प्रेस विज्ञप्ति

13.08.2020

गेल ने वित्त वर्ष 21 के प्रथम तिमाही में 12,060 करोड़ रुपए का टर्नओवर तथा 256 करोड़ रुपए का कर पश्‍चात लाभ दर्ज किया

नई दिल्ली, 13 अगस्त 2020 : : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 21 के प्रथम तिमाही में टर्नओवर 12,060 करोड़ रुपए, कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 356 करोड़ रुपए तथा कर पश्चात लाभ (पीएटी) 256 करोड़ रुपए दर्ज की है जबकि वित्त वर्ष 20 के प्रथम तिमाही में यह क्रमश: 18,276 करोड़ रुपए, 1,981 करोड़ रुपए तथा 1,288 करोड़ रुपए था ।
वित्तीय निष्‍पादन में हुई तीव्र गिरावट का मुख्य कारण तिमाही के आरंभ में लागू देशव्यापी लाकडाउन के कारण वास्‍तविक निष्‍पादन पर व्‍यापक प्रभाव पड़ा, जिसके परिणामस्‍वरूप पेट्रोकेमिकल, तरल हाइड्रोकार्बन तथा प्राकृतिक गैस की कीमतों में कमी हुई ।
तिमाही के दौरान प्राकृतिक गैस संचरण एवं विपणन की मात्रा क्रमश: 90.22 एमएमएससीएमडी एवं 81.16 एमएमएससीएमडी रही, जबकि वित्त वर्ष 20 के प्रथम तिमाही में यह क्रमश: 105.41 एमएमएससीएमडी तथा 96.55 एमएमएससीएमडी थी । तिमाही के दौरान पेट्रोकेमिकल की बिक्री तथा तरल हाइड्रोकार्बन की बिक्री क्रमश: 183 टीएमटी एवं 265 टीएमटी रही, जबकि वित्त वर्ष 20 के प्रथम तिमाही में यह क्रमश: 136 टीएमटी एवं 296 टीएमटी थी ।
तिमाही के दौरान समेकित ग्रुप टर्नओवर 12,152 करोड़ रुपए रहा जबकि वित्त वर्ष 20 के प्रथम तिमाही में यह 18,445 करोड़ रुपए था । वित्त वर्ष 20 के प्रथम तिमाही में 1,502 करोड़ रुपए की तुलना में इस तिमाही में ग्रुप पीएटी 654 करोड़ रुपए है ।
श्री मनोज जैन, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, गेल ने कहा कि लॉकडाउन में प्रदान की जा रही क्रमिक छूट और आर्थिक गतिविधियों में हो रही वृद्धि के द्वारा कम्पनी ने सभी क्षेत्रों में के वास्‍तविक निष्‍पादन में उल्लेखनीय वृद्धि की है तथा वर्तमान समय में लॉकडाउन से पूर्व की भांति प्रचालित हो रही है । उन्‍होंने यह भी कहा कि हालांकि लॉकडाउन के कारण प्रथम तिमाही के दौरान कैपेक्स प्रभावित हुआ, परंतु गेल को शेष तिमाही के दौरान कैपेक्स में अत्यधिक सुधार की उम्मीद है।

Also in this Section