22-06-2022
गेल (इंडिया) लिमिटेड
वितरित एलएनजी उत्पादन व्यवसाय में गेल का प्रवेश
ऑफ-ग्रिड स्थानों और परिवहन क्षेत्र से मांग को पूरा करने का प्रयास
नई दिल्ली, 22 जून, 2022 : देश में इस तरह के प्रयास में गेल (इंडिया) लिमिटेड ऑफ-ग्रिड स्थानों और परिवहन क्षेत्र से मांग को पूरा करने के उद्देश्य से वितरित तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) उत्पादन में प्रवेश करने की योजना बना रही है ।
गेल ने पायलट आधार पर एलएनजी का उत्पादन करने में सक्षम दो लघु पैमाने के द्रवीकरण स्किड्स हेतु ऑर्डर प्रस्तुत किया है । स्वामित्व प्रौद्योगिकी आधारित मोबाइल द्रवीकरण स्किड्स के माध्यम से द्रवीकरण प्राप्त किया जाएगा। ये संयंत्र नए सीजीडी क्षेत्रों में द्रवीकरण के माध्यम से प्राकृतिक गैस के वितरण, दूरस्थ क्षेत्रों में गैस के द्रवीकरण में मदद करेंगे और एलएनजी ईंधन स्टेशनों की स्थापना और बंकरिंग में सहायता प्रदान करेंगे । देश में पोर्टेबल और स्केलेबल द्रवीकरण इकाइयों को पेश करने वाला यह पहला प्रयास होगा ।
इस परियोजना की परिकल्पना प्राथमिक एनर्जी बास्केट में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारत सरकार की केंद्रित पहलों पर जोर देने के लिए की गई है । इसके अलावा, गेल भारत में द्रवीकरण स्किड्स के निर्माण के लिए भी विचार-विमर्श कर रहा है ।