05-04-2021
गेल द्वारा फोकस क्षेत्रों में संचालित स्टार्ट-अप्स में निवेश किया जाना, निवेदन राउंड दिनांक 30 मार्च 2021 से 30 मई 2021 तक खुला रहेगा
नई दिल्ली, 05 अप्रैल, 2020: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अपनी स्टार्ट-अप पहल ‘पंख’ के माध्यम से पहचान किए
गए फोकस क्षेत्रों में संचालन कर रहे स्टार्ट-अप को समर्थन देने के लिए अपनी निवेश योजनाओं की घोषणा की है।
गेल ने फोकस क्षेत्र में संचालन कर रहे स्टार्ट-अप्स से निवेश प्रस्ताव के निवेदन हेतु नया राउंड खोला है, जिसमें मुख्य रूप से प्राकृतिक गैस, पेट्रोकेमिकल, ऊर्जा, परियोजना प्रबंधन, जैव-खाद विपणन, नैनो सामग्री, आईओटी, डेटा खनन, पर्यावरण, स्वास्थ्य और सामाजिक शामिल हैं। फोकस क्षेत्रों का और अधिक विवरण गेल की वेबसाइट पर गेल पंख खंड के अंतर्गत उपलब्ध है। गेल द्वारा इक्विटी निवेश में रुचि रखने वाले स्टार्ट-अप, गेल की वेबसाइट https://gailonline.com पर 'गेल पंख’ लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। निवेदन राउंड दिनांक 30 मार्च, 2021 से 30 मई, 2021 तक खुला है ।