08-06-2023
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल को एफआईपीआई ऑयल एंड गैस अवार्ड्स 2022 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया
नई दिल्ली, 08 जून, 2023 : गेल (इंडिया) लिमिटेड को फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री (एफआईपीआई) द्वारा ऑयल एंड गैस अवार्ड्स 2022 के अंतर्गत विजयपुर-औरैया पाइपलाइन परियोजना के लिए प्रतिष्ठित 'बेस्ट नेचुरल गैस पाइपलाइन ट्रांसपोर्टेशन कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड' एवं 'बेस्ट मैनेज्ड प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर अवार्ड' से दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार श्री संदीप कुमार गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, गेल के साथ श्री एम. वी. अय्यर, निदेशक (व्यापार विकास और विपणन), गेल और श्री दीपक गुप्ता, निदेशक (परियोजना), गेल ने श्री हरदीप सिंह पुरी, माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा आवास और शहरी मामले मंत्री एवं श्री रामेश्वर तेली, माननीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री से प्राप्त किए । इस अवसर पर श्री पंकज जैन, सचिव, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय भी उपस्थित थे ।