29-01-2024
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल का कर पश्चात लाभ दिनाांक 31.12.2023 को समाप्त नौ माह के ललए लिछले वर्ष की इसी अवलि के
िौरान 4,698 करोड़ रुिये की तुलना में 42% बढ़ोत्तरी के साथ 6,660 कऱोड़ रुपए हुआ
नई दिल्ली, 29 जनवरी 2024 गेल (इंलिया) लललमटेि द्वारा लवत्त वर्ष 2024 की तीसरी लतमाही में 98,304 करोड़ रुिये के प्रचालनों से राजस्व की ररप़ोर्ट िजट की गई, जबदक लवत्तीय वर्ष 2022-23 की इसी अवलि में यह 1,11,443 करोड़ रुिये था। लवत्त वर्ष 24 की तीसरी लतमाही में कर िूवष लाभ (िीबीटी) मुख्य रूि से उच्च गैस ट्रेडिंग मार्जषन, ट्रांसलमशन वॉल्यूम और ट्रांसलमशन टैररफ में बढोतरी के कारण 8,713 करोड़ रुिये रहा, जो लिछले वर्ष की इसी अवलि के 5,993 करोड़ रुिये की तुलना में 45% अलिक है। कर िश्चात लाभ (िीएटी) लिछले वर्ष की इसी अवलि के 4,698 करोड़ रुिये की तुलना में 42% बढकर 6,660 करोड़ रुिये हो गया।
लतमाही आिार िर लवत्त वर्ष 2024 की तीसरी लतमाही में प्रचालनों से राजस्व 8% बढकर 34,254 करोड़ रुिये होने की ररप़ोर्ट िजट की गई है, जबदक ववत्त वर्ट 2024 की िूसरी वतमाही में यह 31,823 करोड़ रुिये था। लवत्त वर्ष 2024 की तीसरी लतमाही में िीबीटी 18% बढकर 3,694 करोड़ रुिये हो गया, जो लिछली लतमाही में 3,130 करोड़ रुिये था और िीएटी 18% बढकर लवत्त वर्ष 2024 की तीसरी लतमाही में 2,843 करोड़ रुिये हो गया, जो लिछली लतमाही में 2,405 करोड़ रुिये था।
श्री संिीि कुमार गुप्ता, अध्यक्ष एवां प्रबंि लनिेशक, गेल (इांविया) वलवमर्ेिे ने कहा दक लतमाही के िौरान सभी प्रमुख व्यावसालयक क्षेत्रों में वास्तववक वनष्पािन में सुिार हुआ है और बेहतर क्षमता उियोग तथा अिनाए गए अन्य मानिांिों का इष्टतम उपय़ोग के कारण िेट्रोकेलमकल सेगमेंट लाभिायक हो गया है। उन्होंने यह भी कहा दक कंिनी ने मुख्य रूि से िाइिलाइनों, िेट्रोकेलमकल्स, जेवी के वलए इदिटी आदि िर अप्रैल'23 से दिसंबर'23 की अवलि के िौरान 6,583 करोड़ रुिये का कैिेक्स व्यय दकया है।
लतमाही के िौरान, औसत प्राकृलतक गैस ट्रांसलमशन की मात्रा 121.54 एमएमएससीएमिी रही, जबदक लवत्त वर्ष 2024 की िूसरी लतमाही में यह 120.31 एमएमएससीएमिी थी। गैस लविणन की मात्रा लिछली लतमाही के 96.96 एमएमएससीएमिी की तुलना में 98.14 एमएमएससीएमिी रही। एलएचसी की लबक्री 242 टीएमटी की तुलना में 249 टीएमटी रही और िॉललमर की लबक्री लिछली लतमाही के 168 टीएमटी की तुलना में 28% बढकर 215 टीएमर्ी हो गई।
समेदकत आिार िर प्रचालनों से राजस्व लवत्त वर्ष 2024 की तीसरी लतमाही में 1,00,666 करोड़ रुिये रहा, जबदक लिछले वर्ष की इसी अवलि में यह 1,12,611 करोड़ रुिये था। ववत्त वर्ट 2024 की तीसरी वतमाही में पीबीर्ी 45% बढकर 9,496 करोड़ रुिये हो गया, जबदक ववत्त वर्ट 2023 की तीसरी वतमाही में यह 6,567 करोड़ रुिये था। ववत्त वर्ट 2024 की तीसरी वतमाही में कर पश्चात लाभ (गैर-लनयंलत्रत ब्याज को छोड़कर) 49% बढकर 7,431 करोड़ रुिये हो गया, जबदक ववत्त वर्ट 2023 की तीसरी वतमाही में यह 4,982 करोड़ रुिये था।
लतमाही आिार िर प्रचालन से समेदकत राजस्व लवत्त वर्ष 2024 की तीसरी लतमाही में 5% बढकर 34,768 करोड़ रुिये हो गया, जबदक लवत्त वर्ष 2024 की िूसरी लतमाही में यह 33,050 करोड़ रुिये था। कर पूवट लाभ लवत्त वर्ष 2024 की तीसरी लतमाही में 30% की वृलि के साथ 4,075 करोड़ रुिये िजष दकया गया, जबदक लिछली वतमाही में यह 3,138 करोड़ रुिये था। लवत्त वर्ष 24 की तीसरी लतमाही में कर पश्चात लाभ (गैर-लनयंलत्रत ब्याज को छोड़कर) 31% बढकर 3,195 करोड़ रुिये हो गया, जबदक लिछली लतमाही में यह 2,444 करोड़ रुिये था।
कंिनी ने लवत्तीय वर्ष 2023-24 के ललए 55% अथाटत् 5.50 रुिये प्रलत इदिटी शेयर के अंतररम लाभांश की घ़ोर्णा की ।