प्रेस विज्ञप्ति

10-08-2021

GAIL-online-press-conference

गेल (इंडिया) लिमिटेड

जीईएम पोर्टल के माध्यम से केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अधिकतम प्रापण के लिए गेल को सम्मानित किया गया

नई दिल्ली, 10 अगस्त, 2021: गेल (इंडिया) लिमिटेड को वर्ष 2020-21 में जीईएम पोर्टल के माध्यम से केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में 1,033 करोड़ रुपये की अधिकतम प्रापण के लिए गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जीईएम) द्वारा आज सम्मानित किया गया।

पुरस्कार प्राप्‍त करते हुए गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री मनोज जैन ने कहा कि गेल जीईएम के माध्यम से अपने प्रापण को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने पहली बार अपने पोर्टल के माध्यम से लाइनपाइप जैसी महत्वपूर्ण मदों की प्रापण सुविधा के लिए गेल के सुझाव को स्वीकार करने के लिए जीईएम का धन्यवाद भी किया ।

गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस विभिन्न सरकारी विभागों, संगठनों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा सामान्य उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन प्रापण की सुविधा प्रदान करता है।

इस अवसर पर गेल के निदेशक (वित्त) श्री ए के तिवारी भी उपस्थित थे। यह पुरस्कार जीईएम के सीईओ श्री पी. के. सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

चालू वित्त वर्ष में गेल ने जुलाई, 2021 तक जीईएम पोर्टल के माध्‍यम से 526 करोड़ रुपये का प्रापण किया है।

पिछला अपडेट: अगस्त 10, 2021

Also in this Section