06-08-2019
गेल लगातार तीसरी बार ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स “एफटीएसई4गुड इंडेक्स” में शामिल
नई दिल्ली, अगस्त 6, 2019: देश की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड को लगातार तीसरे वर्ष प्रतिष्ठित एफटीएसई4गुड इंडेक्स के सूचकांक के घटक के रूप में चयनित किया गया है ।
गेल का एफटीएसई4गुड में चयन तेल और गैस क्षेत्र में पर्यावरणीय, सामाजिक और नियंत्रण (ईएसजी) के निष्पादन में इसके नेतृत्व को दर्शाता है । एफटीएसई4गुड सूचकांक श्रृंखला दुनिया भर में प्रबल ईएसजी प्रथाओं का प्रदर्शन करने वाली कंपनियों के निष्पादन को मापने के लिए डिज़ाइन की गई है । ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स को ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर एफटीएसई रसेल ने बनाया है, जो लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है ।
ग्लोबल ईएसजी इंडेक्स में शामिल होने पर डॉ. आशुतोष कर्नाटक, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा निदेशक (परियोजना), गेल (इंडिया) लिमिटेड ने कहा “गेल सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है । गेल कंपनी के प्रत्येक संयंत्र और कार्यों में सततता पहलों का कार्यान्वयन कर रहा है ।”