, 2024 : : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने आज 0.52 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) तक तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की सुपुर्दगी हेतु एडीएनओसी गैस के साथ 10 वर्षीय बिक्री और क्रय समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए, जो वर्ष 2026 से प्रारंभ होगी। यह किसी भारतीय क्रेता के साथ एडीएनओसी गैस का पहला एसपीए है।
एडीएनओसी गैस के दास आइलैंड प्राकृतिक गैस सुविधा से प्रति वर्ष छ: कार्गो में एलएनजी की सुपुर्दगी की जाएगी, जिसकी 6.0 एमएमटीपीए की एलएनजी प्रोसेसिंग क्षमता है। यह तीसरा सबसे लंबा संस्थापित एलएनजी संयंत्र है जिसकी विश्वस्तरीय उत्पादन क्षमता है।
गेल के निदेशक (विपणन) श्री संजय कुमार ने कहा : "भारत एलएनजी की बढ़ती मांग को विविध क्षेत्रीय पैटर्न में अपनी बढ़ती प्राकृतिक गैस की मांग को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। गेल इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आने वाले वर्षों में अपने टर्म एलएनजी पोर्टफोलियो में उल्लेखनीय वृद्धि करने की योजना बना रहा है । एडीएनओसी गैस के साथ यह एसपीए इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे गेल अपने विविध उपभोक्ता आधार की बेहतर सेवा के लिए अपने मौजूदा एलएनजी पोर्टफोलियो को बढ़ाने में सक्षम होगा।
एडीएनओसी गैस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विपणन श्री राशिद खलफ़ान अल मज़रूई ने कहा: "यह समझौता एडीएनओसी गैस की भूमिका को एक विश्वसनीय और जिम्मेदार वैश्विक प्राकृतिक गैस प्रदाता के रूप में सुदृढ़ करता है तथा गैस की मांग में भविष्य के विकास के अवसरों को तलाशने की हमारी महत्वाकांक्षा को दर्शाता है। यह भारत में ऊर्जा समाधान के लिए एक पसंदीदा भागीदार के रूप में हमारी स्थिति को भी मजबूत करता है।
वर्ष 2023 में भारत वैश्विक स्तर पर एलएनजी का चौथा सबसे बड़े आयातक रहा तथा अगले दशक में एलएनजी के आयात में और वृद्धि की उम्मीद है। भारत का लक्ष्य वर्ष 2030 तक देश के कुल प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को आज की लगभग 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक करना है। भारत का एलएनजी पुनर्गैसीकरण इंफ्रास्ट्रक्चर भी वर्ष 2014 में 21 एमएमटीपीए से बढ़कर पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना हो गया है।
गेल के बारे में : गेल, एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन और वितरण कंपनी है, जिसके पास गैस ट्रांसमिशन और वितरण पाइपलाइन, प्रसंस्करण और पेट्रोकेमिकल्स संयंत्र हैं, इसके अलावा भारत में अपस्ट्रीम तेल एवं गैस ब्लॉक तथा एलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनल में भी इसकी अभिरुचि है । गेल देश की ऊर्जा अवसंरचना को बढ़ावा देने और प्राकृतिक गैस, पेट्रोकेमिकल्स और अक्षय ऊर्जा में विभिन्न पहलों के माध्यम से सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है । अधिक जानकारी के लिए, कृपया www.gailonline.com देखें ।