प्रेस विज्ञप्ति

09-04-2025

गेल (इंडिया) लिमिटेड


गेल ने प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा के 97.6% कार्य का निर्माण पूरा किया

पूर्ण हो चुकी पाइपलाइन से 96.6% वाणिज्यिक प्रचालन तथा 12.26 एमएमएससीएमडी प्राकृतिक गैस का परिवहन शुरू किया गया

नई दिल्ली, 9 अप्रैल, 2025 :गेल (इंडिया) लिमिटेड ने भारत के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में प्राकृतिक गैस के परिवहन हेतु "प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा" के नाम से सुप्रसिद्ध एकीकृत जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन (जेएचबीडीपीएल) के 97.6% से अधिक बिछाने का काम पूरा कर लिया है। इसमें से लगभग 96.6% को वाणिज्यिक प्रचालन के अंतर्गत रखा गया है।

बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन सहित एकीकृत जेएचबीडीपीएल जिसकी प्राधिकृत पाइपलाइन की लंबाई 3,306 किलोमीटर है तथा जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम से होकर गुजरती है। वर्तमान में, फूलपुर-डोभी-बोकारो-दुर्गापुर, बोकारो-अंगुल-धामरा, डोभी-बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन खंडों सहित 3,227 किलोमीटर पाइपलाइन खंड बिछाया जा चुका है और 3,119 किलोमीटर पाइपलाइन खंड पहले ही वाणिज्यिक प्रचालन के अंतर्गत रखा गया है।

यह पाइपलाइन वर्तमान में 12.26 मिलियन मानक घन मीटर प्रति दिन (एमएमएससीएमडी) प्राकृतिक गैस का परिवहन कर रही है, जिसमें चार उर्वरक संयंत्रों, दो रिफाइनरियों (बरौनी और पारादीप रिफाइनरियों), औद्योगिक उपभोक्ताओं और इस पाइपलाइन मार्ग में आने वाले वाराणसी, पटना, रांची, जमशेदपुर, भुवनेश्वर, कट्टक, कोलकाता आदि सहित 32 शहर गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क को आपूर्ति शामिल है।

दुर्गापुर-हल्दिया खंड (294 किमी) के संबंध में गेल ने पहले ही कोलकाता तक 132 किमी पाइपलाइन खंड को वाणिज्यिक प्रचालन के अधीन रखा है। इसके अलावा, हल्दिया तक पाइपलाइन खंड के शेष 162 किमी में से 103 किमी में पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। गेल 240 किमी की प्राधिकृत पाइपलाइन की लंबाई वाले धामरा-हल्दिया खंड का भी निर्माण कर रही है जिसमें से गेल ने पहले ही 198 किमी पाइपलाइन बिछा दी है। उपयोग के अधिकार (आरओयू) की सीमित उपलब्धता के कारण, जेएचबीडीपीएल पाइपलाइन के दुर्गापुर-हल्दिया खंड और धामरा-हल्दिया खंड को पूरा करने के लिए निर्धारित अवधि मार्च 2025 से दिसंबर 2025 तक बढ़ाया जा रहा है।

दुर्गापुर-हल्दिया और धामरा-हल्दिया पाइपलाइन के शेष खंड के पूरा होने के साथ ही गेल हल्दिया रिफाइनरी, सीजीडी हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और इस पाइपलाइन मार्ग में आने वाले अन्य औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्राकृतिक गैस का परिवहन करेगा।

Also in this Section