27-04-2023
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संदीप कुमार गुप्ता ने तेल और गैस क्षेत्र के लिए 'सर्वश्रेष्ठ सीईओ' का पुरस्कार प्राप्त किया
नई दिल्ली, 27 अप्रैल, 2023 : गेल (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संदीप कुमार गुप्ता ने मुंबई में आयोजित एक समारोह में तेल और गैस क्षेत्र के लिए भारत का 'सर्वश्रेष्ठ सीईओ' पुरस्कार प्राप्त किया । यह पुरस्कार उन्हें माननीय केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री, भारत सरकार श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा प्रदान किया गया ।
श्री गुप्ता के पास तेल और गैस उद्योग में 34 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव है और उन्होंने अक्टूबर 2022 में गेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था । इससे पहले वे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत थे ।
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर इंडिया टुडे समूह द्वारा आयोजित बीटी माइंडरश कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया गया ।
गेल व्यापार, ट्रांसमिशन, एलपीजी उत्पादन और ट्रांसमिशन, एलएनजी री-गैसीफिकेशन, पेट्रोकेमिकल्स, सिटी गैस, ईएंडपी आदि की प्राकृतिक गैस मूल्य श्रृंखला में विविध हितों के साथ भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी है । यह देश भर में लगभग 14,617 किलोमीटर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क का स्वामित्व और प्रचालन करती है । इस नेटवर्क के विस्तार के लिए कई पाइपलाइन परियोजनाओं के निष्पादन पर भी समानान्तर काम कर रही है । गेल के पास भारत में गैस ट्रांसमिशन में लगभग 70% बाजार हिस्सेदारी है और इसकी गैस ट्रेडिंग हिस्सेदारी 50% से अधिक है । गेल और इसकी अनुषंगियों / संयुक्त उपक्रमों की भी शहर गैस वितरण में अविजित बाजार हिस्सेदारी है । तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) बाजार में गेल का पोर्टफोलियो काफी बड़ा है । गेल सौर, पवन और जैव ईंधन जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में भी अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है ।