प्रेस विज्ञप्ति

05-08-2021

गेल (इंडिया) लिमिटेड

गेल का कर पश्चात् लाभ वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही के 256 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में बढ़कर 1,530 करोड़ रुपए हुआ, कारोबार 44% वृद्धि के साथ 17,352 करोड़ हुआ

नई दिल्ली, 5 अगस्त, 2021: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्‍त वर्ष 21 की पहली तिमाही के 12,060 करोड़ रुपए की तुलना में वित्‍त वर्ष 22 की पहली तिमाही में 17,352 करोड़ रुपए का टर्नओवर दर्ज किया तथा कर पूर्व लाभ (पीबीटी) वित्‍त वर्ष 21 की पहली तिमाही के 356 करोड़ रुपए की तुलना में वित्‍त वर्ष 22 की पहली तिमाही में 2,054 करोड़ रुपए हुआ । कर पश्चात् लाभ (पीएटी) वित्‍त वर्ष 21 की पहली तिमाही के 256 करोड़ रुपए की तुलना में वित्‍त वर्ष 22 की पहली तिमाही में 1,530 करोड़ रुपए हुआ ।

लाभ में यह वृद्धि मुख्य रूप से प्राकृतिक गैस के विपणन एवं संचरण में बेहतर भौतिक निष्पादन, अनुकूल बाजार स्थितियों के कारण गैस विपणन में बेहतर मार्जिन और पेट्रोकेमिकल्स और तरल हाइड्रोकार्बन में बेहतर मूल्य प्राप्ति के कारण है ।

तिमाही के दौरान, प्राकृतिक गैस संचरण और प्राकृतिक गैस विपणन की मात्रा में पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में क्रमशः 19% और 18% की वृद्धि हुई । वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही के दौरान राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बावजूद व्यापारिक गतिविधियों की सामान्य स्थिति के कारण वॉल्यूम में वृद्धि हुई है ।

तिमाही के दौरान, वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही के 12,152 करोड़ रुपए की तुलना में समेकित समूह कारोबार 17,551 करोड़ रुपए रहा । वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही के क्रमश: 729 करोड़ रुपए एवं 654 करोड़ रुपए की तुलना में समूह का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) एवं कर पश्चात लाभ (पीएटी) क्रमश: 2,540 करोड़ रुपए तथा 2,138 करोड़ रुपए रहा ।

श्री मनोज जैन, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, गेल ने कहा कि कंपनी राष्ट्रीय गैस ग्रिड के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है और वर्तमान में गेल, अपने संयुक्त उद्यमों के साथ लगभग 38,000 करोड़ रुपए के निवेश सहित लगभग 8,000 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन परियोजनाओं का निष्पादन कर रहा है ।

गेल लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश के साथ उसर (महाराष्ट्र) में 500 केटीए पीडीएचपीपी यूनिट और पाता (उत्तर प्रदेश) में 60 केटीए पीपी यूनिट की स्थापना द्वारा पॉलीप्रोपीलीन उत्पादन क्षमता का विस्तार कर रहा है । चालू वित्तीय वर्ष के दौरान, गेल के पास 6,600 करोड़ रुपए की पूंजीगत व्यय योजना है। श्री जैन ने यह भी कहा कि गेल नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अपने पदचिह्नों के विस्तार की संभावनाएं तलाश रहा है ।

पिछला अपडेट: अगस्त 06, 2021

Also in this Section