प्रेस विज्ञप्ति

23.08.2019

PressRelease

गेल को शीर्ष गैस ट्रांसमिशन कंपनी का दर्जा

नई दिल्ली, 20 नवंबर, 2019: गेल (इंडिया) लिमिटेड को गैस-ट्रांसमिशन के क्षेत्र की शीर्ष भारतीय कंपनी के रूप में ‘दून एंड ब्रेडस्ट्रीट इंफ्रा अवार्ड्स 2019’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कंपनी के निदेशक (वित्त) श्री ए. के. तिवारी तथा कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम) श्री एस. वी. प्रसाद को माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

ज्ञातव्‍य है कि गेल को यह पुरस्कार दूसरी बार प्रदान किया गया है ।

‘दून एंड ब्रेडस्ट्रीट कारपोरेट इंफ्रा अवार्ड्स 2019’ देश की समृद्धि में सहायक विभिन्न क्षेत्रों की आधारभूत संरचना सम्पन्न प्रमुख भारतीय कंपनियों की पहचान तथा उन्हे सम्मानित करता करता है। यह अवार्ड आधारभूत संरचना सम्पन्न प्रमुख भारतीय कंपनियों और विशिष्ट परियोजनाओं को विभिन्न श्रेणियों में सुविधा प्रदान करता है। यह भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठित सहयोगियों को एकत्रित करता है।

फोटोः माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह (बाएं से दूसरे) शीर्ष भारतीय गैस ट्रांसमिशन कंपनी पुरस्कार गेल के निदेशक (वित्त) श्री ए के तिवारी (दायें से दूसरे) और कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम) श्री एस वी प्रसाद (दाएं) को प्रदान करते हुए।

Also in this Section