प्रेस विज्ञप्ति

01-04-2025

गेल (इंडिया) लिमिटेड


गेल ने स्टार्ट-अप में इक्विटी निवेश हेतु प्रस्ताव आमंत्रित करने का नया दौर शुरू किया

नई दिल्ली, 01 अप्रैल, 2025 :अभिनव स्टार्ट-अप का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए गेल (इंडिया) लिमिटेड ने आज अपनी पहल 'गेल पंख' के 10वें दौर का शुभारंभ किया। इसके माध्यम से इच्छुक स्टार्ट-अप महारत्न पीएसयू से इक्विटी निवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वे गेल की वेबसाइट https://gailonline.com पर 'गेल पंख' लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 10वीं दौर 01 अप्रैल, 2025 से 31 मई, 2025 तक खुला रहेगा। प्राकृतिक गैस, पेट्रोकेमिकल्स, ऊर्जा, परियोजना प्रबंधन, ई-कॉमर्स, फिनटेक, आईओटी और डेटा माइनिंग, पर्यावरण, स्वास्थ्य, सामाजिक, सुरक्षा और संरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में काम करने वाले स्टार्ट-अप वित्त पोषण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

गेल के पास स्टार्ट-अप पहल के लिए 500 करोड़ रुपये का कोष है।

'गेल पंख' नवाचार, सहयोग और सार्थक सामुदायिक जुड़ाव के माध्यम से उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए गेल के समर्पण को प्रदर्शित करता है । इसे 2017 में लॉन्च किया गया था और अब तक गेल ने निवेश प्रस्तावों के अनुरोध हेतु नौ दौर आयोजित किए हैं ।

हाल ही में, गेल ने ‘गवर्नेंस नाउ’ 11वें पीएसयू अवार्ड्स के अंतर्गत 'स्टार्ट-अप में निवेश' श्रेणी में प्रतिष्ठित 'स्टार्ट-अप एक्सीलेंस अवार्ड' प्राप्त किया । यह पुरस्कार अभिनव स्टार्ट-अप में समर्थन और निवेश में गेल के महत्वपूर्ण योगदान और प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करता है।

Also in this Section