प्रेस विज्ञप्ति

09-08-2019

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही में गेल का कर पश्‍चात लाभ 15% की बढ़ोतरी के साथ 1,288 करोड़ रुपए हुआ

कर पूर्व लाभ 14% की बढ़ोतरी के साथ 1,981 करोड़ रुपए हुआ ; सकल मार्जिन 8% की बढ़ोतरी के साथ 2,410 करोड़ रुपए रहा

नई दिल्ली, अगस्त 9, 2019: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही में कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 15% की बढ़ोतरी दर्ज की है । यह वृद्धि प्राकृतिक गैस विपणन, गैस संचरण खंड तथा लिक्‍विड हाइड्रोकार्बन (एलएचसी) में बेहतर वित्‍तीय निष्पादन का परिणाम है । वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही की 1,122 करोड़ रुपए की तुलना में दिनांक 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कर पश्चात लाभ 1,288 करोड़ रुपए हुआ ।

वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की समान तिमाही के 1,259 करोड़ रुपए की तुलना में 2% की बढ़ोतरी के साथ वित्त वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही में गेल का कर पश्‍चात लाभ 1,288 करोड़ रुपए हुआ ।

गवित्त वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही में 6% की बढ़ोतरी के साथ सकल बिक्री 18,276 करोड़ रुपए रही ज‍बकि वित्त वर्ष 2018-19 की प्रथम तिमाही में यह 17,262 करोड़ रुपए थी । सकल मार्जिक (ईबीआईटीडीए) वित्त वर्ष 2018-19 की प्रथम तिमाही में 2,363 करोड़ रुपए था जो वित्त वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही में 2% की वृद्धि के साथ 2,410 करोड़ रुपए हुआ । वित्त वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही में 2% की बढ़ोतरी के साथ कर पूर्व लाभ 1,981 करोड़ रुपए हुआ जबकि वित्त वर्ष 2018-19 की प्रथम तिमाही में यह 1,940 करोड़ रुपए था ।

Last Updated: अगस्त 09, 2019

Also in this Section