27-05-2022
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल ने अब तक का उच्चतम राजस्व, पीबीटी एवं पीएटी दर्ज किया
वित्त वर्ष 2022 पीएटी 112% बढ़कर रु.10,364 करोड़, ईपीएस रु.23/शेयर हुआ
नई दिल्ली, 27 मई, 2022 : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 21 में 56,738 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 22 में 91,646 करोड़ रुपए के साथ प्रचालन से राजस्व में 62% की वृद्धि दर्ज की है, वित्त वर्ष 21 में 6,386 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 22 में 13,590 करोड़ रुपए तक कर पूर्व लाभ (पीबीटी) में 113% बढ़ोतरी हुई। वित्त वर्ष 21 में 4,890 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 22 में 10,364 करोड़ रुपए तक कर पश्चात लाभ (पीएटी) में मुख्यत: बढ़ी हुई गैस मार्केटिंग और ट्रांसमिशन वॉल्यूम, बेहतर गैस मार्केटिंग स्प्रेड और उच्च उत्पाद कीमतों के कारण 112% बढ़ोतरी हुई ।
दिनांक 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही हेतु प्रचालन से राजस्व पिछले वर्ष की उक्त अवधि में 15,549 करोड़ रुपए से 73% बढ़कर 26,968 करोड़ रुपये हो गया । पीबीटी में वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही के 2,612 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में 3,546 करोड़ रुपए के साथ 36% की वृद्धि दर्ज हुई। पीएटी में मुख्यत: बेहतर गैस विपणन प्रसार, उत्पाद की बेहतर कीमतों के कारण वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही के 1,908 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में 2,683 करोड़ रुपए के साथ 41% की बढ़ोतरी हुई है।
समेकित आधार पर, गेल समूह ने वित्त वर्ष 21 की तुलना में वित्त वर्ष 22 में प्रचालन, पीबीटी और पीएटी से 92,874 करोड़ रुपए, 15,464 करोड़ रुपए एवं 12,256 करोड़ रुपए से क्रमशः 62%, 100% और 100% का वार्षिक राजस्व प्राप्त किया। वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्तीय वर्ष 22 की चौथी तिमाही में प्रचालन, पीबीटी और पीएटी से प्राप्त तिमाही राजस्व क्रमशः 73%, 36% और 39% की बढ़ोतरी के साथ 27,328 करोड़ रुपए, 4,375 करोड़ रुपए और 3,454 करोड़ रुपए है ।
श्री मनोज जैन, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, गेल ने बताया कि कंपनी द्वारा अपने इतिहास में अब तक के तीनों मानकों पर यह उच्चतम वार्षिक वित्तीय परिणाम है। गेल ने मुख्य रूप से पाइपलाइनों, पेट्रोकेमिकल्स, जेवी को इक्विटी आदि पर 7,738 करोड़ रुपये के कैपेक्स का व्यय किया है। गेल ने वर्ष के दौरान सीएसआर में 2% के अधिदेश की तुलना में 3% का व्यय किया है। गेल ने 3,996 करोड़ रुपए (@ रु. 9/शेयर) के लाभांश का भुगतान किया है, इसके अतिरिक्त गेल के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के अनुमोदनाधीन रु.1/शेयर की दर से अंतिम लाभांश की संस्तुति की है, जिससे वित्त वर्ष 2021-22 हेतु कुल लाभांश को रु.4,440 करोड़ बनता है, जो कि गेल द्वारा अब तक का सबसे अधिक है। इसके अलावा, 1,083 करोड़ रुपए के शेयर का बायबैक पहले ही अनुमोदित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गेल ने हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रोलाइजर स्थापित करने का अनुबंध किया है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी घरेलू बाजार में गैस की उभरती मांग को पूरा करने के लिए नए गैस स्रोतों को भी जोड़ रही है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपने मौजूदगी जारी रखे हुए है। कंपनी ने हरित हाइड्रोजन, नवीकरणीय ऊर्जा और जैव-ईंधन परियोजनाओं जैसी वैकल्पिक ऊर्जाओं को भी प्रारंभ किया है जो राष्ट्रीय महत्व के हैं और संभवतः भविष्य में गति प्रदान करेंगे।