प्रेस विज्ञप्ति

19-10-2022

गेल (इंडिया) लिमिटेड

गेल यूएन कॉप-15 के साथ जैव विविधता, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक जागरूकता अभियान का संरक्षण करता है

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर, 2022:गेल (इंडिया) लिमिटेड ने जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और जल जोखिमों के माध्यम से प्रकृति, मनुष्यों और जानवरों के बीच सम्‍बद्धता के लिए एक वैश्विक अभियान को इंटरैक्शन के साथ एकीकृत किया है।

इस इंटरैक्शन के अंतर्गत आर्ट फॉर द वर्ल्ड (जेनेवा, स्विटजरलैंड) द्वारा निर्मित 12 लघु फिल्में शामिल हैं, जिनमें यूएन कॉप-15 (जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन) और डब्‍ल्‍यूएएएस (वर्ल्ड एकेडमी ऑफ आर्ट एंड साइंस) के तत्वावधान में 12 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं की भागीदारी है।

इन विषयगत फिल्मों में प्रकृति संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, पारिस्थितिकी तंत्र और जैव विविधता, वनों की कटाई, जल जोखिम, स्वास्थ्य और पशु अधिकार शामिल हैं।

इन 12 लघु फिल्मों में प्रशंसित भारतीय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक पद्मश्री नीला माधब पांडा की भारतीय लघु फिल्म भी शामिल है, जो संकलन में शामिल है। यह मानवता और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष क्षेत्रों की अनिश्चितताओं पर आधारित है और हाथी गलियारों की सुरक्षा तथा प्रकृति, जैव विविधता और प्रवासों के संरक्षण जैसे गंभीर और जरूरी विषयों को प्रदर्शित करता है।

आर्ट फॉर द वर्ल्ड के साथ गेल का लास्‍ट एसोसिएशन पर्यावरण जागरूकता पर एक पुरस्कार विजेता फिल्म के लिए था, जिसका शीर्षक इंटरडिपेंडेंस था एवं जिसका वर्ल्ड प्रीमियर रोम में हुआ था तथा वर्ष 2019-2021 के दौरान भारत सहित सभी महाद्वीपों में 500 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा इस फिल्‍म को देखा गया था।

गेल जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण के लिए जागरूकता पैदा करने और व्यक्तिगत तथा कॉर्पोरेट जीवन शैली में स्‍थायित्‍व के सिद्धांतों का विस्‍तार करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।

हवा बदलो (चेंज द एयर) गेल (इंडिया) लिमिटेड की एक पहल है जो बेहतर वायु और पर्यावरण के लिए जागरूकता पैदा करने और वायु प्रदूषण के प्रभावों को कम करने के लिए समाधान उपलब्‍ध कराने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नागरिकों से जुड़ता है, जिसे वर्ष 2016 में मूल रूप से स्वच्छ वायु और प्राकृतिक गैस एडवोकेसी मिशन के रूप में शुरू किया गया था।

हवा बदलो ने बाद में भारत और विदेशों में प्रमुख हस्तियों और मनोरंजनकर्ताओं के साथ वृहद सामग्री के माध्यम से बातचीत को आगे बढ़ाने का काम संभाला, जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फीचर फिल्म कड़वी हवा के साथ जुड़ाव, पुरस्कार विजेता वेब श्रृंखला हवा बदले हस्सू आदि प्रस्तुत करना शामिल है।

Also in this Section