22-08-2024
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल और पेट्रोन ने भारत में जैव-एथिलीन संयंत्र स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
नई दिल्ली, 22 अगस्त, 2024 : गेल (इंडिया) लिमिटेड और पेट्रोन साइंटेक इंक (पेट्रोन) ने 50:50 के अनुपात में संयुक्त उद्यम (जेवी) मोड में संयंत्र में उत्पादित जैव-इथेनॉल के आधार पर भारत में अपनी डाउनस्ट्रीम इकाई(यों) के साथ 500 किलो टन प्रति वर्ष (केटीए) क्षमता वाले जैव-एथिलीन संयंत्र की स्थापना के लिए संयुक्त रूप से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
गेल के कार्यकारी निदेशक (व्यापार विकास तथा अन्वेषण एवं उत्पादन) श्री सुमित किशोर और पेट्रोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री योगी सरीन ने गेल के निदेशक (व्यापार विकास) श्री राजीव कुमार सिंघल की उपस्थिति में कल इस नॉन-बाइंडिंग समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
समझौता ज्ञापन के अनुरूप गेल और पेट्रोन संयुक्त रूप से परियोजना की तकनीकी व्यवहार्यता और वित्तीय संभावनाओं का पता लगाने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन को संपन्न करेंगे। दोनों पक्ष परियोजना में निवेश और एक संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने के लिए अपने संबंधित प्रबंधन से निवेश अनुमोदन प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री सिंघल ने कहा, "गेल भारत के स्वच्छ ऊर्जा बुनियादी ढांचे का सदस्य है और राष्ट्र के सतत विकास हेतु पहलों को शामिल करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। हम पेट्रोन के साथ इस रणनीतिक संबंध में प्रवेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो जैव-इथेनॉल से जैव-एथिलीन प्रौद्योगिकी में अग्रणी है। समझौता ज्ञापन स्थायी प्रथाओं को बढ़ाने और भारत में जैव-अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। दोनों कंपनियों के कौशल और शक्ति समझौता ज्ञापन के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सामान्जस्य करेंगे। गेल और पेट्रोन के बीच सहयोग न केवल तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय है, बल्कि भारत में आर्थिक विकास और पर्यावरणीय स्थिरता को भी बढ़ावा देगा।
गेल के बारे में: गेल सार्वजनिक क्षेत्र का एक महारत्न उपक्रम है, जो भारत में अपस्ट्रीम तेल और गैस ब्लॉक तथा एलएनजी पुनर्गैसीकरण टर्मिनलों में हित के अलावा गैस ट्रांसमिशन और वितरण पाइपलाइनों, प्रसंस्करण और पेट्रोकेमिकल्स संयंत्रों के साथ भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन और वितरण कंपनी है। गेल प्राकृतिक गैस, पेट्रोकेमिकल्स और नवीकरणीय ऊर्जा में विभिन्न पहलों के माध्यम से देश के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है । अधिक जानकारी के लिये कृपया gailonline.com देखें।
पेट्रोन के बारे में: पेट्रोन विश्व भर में इथेनॉल, जैव-एथिलीन, जैव-रसायन (एथिलीन ऑक्साइड / मोनो एथिलीन ग्लाइकॉल, मेथनॉल) और विभिन्न जैव-ईंधन परियोजनाओं का उत्पादन करने के लिए बायोमास और अनाज प्रसंस्करण बायोरिफाइनरी परियोजनाओं की स्थापना में विशेषज्ञ है। पेट्रोन को अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ बायोरिफाइनरी परियोजनाओं की स्थापना द्वारा उत्पादन और आपूर्ति में प्रौद्योगिकी अनुभव प्राप्त है। पेट्रोन में जैव-इथेनॉल और जैव-एथिलीन दोनों के उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकियां मौजूद हैं। पेट्रोन 90% वैश्विक जैव-एथिलीन प्रौद्योगिकी बाजार का नियंत्रक है।
फोटो कैप्शन: (बाएं से दाएं) श्री सुमित किशोर, कार्यकारी निदेशक (बीडी तथा ई एंड पी), गेल; श्री राजीव कुमार सिंघल, निदेशक (बीडी), गेल और श्री योगी सरीन, सीईओ, पेट्रोन समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए।