प्रेस विज्ञप्ति

27-11-2024

गेल (इंडिया) लिमिटेड


एफआईपीआई ऑयल एंड गैस अवार्ड्स में गेल को "इनिशिएटिव्स इन प्रोमोटिंग हाइड्रोजन कंपनी ऑफ द ईयर" के रूप में सम्मानित किया गया

नई दिल्ली, 27 नवंबर, 2024 :गेल (इंडिया) लिमिटेड को प्रतिष्ठित एफआईपीआई ऑयल एंड गैस अवार्ड्स 2023 में "इनिशिएटिव्स इन प्रमोटिंग हाइड्रोजन कंपनी ऑफ द ईयर" के रूप में सम्मानित किया गया है।

श्री हरदीप सिंह पुरी, माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने कल गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को श्री संदीप कुमार गुप्ता को यह पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री श्री सुरेश गोपी तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव श्री पंकज जैन भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री आर. के. जैन, निदेशक (वित्त), श्री दीपक गुप्ता, निदेशक (परियोजना) और श्री आयुष गुप्ता, निदेशक (मानव संसाधन), गेल भी उपस्थित थे ।

यह पुरस्कार हाइड्रोजन के क्षेत्र में प्रगति और अनुसंधान एवं विकास में पर्याप्त पूंजीगत निवेश और प्रगति के माध्यम से हाइड्रोजन के क्षेत्र में पहल के लिए गेल के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देता है।

यह पुरस्कार अभिनव और स्थायी ऊर्जा समाधानों के साथ स्वच्छ ऊर्जा अंतरण तथा ऊर्जा सुरक्षा हेतु भारत की महत्वकांक्षा को अग्रसर करने के लिए गेल की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

विजयपुर (मध्य प्रदेश) में 4.3 टीपीडी ग्रीन हाइड्रोजन पायलट परियोजना को लागू करने के लिए गेल को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पायलट परियोजना गेल की नेट जीरो यात्रा की आधारशिला है और भारत सरकार के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन (एनएचजीएम) के अनुरूप है । यह परियोजना 99.999% शुद्ध हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए 10 मेगावाट प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (पीईएम) इलेक्ट्रोलाइजर पर आधारित है। यह परियोजना भारत में हाइड्रोजन इको-सिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एफआईपीआई पुरस्कार उद्योग और उन कंपनियों में उत्कृष्ट पहल, परिवर्तन को मान्यता देते हैं जिन्होंने विभिन्न चुनौतियों का सामना किया है और उत्कृष्टता की दिशा में दृढ़तापूर्वक तत्पर रहे हैं।

Also in this Section