26-06-2024
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल की स्टार्ट-अप पहल 'पंख’ का 9वां चरण शुरू, आवदेन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2024
नई दिल्ली, जून 26, 2024 : महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड, भारत सरकार का उपक्रम, ने अपने स्टार्ट-अप पहल ‘पंख’ के 9वें चरण की शुरुआत कर दी है। इसके तहत गेल चिन्हित फोकस क्षेत्रों में कार्य कर रहे स्टार्ट-अप्स को सहयोग करने के लिए उनकी कंपनियों में निवेश की योजना बना रही है। इसी क्रम में फोकस क्षेत्रों में कार्य कर रही स्टार्ट अप्स से निवेश प्रस्ताव की मांग करने के 9वें चरण का आरंभ किया गया है।
फोकस क्षेत्रों का विवरण गेल की वेबसाइट (https://gailonline.com) पर ‘गेल पंख’ खंड के अंतर्गत उपलब्ध है। फोकस क्षेत्रों में प्रमुख रूप से प्राकृतिक गैस और इससे सम्बद्ध कार्यकलाप, सीजीडी, पाइपलाइन प्रचालन एवं अनुरक्षण, पेट्रोकेमिकल्स, ऊर्जा, नवीकरणीय एवं वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोत, ऊर्जा भंडारण, ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित सॉफ्टवेयर उत्पाद, परियोजना प्रबंधन, नैनो – मटीरियल, आईओटी, स्वचालन एवं रोबोटिक्स, उभरती गतिशीलता, डेटा माइनिंग, पर्यावरण, स्वास्थ्य, सामाजिक, संरक्षा एवं सुरक्षा आदि शामिल हैं।
गेल से इक्विटी निवेश की इच्छा रखने वाले स्टार्ट-अप्स गेल की वेबसाइट https://gailonline.com पर ‘गेल पंख’ लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। मौजूदा मांग चरण 19 जून 2024 से 18 जुलाई 2024 तक खुली रहेगी ।