प्रेस विज्ञप्ति

24.09.2020

गेल ने अपस्ट्रीम व्यवधानों के बावजूद सीएनजी और डी-पीएनजी आपूर्ति बनायी रखी

नई दिल्ली, 24 सितंबर, 2020 : ओएनजीसी गैस प्रोसेसिंग प्लांट, हजीरा में गुरुवार की सुबह आग लगने के कारण गेल के उत्तर-पश्चिमी पाइपलाइन नेटवर्क (एचवीजे सिस्टम) में लगभग 30 एमएमसीएसडी प्राकृतिक गैस की आपूर्ति अपस्ट्रीम प्रमुख द्वारा, किसी भी अन्य क्षति को रोकने के लिए, तत्काल रोक दी गई है।

ओएनजीसी हजीरा की घटना से उत्पन्न अप्रत्याशित घटना में डाउनस्ट्रीम ग्राहकों के लिए मौजूदा आवंटन के मुकाबले 40% तक की आपूर्ति में कटौती की गई है। हालांकि, घरेलू रसोई (डी-पीएनजी) और सार्वजनिक परिवहन (सीएनजी) की आवश्यकताओं के लिए सीजीडी ग्राहकों को निर्बाध आपूर्ति जारी रखी गई है।

गेल उत्तर-पश्चिमी पाइपलाइन ग्रिड लगभग 80 एमएमएससीएमडी उपलब्ध कराता है और हजीरा में ओएनजीसी सुविधाओं में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण नेटवर्क को कोई नुकसान नहीं हुआ है ।

गेल पाइपलाइन नेटवर्क के सुरक्षित संचालन के लिए प्रतिबद्ध है और वैकल्पिक प्रणालियों के माध्यम से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की तेजी से बहाली के लिए साइट पर ओएनजीसी टीम के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए हुए है।

Also in this Section