10-06-2021
गेल का पीएटी वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही के 1,487 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही में 28% बढ़कर 1,908 करोड़ रुपए हुआ
नई दिल्ली, जून 10, 2021: गेल (इंडिया) लिमिटेड वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही के 15,386 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही में 15,472 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया तथा कर पूर्व लाभ (पीबीटी) वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही के 1,868 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही में 40% वृद्धि के साथ 2,612 करोड़ रुपए हुआ । कर पश्चात लाभ (पीएटी) वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही के 1,487 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही में 28% बढ़कर 1,908 करोड़ रुपए हुआ । वर्ष 2020-21 के लिए, स्टैंडअलोन टर्नओवर, पीबीटी और पीएटी क्रमश: 56,529 करोड़ रुपए 6,386 करोड़ रुपए और 4,890 करोड़ रुपए रहा । वित्त वर्ष 2021 के लिए समेकित समूह कारोबार 57,208 करोड़ रुपए, पीबीटी 7,725 करोड़ रुपए और पीएटी 6,136 करोड़ रुपए रहा । पेट्रोकेमिकल कारोबार में 100% से अधिक क्षमता उपयोग के साथ बेहतर कार्यनिष्पादन प्रदर्शित हुआ है । बिक्री 18% बढ़कर 871 टीएमटी हो गई, पेट्रोकेमिकल प्लांट ने 813 टीएमटी का अब तक का सबसे अधिक उत्पादन दर्ज किया । बेहतर वास्तविक कार्यनिष्पादन और बेहतर मूल्य प्राप्ति के कारण पेट्रोकेमिकल खंड ने वित्त वर्ष 2021 में 1,027 करोड़ रुपए के पीबीटी की सूचना दी । श्री मनोज जैन, सीएमडी गेल ने कहा कि संयंत्र और पाइपलाइनों का प्रचालन सुदृढ़ था और वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कोई प्रमुख शटडाउन नहीं हुआ। वर्ष के दौरान, कंपनी का 6,982 करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय मुख्य रूप से पाइपलाइनों पर हुआ । गेल ने कोविड-19 का सामना करने के लिए कार्मिकों, समाज और राष्ट्र का समर्थन करने के लिए अनेक पहलें की है । उन्होंने यह भी कहा कि एमओपीएनजी के तत्वावधान में गेल के प्रबंधन ने संपीड़ित बायोगैस, इथेनॉल और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में विस्तार करने पर जोर दिया है। गेल इन क्षेत्रों में विविधता लाने के लिए अनेक पहलें कर रहा है।