प्रेस विज्ञप्ति

20.05.2019

PressRelease-200519

गेल ने चक्रवात प्रभावित ओडिशा में राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये का
योगदान दिया

भुबनेश्वर, मई 20, 2019 : ओडिशा में चक्रवात फनी के कारण हुई तबाही के मद्देनजर गेल (इंडिया) लिमिटेड ने आज ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओएसडीएमए) को राज्य में राहत और पुनर्वास कार्यों के समर्थन के रूप में 5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है ।

श्री के वी जी श्रीनिवास, महाप्रबंधक (निर्माण) के नेतृत्व में गेल की टीम ने रु.5 करोड़ का चेक ओएसडीएमए प्रमुख एवं विशेष राहत आयुक्त, ओडिशा, श्री बिष्णुपदा सेठी को सौंपा ।

गेल, एक केंद्रीय पीएसयू, की ओडिशा में विस्तारशील उपस्थिति है, जहाँ यह जगदीशपुर-हल्दिया एवं बोकारो-धामरा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का निर्माण कर रहा है । यह भुबनेश्वर और कटक में शहर गैस वितरण नेटवर्क का प्रचालन भी करता है । चक्रवात के पश्चात, गेल ने शहरों में जेनरेटर सेट्स की सहायता से सीएनजी आपूर्ति को कुछ ही दिनों में पुन: बहाल कर दिया ।

Last Updated: May 31, 2019

Also in this Section