प्रेस विज्ञप्ति

08-04-2021

गेल ने अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर वीडियो लॉन्च किए।

नई दिल्ली, अप्रैल 8, 2021: गेल (इंडिया) लिमिटेड, अपने स्वच्छ हवा पहल ‘हवा बदलो’ के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक वीडियो लांच किया जिसमें प्रदूषण स्तर बढ़ने के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरों पर प्रकाश डाला गया है जिससे श्‍वसन संबंधी समस्‍याएं उत्‍पन्‍न होती हैं और इन समस्‍याओं से बचने के लिए इस वीडियों में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी उपायों को उपलब्‍ध कराया गया है ।

यह वीडियो लोगों से प्राणायाम, योग, ध्यान, टहलने, साइकिल चलाने और व्यायाम जैसी स्वास्थ्य प्रथाओं का अभ्यास करने का आग्रह करता है । इनसे रोग प्रतिरोधी क्षमता, तनाव प्रबंधन, सचेतनता का सृजन, संज्ञानात्मक प्रदर्शन और नींद में सहायता मिलती है और इससे शरीर के लिए स्वास्थ्य, शक्ति, संतुलन और लचीलापन में भी सुधार होगा ।

इस वीडियो के माध्यम से एक सहभागिता प्रतियोगिता जिसका नाम है 'स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रतिज्ञा' की पहल की गई है। यह प्रतियोगिता उन लोगों की बड़े पैमाने पर भागीदारी के लिए शुरू की गई है, जो अपनी कहानियों, कविताओं और स्‍लोगन को शेयर करने के लिए उत्साहित हों और जो फोटो और वीडियो, जो स्वास्‍थ्‍य एवं प्रसन्नता की ओर उनकी सकारात्मक प्रवृत्ति को दर्शाता हो, दोनों के माध्यम से प्रस्तुत कर सकें।

गेल एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में प्रत्येक के लिए एक सुरक्षित, स्वस्थ एवं पर्यावरण के अनुकूल संसार बनाने में विश्वास रखता है। इसकी 'हवा बदलो' पहल नागरिकों में बेहतर हवा एवं पर्यावरण के लिए जागरुकता पैदा करने और वायु-प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए समाधान उपलब्‍ध कराने के लिए उन्हें डिजिटल मंच से जोड़ता है।

'हवा बदलो' एक सतत एवं पर्यावरण अनुकुल जीवन-शैली से जुड़ी आदतों जैसे वृक्षारोपण, साइक्लिंग, वाकिंग, कारपूलिंग, सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग, ऊर्जा संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग के विकल्‍पों के माध्यम से वायु की घटती गुणवत्ता में सुधार के लिए सामूहिक सामाजिक प्रयासों को संगठित करने के लिए प्रयत्नशील है। 'हवा बदलो' आंदोलन अपनी डिजिटल पहल, कार्यक्रम, लघु फिल्मों, प्रतियोगिताओं, राहगीरी, प्रतिज्ञा आदि के माध्यम से जन-समूह को वायु-प्रदूषण के विरुद्ध शिक्षित करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

Last Updated: अप्रैल 08, 2021

Also in this Section